सिरमौर: जिला मुख्यालय नाहन में अलग-अलग तरह के नशीले पदार्थों की खेप और 24.40 लाख रुपये की भारतीय करेंसी के साथ दबोचे गए एक ही परिवार के तीन सदस्यों की गिरफ्तारी न केवल प्रदेश बल्कि जिले में चर्चा का विषय बनी हुई है. पकड़े गए तीनों आरोपी रिश्ते में दादा-पोता और बेटा हैं.
पुलिस जांच में सामने आया है कि तीनों में से एक आरोपी सागर शहर के बीचों-बीच पक्का तालाब के किनारे अपना जिम चलाता है. सागर व उसका आरोपी बेटा संग्राम दोनों भी जिम करते हैं और दोनों की अच्छी खासी बॉडी है.
एक तरफ ये लोग जिम खोलकर लोगों को स्वस्थ रहने का संदेश दे रहे थे. वहीं, दूसरी तरफ अपने घर से मौत का सामान यानी नशा तस्करी का काम भी करते थे. पुलिस जांच में यह भी सामने आया है कि अप्रैल माह के अंतिम सप्ताह में वाल्मीकि नगर से दबोचे गए एक अन्य नशा तस्कर सम्राट भी सागर की रिश्तेदारी में है. हालांकि सम्राट को जमानत मिल चुकी है.
यह पूरा मामला शहर में काफी चर्चा का विषय बना हुआ है. पुलिस भी इस मामले की गहनता से जांच कर रही है. पुलिस ने मंगलवार को तीनों आरोपियों को कोर्ट में पेश किया जहां से उन्हें पुलिस रिमांड पर भेज दिया गया है.
माना जा रहा है कि पुलिस रिमांड के दौरान आरोपी नशा तस्करों से कई बड़े राज खुल सकते हैं. फिलहाल आरोपियों की चल-अचल संपत्ति की भी जांच की जा रही है. उम्मीद है कि आने वाले दिनों में इस मामले में अन्य गिरफ्तारियां भी हो सकती हैं.
बता दें कि रविवार देर रात सिरमौर पुलिस की डिटेक्शन सेल की टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर वाल्मीकि नगर नाहन में प्रेम चंद के रिहायशी मकान पर दबिश दी थी. यहां से पुलिस ने एक ही परिवार की तीन पीढ़ियों दादा-बेटे और पोते को एक साथ गिरफ्तार किया था. आरोपियों के कब्जे से बड़ी मात्रा में 336 स्पासमैक्स ट्रामाडोल कैप्सूल्स, 159.80 ग्राम चरस, 38.10 ग्राम अफीम, 23.34 ग्राम हेरोइन (चिट्टा) सहित बड़ी मात्रा में भारतीय करंसी 24.40 लाख रुपये कैश बरामद किया गया जिन्हें पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया था.
एएसपी सिरमौर योगेश रोल्टा ने बताया "तीनों आरोपियों को 7 दिन का पुलिस रिमांड मिला है. रिमांड के दौरान पुलिस मामले को लेकर आरोपियों से कड़ी पूछताछ करेगी ताकि नशे की इस चेन को तोड़ा जा सके. फिलहाल पुलिस हर पहलू से मामले की जांच कर रही है."
ये भी पढ़ें: नशा कारोबार में लिप्त था पूरा परिवार, आरोपी दादा, पिता और पोता गिरफ्तार, नशे की खेप और ₹24.40 लाख कैश बरामद
ये भी पढ़ें: दादा-पोता और बेटे ने एक साथ नशे का कारोबार कर बनाई भारी संपत्ति, चिट्टे से लेकर हर तरह के ड्रग्स हुए बरामद