ETV Bharat / state

आटा साटा कुप्रथा से बचने के लिए युवती ने प्रेमी संग भागकर की शादी, मुख्यमंत्री से लगाई सुरक्षा की गुहार, कहा- पुलिस धमका रही - Ata Sata marriage

author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Jul 8, 2024, 7:46 PM IST

Marriage against Ata Sata marriage, कुचामन सिटी में एक युवती ने आटा साटा विवाह में जबरन बंधने के बजाय अपने प्रेमी के साथ भागकर शादी कर ली. उनका आरोप है कि इसके बाद से पुलिस भी उन्हें धमका रहे हैं. दंपती ने मुख्यमंत्री से सुरक्षा की गुहार लगाई है.

दंपती ने लगाई सुरक्षा की गुहार
दंपती ने लगाई सुरक्षा की गुहार (ETV Bharat Kuchaman City)

कुचामनसिटी. कुचामन थाना क्षेत्र की एक युवती पुरानी परम्परा आटा साटा विवाह की कुप्रथा के विरोध में अपने प्रेमी के साथ भाग गई. प्रेम विवाह के बाद युवती ने वीडियो जारी कर अपने पति और अपनी सुरक्षा के लिए मुख्यमंत्री और पुलिस से सुरक्षा की गुहार लगाई है. कुचामन थाना अधिकारी सुरेश चौधरी ने बताया कि लड़की के पिता की ओर से 23 जून को गुमशुदगी की एक रिपोर्ट दी गई थी. इस पर मामला दर्ज कर जांच की जा रही है. पता चला है कि लड़की किसी लड़के के साथ कोर्ट में शादी कर चुकी है. उसने कोर्ट से सुरक्षा की मांग की है.

क्षेत्र की युवती मनीषा कुमावत अपने बचपन के दोस्त पवन सिहोटा से शादी करना चाहती थी, लेकिन लड़की के परिवार वाले आटा साटा में उसकी शादी करना चाहते थे. पवन के परिजनों ने सामाजिक रीति रिवाज से लड़की के परिवार वालों से शादी की चर्चा कर उसका हाथ मांगा था. उस समय लड़की वाले तैयार भी हो गए, लेकिन बाद में सहमति नहीं बनी.

पढ़ें. आटा-साटा से तंग विवाहिता ने की खुदकुशी, सुसाइड नोट में लिखा 'बंद करें ये कुप्रथा'

पुलिस पर भी लगाया आरोप : जब लड़की के परिजन आटा साटा में उसका विवाह करना चाह रहे थे, तब युवती मनीषा ने अपने प्रेमी पवन सिहोटा के साथ घर से भागकर शादी कर ली. शादी के बाद युवती मनीषा ने एक वीडियो जारी कर बताया कि पुलिस पवन के परिजनों को धमका रही है. ऐसे में उनकी जान को खतरा है. इसके लिए उसने मुख्यमंत्री से भी गुहार लगाकर सुरक्षा की मांग की है.

पहले एक लड़की कर चुकी आत्महत्या : क्षेत्र के ग्राम हेमपुरा में पिछले दिनों एक युवती ने आत्महत्या की थी और सुसाइड नोट में लिखा था कि ऐसी प्रथाएं जहां लड़कियों को जिंदा मौत मिलती है, ऐसी प्रथाएं रुकनी चाहिए. नोट में लिखा कि सामाजिक कुप्रथा आटा-साटा ने लाखों लड़कियों की जिंदगी बर्बाद कर दी है. इन प्रथाओं की वजह से लड़कियों को समाज में जिंदा मौत मिलती है. मेरी भी मौत का कारण समाज ही है.

कुचामनसिटी. कुचामन थाना क्षेत्र की एक युवती पुरानी परम्परा आटा साटा विवाह की कुप्रथा के विरोध में अपने प्रेमी के साथ भाग गई. प्रेम विवाह के बाद युवती ने वीडियो जारी कर अपने पति और अपनी सुरक्षा के लिए मुख्यमंत्री और पुलिस से सुरक्षा की गुहार लगाई है. कुचामन थाना अधिकारी सुरेश चौधरी ने बताया कि लड़की के पिता की ओर से 23 जून को गुमशुदगी की एक रिपोर्ट दी गई थी. इस पर मामला दर्ज कर जांच की जा रही है. पता चला है कि लड़की किसी लड़के के साथ कोर्ट में शादी कर चुकी है. उसने कोर्ट से सुरक्षा की मांग की है.

क्षेत्र की युवती मनीषा कुमावत अपने बचपन के दोस्त पवन सिहोटा से शादी करना चाहती थी, लेकिन लड़की के परिवार वाले आटा साटा में उसकी शादी करना चाहते थे. पवन के परिजनों ने सामाजिक रीति रिवाज से लड़की के परिवार वालों से शादी की चर्चा कर उसका हाथ मांगा था. उस समय लड़की वाले तैयार भी हो गए, लेकिन बाद में सहमति नहीं बनी.

पढ़ें. आटा-साटा से तंग विवाहिता ने की खुदकुशी, सुसाइड नोट में लिखा 'बंद करें ये कुप्रथा'

पुलिस पर भी लगाया आरोप : जब लड़की के परिजन आटा साटा में उसका विवाह करना चाह रहे थे, तब युवती मनीषा ने अपने प्रेमी पवन सिहोटा के साथ घर से भागकर शादी कर ली. शादी के बाद युवती मनीषा ने एक वीडियो जारी कर बताया कि पुलिस पवन के परिजनों को धमका रही है. ऐसे में उनकी जान को खतरा है. इसके लिए उसने मुख्यमंत्री से भी गुहार लगाकर सुरक्षा की मांग की है.

पहले एक लड़की कर चुकी आत्महत्या : क्षेत्र के ग्राम हेमपुरा में पिछले दिनों एक युवती ने आत्महत्या की थी और सुसाइड नोट में लिखा था कि ऐसी प्रथाएं जहां लड़कियों को जिंदा मौत मिलती है, ऐसी प्रथाएं रुकनी चाहिए. नोट में लिखा कि सामाजिक कुप्रथा आटा-साटा ने लाखों लड़कियों की जिंदगी बर्बाद कर दी है. इन प्रथाओं की वजह से लड़कियों को समाज में जिंदा मौत मिलती है. मेरी भी मौत का कारण समाज ही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.