लखनऊ : प्रदेश के आयुष मेडिकल कॉलेजों की 43 रिक्त विभिन्न विषयों की परास्नातक (पीजी) सीटों पर दाखिले के लिए स्ट्रे राउंड वैकेंसी काउंसलिंग मंगलवार को शुरू हो चुकी है. कॉलेज प्राथमिकता देने के बाद 27 दिसंबर को सीट आवंटन कर दिया जाएगा. इसके बाद संबंधित कॉलेजों में दाखिला प्रक्रिया संपन्न होगी.
यूपी आयुष पीजी काउंसलिंग बोर्ड के सचिव प्रो. जमाल अख्तर ने बताया कि सरकारी कॉलेजों की सीटें भर चुकी हैं, निजी कॉलेजों में दाखिले के लिए काउंसलिंग जारी है. दो आयुर्वेद कॉलेजों में 18 सीटें, होम्योपैथी के एक कॉलेज में 13 और तीन यूनानी कॉलेजों में 12 सीटों पर दाखिले होने हैं. इसके लिए मेरिट सूची में शामिल अभ्यर्थियों को 26 व 27 दिसंबर को मनपसंद कॉलेजों की प्राथमिकताएं देनी होंगी. इसके बाद सीट आवंटन के बाद 30 दिसंबर तक दाखिले की प्रक्रिया पूरी करनी होगी.
आयुष (यूजी) की स्ट्रे राउंड काउंसलिंग हुई : आयुष कॉलेजों में रिक्त स्नातक सीटों पर दाखिले के लिए स्ट्रे वैकेंसी राउंड काउंसलिंग मंगलवार को शुरू हो चुकी है. शुरू के दो दिनों में पंजीकरण के साथ ही धरोहर राशि जमा करने वालों के प्रपत्रों का सत्यापन किया जाएगा. काउंसलिंग बोर्ड सचिव प्रो. अरविंद कुमार वर्मा ने बताया कि प्रपत्रों के सत्यापन के बाद 24 दिसंबर को ही मेरिट सूची जारी करने के साथ ही प्राथमिकताएं आमंत्रित होगी. 26 दिसंबर को सीट आवंटन के बाद 30 दिसंबर तक दाखिले की प्रक्रिया पूरी की जाएगी.
यह भी पढ़ें : चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय की वीसी प्रोफेसर संगीता शुक्ला का कार्यकाल तीन साल के लिए बढ़ा
यह भी पढ़ें : राजनाथ सिंह बोले- पत्रकार से शादी को तैयार थे अटल जी, बदले में मांगा था पूरा पाकिस्तान