ETV Bharat / state

लेखपाल पर हमला करने वाले ग्राम प्रधान पर एक्शन, कोर्ट ने दिए कुर्की के आदेश, पुलिस ने शुरू की कार्रवाई - Attachment of Gram Pradhan House - ATTACHMENT OF GRAM PRADHAN HOUSE

Attachment of Gram Pradhan House हरिद्वार के लक्सर में ग्राम प्रधान पर हमला करने वाले ग्राम प्रधान के खिलाफ कोर्ट ने कुर्की के आदेश दे हैं. कोर्ट ने ग्राम प्रधान की गिरफ्तारी के लिए वारंट भी जारी है. लेकिन ग्राम प्रधान गिरफ्तारी से बचने के लिए लगातार फरार चल रहा है.

Attachment of Gram Pradhan House
लेखपाल पर हमला करने वाले ग्राम प्रधान पर एक्शन (PHOTO- ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Jul 17, 2024, 5:50 PM IST

लक्सर: हरिद्वार के लक्सर में ग्राम प्रधान द्वारा लेखपाल के साथ की गई मारपीट के मामले में फरार चल रहे प्रतापपुर ग्राम प्रधान और उसके साथियों के खिलाफ न्यायालय ने पुलिस को कुर्की करने के आदेश जारी कर दिए हैं. जिस पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने बुधवार को आरोपी प्रधान और उसके साथियों के घर पर ढोल बजाकर धारा 82 का नोटिस चस्पा किया है.

घटना के मुताबिक, लक्सर तहसील क्षेत्र के प्रतापपुर गांव निवासी ग्रामीण अनूप सैनी ने ग्राम प्रधान पर अवैध खनन किए जाने का आरोप लगाते हुए सीएम हेल्पलाइन पर शिकायत की थी. एसडीएम के आदेश पर 11 जून को हलका लेखपाल अंजू कुमार गांव में मामले की जांच करने गए थे. आरोप है कि मामले को लेकर जब उन्होंने ग्राम प्रधान रोनिक कुमार से पूछताछ की तो ग्राम प्रधान आक्रोशित हो गया और अपने भाई रवि व अन्य लोगों के साथ मिलकर लेखपाल पर हमला कर दिया.

हमलावरों ने लेखपाल के साथ गाली गलौज करते हुए जमकर मारपीट की और सरकारी दस्तावेज छीनकर फाड़ दिए. लेखपाल अंजू कुमार के अनुसार ग्राम प्रधान ने उनका मोबाइल और सोने की चेन भी छीन ली.

मामले में लेखपाल की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी ग्राम प्रधान रोनिक कुमार उसके भाई रवि और राजकुमार के खिलाफ प्रभावी धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया था. लेकिन चार सप्ताह से ज्यादा समय बीत जाने के बाद भी ग्राम प्रधान की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है. जिस पर लेखपाल संघ और सहयोगी संगठनों में भारी आक्रोश है. आरोपी ग्राम प्रधान की गिरफ्तारी की मांग को लेकर लेखपाल संघ समेत तहसील से जुड़े कई कर्मचारियों का धरना लक्सर तहसील में जारी है.

वहीं मामले में फरार चल रहे आरोपियों के खिलाफ न्यायालय ने पुलिस को हरिद्वार पुलिस को कुर्की के आदेश जारी किए हैं. पुलिस ने न्यायालय के आदेशों का पालन करते हुए धारा 82 के अंतर्गत ग्राम प्रधान रोनिक कुमार, उसके भाई रवि कुमार और राजकुमार और घर पर ढोल बजाकर धारा 82 का नोटिस चस्पा कर दिया है.

कोतवाल राजीव रौथान ने बताया कि आरोपी ग्राम प्रधान को उच्च न्यायालय से भी कोई रिलीफ नहीं मिल पाई है. न्यायालय द्वारा उसके गिरफ्तारी वारंट पहले ही जारी किए गए थे. लेकिन आरोपी गिरफ्तारी से बचने के लिए लगातार फरार चल रहे हैं.

ये भी पढ़ेंः लेखपाल पर हमले के खिलाफ संघ का धरना जारी, आरोपी प्रधान की गिरफ्तारी की मांग

लक्सर: हरिद्वार के लक्सर में ग्राम प्रधान द्वारा लेखपाल के साथ की गई मारपीट के मामले में फरार चल रहे प्रतापपुर ग्राम प्रधान और उसके साथियों के खिलाफ न्यायालय ने पुलिस को कुर्की करने के आदेश जारी कर दिए हैं. जिस पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने बुधवार को आरोपी प्रधान और उसके साथियों के घर पर ढोल बजाकर धारा 82 का नोटिस चस्पा किया है.

घटना के मुताबिक, लक्सर तहसील क्षेत्र के प्रतापपुर गांव निवासी ग्रामीण अनूप सैनी ने ग्राम प्रधान पर अवैध खनन किए जाने का आरोप लगाते हुए सीएम हेल्पलाइन पर शिकायत की थी. एसडीएम के आदेश पर 11 जून को हलका लेखपाल अंजू कुमार गांव में मामले की जांच करने गए थे. आरोप है कि मामले को लेकर जब उन्होंने ग्राम प्रधान रोनिक कुमार से पूछताछ की तो ग्राम प्रधान आक्रोशित हो गया और अपने भाई रवि व अन्य लोगों के साथ मिलकर लेखपाल पर हमला कर दिया.

हमलावरों ने लेखपाल के साथ गाली गलौज करते हुए जमकर मारपीट की और सरकारी दस्तावेज छीनकर फाड़ दिए. लेखपाल अंजू कुमार के अनुसार ग्राम प्रधान ने उनका मोबाइल और सोने की चेन भी छीन ली.

मामले में लेखपाल की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी ग्राम प्रधान रोनिक कुमार उसके भाई रवि और राजकुमार के खिलाफ प्रभावी धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया था. लेकिन चार सप्ताह से ज्यादा समय बीत जाने के बाद भी ग्राम प्रधान की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है. जिस पर लेखपाल संघ और सहयोगी संगठनों में भारी आक्रोश है. आरोपी ग्राम प्रधान की गिरफ्तारी की मांग को लेकर लेखपाल संघ समेत तहसील से जुड़े कई कर्मचारियों का धरना लक्सर तहसील में जारी है.

वहीं मामले में फरार चल रहे आरोपियों के खिलाफ न्यायालय ने पुलिस को हरिद्वार पुलिस को कुर्की के आदेश जारी किए हैं. पुलिस ने न्यायालय के आदेशों का पालन करते हुए धारा 82 के अंतर्गत ग्राम प्रधान रोनिक कुमार, उसके भाई रवि कुमार और राजकुमार और घर पर ढोल बजाकर धारा 82 का नोटिस चस्पा कर दिया है.

कोतवाल राजीव रौथान ने बताया कि आरोपी ग्राम प्रधान को उच्च न्यायालय से भी कोई रिलीफ नहीं मिल पाई है. न्यायालय द्वारा उसके गिरफ्तारी वारंट पहले ही जारी किए गए थे. लेकिन आरोपी गिरफ्तारी से बचने के लिए लगातार फरार चल रहे हैं.

ये भी पढ़ेंः लेखपाल पर हमले के खिलाफ संघ का धरना जारी, आरोपी प्रधान की गिरफ्तारी की मांग

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.