ETV Bharat / state

मोतिहारी में बुजुर्ग दंपती की हत्या, पहले पति को मारा चाकू, बचाने गई पत्नी को भी नहीं छोड़ा - Double Murder In Motihari - DOUBLE MURDER IN MOTIHARI

LAND DISPUTE IN MOTIHARI: बिहार के मोतिहारी में दोहरे हत्याकांड को अंजाम दिया गया है. जमीन विवाद में पट्टीदार ने पति-पत्नी की चाकू गोदकर हत्या कर दी. घटना के बाद से इलाके में सनसनी फैल गयी है. हालांकि सूचना पर पहुंची पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. पढ़ें पूरी खबर.

Etv Bharat
Etv Bharat (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Jul 17, 2024, 8:30 AM IST

मोतिहारीः बिहार के मोतिहारी में दंपती की हत्या का मामला सामने आया है. घटना जिले के मेहसी थाना क्षेत्र की है. एक बुजुर्ग दंपती की हत्या से इलाके में सनसनी फैल गई. हालांकि पुलिस ने दोहरे हत्याकांड के आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस के मुताबिक आरोपी ने चाकू गोदकर बुजुर्ग की हत्या की है.

मिठनपुरा गांव की घटनाः घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और मृत दंपती के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. घटना मेहसी थाना क्षेत्र के मिठनपुरा गांव की है. मृतक की पहचान मिठनपुरा गांव निवासी बतहु साह और उसकी पत्नी मानती देवी के रूप में हुई है.

जमीन और घरेलू विवाद में हत्याः मिली जानकारी के अनुसार बतहु साह का अपने पट्टीदार पवन साह के साथ जमीनी और घरेलू विवाद था. इसको लेकर पवन साह गाली गलौज कर रहा था. जिसे मना करने आक्रोशित हो गया और झगड़ा करने लगा. बात इतनी बढ़ गयी कि पवन ने बतहु साह को चाकू से गोद दिया. बचाने आई बतहु साह की पत्नी मानती देवी को भी पवन साह ने चाकू गोदकर हत्या कर दी.

आरोपी गिरफ्तारः चाकू लगने से दोनों पति-पत्नी की मौत घटनास्थल पर हो गई. घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी पवन साह को गिरफ्तार कर लिया. चकिया डीएसपी सत्येंद्र कुमार सिंह ने बताया कि आरोपी ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है. आगे की कार्रवाई की जा रही है.

"मेहसी थाना के मिठनपुरा गांव में दंपती की चाकू मारकर हत्या करने की जानकारी मिली थी. पुलिस टीम मौके पर पहुंची और हत्यारोपी को गिरफ्तार कर लिया. आरोपी ने इस दोहरे हत्याकांड में अपनी संलिप्तता स्वीकार कर ली है. आगे की कार्रवाई की जा रही है." -सत्येंद्र कुमार सिंह, डीएसपी चकिया

यह भी पढ़ेंः मोतिहारी में घर से मिला मानव कंकाल : दो माह से बंद घर और चार माह से लापता बेटे की गुत्थी सुलझाने में जुटी पुलिस - Human skeleton found in Motihari

मोतिहारीः बिहार के मोतिहारी में दंपती की हत्या का मामला सामने आया है. घटना जिले के मेहसी थाना क्षेत्र की है. एक बुजुर्ग दंपती की हत्या से इलाके में सनसनी फैल गई. हालांकि पुलिस ने दोहरे हत्याकांड के आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस के मुताबिक आरोपी ने चाकू गोदकर बुजुर्ग की हत्या की है.

मिठनपुरा गांव की घटनाः घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और मृत दंपती के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. घटना मेहसी थाना क्षेत्र के मिठनपुरा गांव की है. मृतक की पहचान मिठनपुरा गांव निवासी बतहु साह और उसकी पत्नी मानती देवी के रूप में हुई है.

जमीन और घरेलू विवाद में हत्याः मिली जानकारी के अनुसार बतहु साह का अपने पट्टीदार पवन साह के साथ जमीनी और घरेलू विवाद था. इसको लेकर पवन साह गाली गलौज कर रहा था. जिसे मना करने आक्रोशित हो गया और झगड़ा करने लगा. बात इतनी बढ़ गयी कि पवन ने बतहु साह को चाकू से गोद दिया. बचाने आई बतहु साह की पत्नी मानती देवी को भी पवन साह ने चाकू गोदकर हत्या कर दी.

आरोपी गिरफ्तारः चाकू लगने से दोनों पति-पत्नी की मौत घटनास्थल पर हो गई. घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी पवन साह को गिरफ्तार कर लिया. चकिया डीएसपी सत्येंद्र कुमार सिंह ने बताया कि आरोपी ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है. आगे की कार्रवाई की जा रही है.

"मेहसी थाना के मिठनपुरा गांव में दंपती की चाकू मारकर हत्या करने की जानकारी मिली थी. पुलिस टीम मौके पर पहुंची और हत्यारोपी को गिरफ्तार कर लिया. आरोपी ने इस दोहरे हत्याकांड में अपनी संलिप्तता स्वीकार कर ली है. आगे की कार्रवाई की जा रही है." -सत्येंद्र कुमार सिंह, डीएसपी चकिया

यह भी पढ़ेंः मोतिहारी में घर से मिला मानव कंकाल : दो माह से बंद घर और चार माह से लापता बेटे की गुत्थी सुलझाने में जुटी पुलिस - Human skeleton found in Motihari

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.