ETV Bharat / state

छत्तीसगढ़ में थ्री लेयर सुरक्षा के बीच होगी वोटों की गिनती, सीसीटीवी से रखी जाएगी काउंटिंग सेंटर पर नजर - Balodabazar Counting venue - BALODABAZAR COUNTING VENUE

बलौदाबाजार में मतगणना की तैयारियां लगभग पूरी हो चुकी हैं. काउंटिंग सेंटर पर जाकर खुद कलेक्टर ने तैयारियों का जायजा लिया. 600 कर्मचारी और अधिकारी वोटों की गिनती का काम संभालेंगे.

Balodabazar Counting venue
सीसीटीवी से होगी काउंटिंग सेंटर की निगरानी (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Jun 2, 2024, 5:53 PM IST

Updated : Jun 2, 2024, 6:51 PM IST

बलौदाबाजारा: 4 जून को होने वाली मतगणना से पहले बलौदाबाजार में मतगणना दल से जुड़े कर्मचारियों ने मॉकड्रिल की. मतगणना स्थल पर सुरक्षा और व्यवस्थाओं का जायजा लेने के लिए खुद कलेक्टर और एसपी पहुंचे. जिला प्रशासन के मुताबिक मतगणना सेंटर पर 600 से अधिक कर्मचारियों और अधिकारियों का दल वोटों की गिनती का काम करेगा. गर्मी को देखते हुए इस बार काउंटिंग सेंटर पर कुछ इंतजाम भी किए गए हैं.

सीसीटीवी से होगी काउंटिंग सेंटर की निगरानी (ETV Bharat)

मतगणना की तैयारियां पूरी: काउंटिंग सेंटर पर बने मीडिया सेंटर को देखने लिए पहुंचे एसपी और कलेक्टर ने कहा कि सीसीटीवी से भी चार जून के दिन निगरानी की जाएगी. सेंटर के बाहर भीड़ और गाड़ियों के काफिल को रोकने के लिए बड़े इंतजाम किए गए हैं. जहां पर वोटों की गिनती होगी वहां पर मोबाइल फोन और स्मार्ट घड़ी रखने पर प्रतिबंध होगा. मतगणना के काम में लगे कर्मचारियों को गर्मी से बचाने के लिए शीतल जल, दही और छांछ की भी व्यवस्था की जाएगी. कलेक्टर ने कहा है कि विधानसभा क्षेत्र बलौदाबाजार, भाटापार के वोटों की गिनती के लिए 14-14 टेबल लगाए गए हैं. कसडोल के वोटों की गिनती के लिए 21 टेबल लगाए गए हैं. विधानसभा क्षेत्र बलौदाबाजार में 22, भाटापारा में 21 और कसडोल में 20 राउंड में वोटों की गिनती पूरी की जाएगी.

राज्य निर्वाचन आयोग ने दिए निर्देश: कलेक्टर ने सहायक रिटर्निगं अधिकारियों को मतगणना टेबल में उपलब्ध सभी प्रपत्रों को पूर्ण करने की जानकारी दी है. कलेक्टर ने सभी से प्रपत्रों को सावधानी पूर्वक भरने के निर्देश भी दिए. रिटर्निंग अधिकारियों ने सहायक मतगणना अधिकारी-कर्मचारियों को भी आवश्यक दिशा निर्देश दिया है। ईव्हीएम लाने ले जाने वाले कर्मचारियों को क्रमवार स्ट्रांग रूम से मतगणना कक्ष तक सावधानी पूर्वक लाने के निर्देश दिए गए हैं.

नवीन मंडी परिसर में होगी वोटों की गिनती: मतगणना स्थल नवीन मंडी परिसर में ही प्रेस एवं मीडिया प्रतिनिधियों के लिए मीडिया सेंटर बनाया गया है. मीडिया सेंटर में जाने के लिए भारत निर्वाचन आयोग के फोटोयुक्त प्राधिकार पत्र एवं संस्था से संबंधित पहचान पत्र रखना अनिवार्य है. पहचान पत्र के बिना मीडिया सेंटर में प्रवेश पर पाबंदी होगी. मीडिया प्रतिनिधियों एवं मतगणना में लगे कर्मचारी अधिकारियों का प्रवेश बलौदाबार से सोनहाडीह की तरफ जाने वाले मार्ग के पहले गेट से होगा. केवल मीडिया प्रतिनिधियों को ही मोबाइल सहित सहायक गैजेट मीडिया सेंटर तक ले जाने की अनुमति रहेगी.

राजनांदगांव में मतगणना का मॉकड्रिल: हाईप्रोफाइल सीट राजनांदगांव के जिला निर्वाचन अधिकारी संजय अग्रवाल ने काउंटिंग सेंटर का दौरा किया. वोटों की गिनती के रिहर्सल को देखा और जरुरी दिशा निर्देश भी कर्मचारियों को दिए. कलेक्टर संजय अग्रवाल ने कहा कि''वोटों की गिनती को लेकर जो भी तैयारियां थी वो सभी पूरी कर ली गई हैं. राजनांदगांव लोकसभा क्षेत्र के आठ विधानसभा में से राजनांदगांव में चार विधानसभाओं की काउंटिंग होगी. कवर्धा जिले में दो विधानसभा, खैरागढ़ जिले में एक विधानसभा और मानपुर मोहला जिले में एक विधानसभा की मतगणना की जाएग.ं लोकसभा के पूरे डाक मत पत्रों की गणना राजनंदगांव में ही की जाएगी. विधानसभाओं से मतगणना के आंकड़े प्राप्त होने पर राजनांदगांव से सिलसिलेवार तरीके से ऐलान किया जाएगा''.

कोरिया में भी गिनती की तैयारी पूरी: कोरिया में वोटों की गिनती की तैयारी पूरी कर ली गई है. मतगणना पर्यवेक्षक गोपीचंद कदम ने इस अवसर पर कहा कि ''आप लोगों ने जो प्रशिक्षण प्राप्त किया है, उसके अनुरूप ही मतगणना कार्य को सम्पन्न कराएं. निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देश पर कार्य को सम्पन्न कराना सभी की जिम्मेदारी है''. गोपीचंद कदम ने इस मौके पर कई जरुरी दिशा निर्देश भी जारी किए. कोरिया में भी वोटों की गिनती थ्री लेयर सुरक्षा के बीच कराई जाएगी.

राजनांदगांव में मतगणना की तैयारियां पूरी, हाई प्रोफाइल सीट पर बघेल मारेंगे बाजी या खिलेगा कमल, एग्जिट पोल ने बढ़ाई चिंता - LOK SABHA ELECTION 2024
नेता प्रतिपक्ष डॉ महंत ने ली काउंटिंग एजेंटों की बैठक, कहा- "गिनती में गलती हुई तो करें पुरजोर विरोध" - Lok Sabha Election Result 2024
दुर्ग लोकसभा सीट पर मतगणना की तैयारियां पूरी, लगाई गई एसी, ड्रेस कोड भी हुआ निर्धारित - Loksabha election result 2024

बलौदाबाजारा: 4 जून को होने वाली मतगणना से पहले बलौदाबाजार में मतगणना दल से जुड़े कर्मचारियों ने मॉकड्रिल की. मतगणना स्थल पर सुरक्षा और व्यवस्थाओं का जायजा लेने के लिए खुद कलेक्टर और एसपी पहुंचे. जिला प्रशासन के मुताबिक मतगणना सेंटर पर 600 से अधिक कर्मचारियों और अधिकारियों का दल वोटों की गिनती का काम करेगा. गर्मी को देखते हुए इस बार काउंटिंग सेंटर पर कुछ इंतजाम भी किए गए हैं.

सीसीटीवी से होगी काउंटिंग सेंटर की निगरानी (ETV Bharat)

मतगणना की तैयारियां पूरी: काउंटिंग सेंटर पर बने मीडिया सेंटर को देखने लिए पहुंचे एसपी और कलेक्टर ने कहा कि सीसीटीवी से भी चार जून के दिन निगरानी की जाएगी. सेंटर के बाहर भीड़ और गाड़ियों के काफिल को रोकने के लिए बड़े इंतजाम किए गए हैं. जहां पर वोटों की गिनती होगी वहां पर मोबाइल फोन और स्मार्ट घड़ी रखने पर प्रतिबंध होगा. मतगणना के काम में लगे कर्मचारियों को गर्मी से बचाने के लिए शीतल जल, दही और छांछ की भी व्यवस्था की जाएगी. कलेक्टर ने कहा है कि विधानसभा क्षेत्र बलौदाबाजार, भाटापार के वोटों की गिनती के लिए 14-14 टेबल लगाए गए हैं. कसडोल के वोटों की गिनती के लिए 21 टेबल लगाए गए हैं. विधानसभा क्षेत्र बलौदाबाजार में 22, भाटापारा में 21 और कसडोल में 20 राउंड में वोटों की गिनती पूरी की जाएगी.

राज्य निर्वाचन आयोग ने दिए निर्देश: कलेक्टर ने सहायक रिटर्निगं अधिकारियों को मतगणना टेबल में उपलब्ध सभी प्रपत्रों को पूर्ण करने की जानकारी दी है. कलेक्टर ने सभी से प्रपत्रों को सावधानी पूर्वक भरने के निर्देश भी दिए. रिटर्निंग अधिकारियों ने सहायक मतगणना अधिकारी-कर्मचारियों को भी आवश्यक दिशा निर्देश दिया है। ईव्हीएम लाने ले जाने वाले कर्मचारियों को क्रमवार स्ट्रांग रूम से मतगणना कक्ष तक सावधानी पूर्वक लाने के निर्देश दिए गए हैं.

नवीन मंडी परिसर में होगी वोटों की गिनती: मतगणना स्थल नवीन मंडी परिसर में ही प्रेस एवं मीडिया प्रतिनिधियों के लिए मीडिया सेंटर बनाया गया है. मीडिया सेंटर में जाने के लिए भारत निर्वाचन आयोग के फोटोयुक्त प्राधिकार पत्र एवं संस्था से संबंधित पहचान पत्र रखना अनिवार्य है. पहचान पत्र के बिना मीडिया सेंटर में प्रवेश पर पाबंदी होगी. मीडिया प्रतिनिधियों एवं मतगणना में लगे कर्मचारी अधिकारियों का प्रवेश बलौदाबार से सोनहाडीह की तरफ जाने वाले मार्ग के पहले गेट से होगा. केवल मीडिया प्रतिनिधियों को ही मोबाइल सहित सहायक गैजेट मीडिया सेंटर तक ले जाने की अनुमति रहेगी.

राजनांदगांव में मतगणना का मॉकड्रिल: हाईप्रोफाइल सीट राजनांदगांव के जिला निर्वाचन अधिकारी संजय अग्रवाल ने काउंटिंग सेंटर का दौरा किया. वोटों की गिनती के रिहर्सल को देखा और जरुरी दिशा निर्देश भी कर्मचारियों को दिए. कलेक्टर संजय अग्रवाल ने कहा कि''वोटों की गिनती को लेकर जो भी तैयारियां थी वो सभी पूरी कर ली गई हैं. राजनांदगांव लोकसभा क्षेत्र के आठ विधानसभा में से राजनांदगांव में चार विधानसभाओं की काउंटिंग होगी. कवर्धा जिले में दो विधानसभा, खैरागढ़ जिले में एक विधानसभा और मानपुर मोहला जिले में एक विधानसभा की मतगणना की जाएग.ं लोकसभा के पूरे डाक मत पत्रों की गणना राजनंदगांव में ही की जाएगी. विधानसभाओं से मतगणना के आंकड़े प्राप्त होने पर राजनांदगांव से सिलसिलेवार तरीके से ऐलान किया जाएगा''.

कोरिया में भी गिनती की तैयारी पूरी: कोरिया में वोटों की गिनती की तैयारी पूरी कर ली गई है. मतगणना पर्यवेक्षक गोपीचंद कदम ने इस अवसर पर कहा कि ''आप लोगों ने जो प्रशिक्षण प्राप्त किया है, उसके अनुरूप ही मतगणना कार्य को सम्पन्न कराएं. निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देश पर कार्य को सम्पन्न कराना सभी की जिम्मेदारी है''. गोपीचंद कदम ने इस मौके पर कई जरुरी दिशा निर्देश भी जारी किए. कोरिया में भी वोटों की गिनती थ्री लेयर सुरक्षा के बीच कराई जाएगी.

राजनांदगांव में मतगणना की तैयारियां पूरी, हाई प्रोफाइल सीट पर बघेल मारेंगे बाजी या खिलेगा कमल, एग्जिट पोल ने बढ़ाई चिंता - LOK SABHA ELECTION 2024
नेता प्रतिपक्ष डॉ महंत ने ली काउंटिंग एजेंटों की बैठक, कहा- "गिनती में गलती हुई तो करें पुरजोर विरोध" - Lok Sabha Election Result 2024
दुर्ग लोकसभा सीट पर मतगणना की तैयारियां पूरी, लगाई गई एसी, ड्रेस कोड भी हुआ निर्धारित - Loksabha election result 2024
Last Updated : Jun 2, 2024, 6:51 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.