बलरामपुर रामानुजगंज : रामानुजगंज के बस स्टैंड के रिहायशी और भीड़भाड़ वाले व्यस्त क्षेत्र में अट्ठारह पहिया ट्रक घुस जाने से अफरा तफरी का माहौल बन गया. पुलिस ने जब ट्रक रुकवाकर चालक की जांच की तो पाया कि वो नशे में हैं. मेडिकल परीक्षण कराने पर शराब के नशे में धुत्त होने की पुष्टि हुई. रामानुजगंज पुलिस ने मोटर व्हीकल एक्ट की धाराओं में कार्रवाई करते हुए शराबी ट्रक ड्राइवर को न्यायालय में पेश किया. जहां न्यायालय ने आर्थिक दंड लगाते हुए 33500 रूपए का जुर्माना लगाया है.
नशे की हालत में चला रहा था वाहन : पुलिस ने चालक और वाहन को थाना लाने के बाद ड्राइवर का मेडिकल चेकअप कराया. डॉक्टरों ने जांच में शराब पीने की पुष्टि की. जिसके बाद मोटर व्हीकल एक्ट की धाराओं में मामला दर्ज कर ड्राइवर को न्यायालय में पेश किया गया.
'' एक अठारह पहिया वाहन को लेकर चालक झारखंड से छत्तीसगढ़ की ओर आ रहा था वो नशे में था. पुलिस ने हिरासत में लेकर पूछताछ करने के बाद न्यायालय में पेश किया गया. न्यायालय ने 33500 रूपए का आर्थिक जुर्माना लगाकर दंडित किया है. यह कार्रवाई मोटर व्हीकल एक्ट की धाराओं में हुई है.'' रमाकांत तिवारी, थाना प्रभारी रामानुजगंज
पुलिस की अपील : रामानुजगंज पुलिस ने समस्त वाहन चालकों से शराब सेवन कर वाहन न चलाने और ऐसे चालक जो शराब पीने के आदि हो उन्हें वाहन ना देने की अपील वाहन चालकों से की है.
आंगनबाड़ी वर्कर्स वर्क लोड से परेशान, अफसरों से कहा 'बाबू मुश्किल करो आसान'
आंगनबाड़ी वर्कर्स का छलका दर्द, ''काम ज्यादा और वेतन आधा''