दुर्ग: जिले में महतारी वंदन योजना की आड़ में गांव की गरीब महिलाओं को ठगने का काम शुरु हो चुका है. आरोप है कि महतारी वंदन योजना के फॉर्म पर दस्तख़त करने के नाम पर 20- - 20 मांगे जा रहे हैं. पैसे मांगे जाने की खबर जब बीजेपी के नेताओं को लगी तो उन्होने प्रशासन से कड़ी कार्रवाई की मांग की है. बीजेपी नेताओं का कहना है कि इस तरह से पैसे की मांग करना महत्वाकांक्षी योजना को पलीता लगाना है. जिले में इन दिनों तेजी से महतारी वंदन योजना का फार्म भरा जा रहा है.
पार्षद पर आरोप: ग्रामीणों और बीजेपी से जुड़े नेताओं का आरोप है कि एक महिला पार्षद आवेदन पर साइन करने के नाम पर पैसे की मांग कर रही है. मीडिया ने जब आरोपी पार्षद से इस संंबंध में बात की तो उनका कहना था कि वो किसी से पैसे नहीं ले रही हैं लोगों का आरोप गलत है. पीड़ितों की शिकायत पर बीजेपी के नेताओं ने जोन आयुक्त से इस संबंध में कड़ी कार्रवाई की मांग की है. प्रदेश में एक मार्च से महतारी वंदन योजना का लाभ लोगों को मिलने लगेगा.
सरकार की महत्वाकांक्षी योजना में सेंध ! : महतारी वंदन योजना के तहत हर महिला के खाते में सरकार एक हजार रुपए देने जा रही है. विधानसभा चुनाव के दौरान मोदी ने इस बात की गारंटी दी थी. सरकार ने योजना का फॉर्म भरवाने के लिए बड़े पैमाने पर अफसरों की तैनाती की है. कलेक्टर से लेकर आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं तक को इस काम में लगाया है. खुद सीएम साय ने कहा है कि योजना का लाभ सभी हितग्राही महिलाओं को मिल सके इसकी व्यवस्था अधिकारी करें. सीएम ने कलेक्टर को ये भी निर्देश दिए हैं कि वो योजना के भरे जा रहे फॉर्म और प्रक्रिया की मॉनिटिंग भी करें.