सिरोही. जिले के आबूरोड सदर थाना क्षेत्र के आमथला में कुंडेश्वर रोड पर रविवार को एक निर्माणधीन मकान पर मजदूरी का कार्य कर रहे दंपती बिजली के तार की चपेट में आ गए. घटना में दोनों की मौत हो गई. हादसे कि जानकारी मिलने पर आनन फानन में मकान मालिक बलवंत सिंह मौके पर पंहुचा और उसने हादसे की सूचना सदर थाना पुलिस को दी. मौके पर सदर थाना अधिकारी राजीव भादू सहित पुलिस टीम मौके पर पहुंची और दोनों के शवों को मोर्चरी में रखवाया.
बिजली के तार से टच हुई सीढ़ी : सदर थाने के एएसआई अनूप सिंह ने बताया कि आमथला में कुंडेश्वर रोड एक मकान में कार्य चल रहा था, जिसमें पति और पत्नी मजदूरी का कार्य कर रहे थे. दोपहर में दीवार की चुनाई के लिए स्पोर्ट लगाकर उसपर लोहे की सीढ़ीनुमा एंगल रख रहे थे. वहीं, मकान के पास से ही विधुत लाइन भी गुजर रही थी. लोहे की बनी सीढ़ी को रखते समय वह बिजली की लाइन से टच हो गई. इस दौरान मजदूर दंपती को जोरदार झटका लगा और दोनों की मौके पर ही मौत हो गई.
पढ़ें. ट्रांसफार्मर में फॉल्ट से घरों में दौड़ा करंट, महिला झुलसी, बिजली के कई उपकरण जले
घटना कि सूचना मिलने पर सदर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों के शवों को मोर्चरी में रखवाया है. मृतक अम्बाजी के पास के बताए जा रहे हैं. परिजनों को भी घटना की सूचना दे दी गई है. मृतक युवक का नाम भोमाराम गरासिया बताया जा रहा है. मृतकों के शवों का सोमवार को पोस्टमार्टम करवाया जाएगा.