बूंदी. शहर के वार्ड नंबर आठ के पार्षद मनीष सिंह सिसोदिया ने गुरुवार को कचरा हाथ गाड़ी में ले जाकर नगर परिषद सभापति कार्यालय के बाहर डाल दिया. उन्होंने कचरा पॉइंट नहीं हटाने और वार्ड में नगर परिषद की ओर से नए-नए कचरा पॉइंट बना देने, समय पर सफाई नहीं होने पर नाराजगी जताते हुए ये कदम उठाया. इसके बाद पार्षदों ने नगर परिषद में सभापति कक्ष पर ताला लटका होने पर नाराजगी जताते हुए वहीं धरने पर बैठकर नारेबाजी शुरू कर दी. साथ ही समस्या के समाधान की मांग करने लगे. सूचना पर कोतवाली थाना अधिकारी तेजपाल पुलिस जवानों के साथ मौके पर पहुंचे और समस्या के समाधान का आश्वासन देकर मौके से कचरे को हटाया.
ये लगाए आरोप : पार्षद मनीष सिंह सिसोदिया ने बताया कि पिछले 4 वर्ष से वह ऐतिहासिक रंगनाथ जी का मंदिर के पास रावला का चौक, नाहर का चोहट्टा से कचरा पॉइंट को हटवाने को लेकर नगर परिषद के अधिकारियों को कई बार अवगत करा चुके हैं. जिला कलेक्टर की ओर से भी कचरा पॉइंट हटाने को लेकर आदेश दिया हुआ है. उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा के पार्षद होने के बावजूद हमारी कोई सुनवाई नहीं हो रही है. वार्ड में कचरों के ढेर लगे रहते हैं. सफाई कर्मचारी नहीं हैं. सड़कों व नालियों की समय पर सफाई नहीं हो रही है.
पढ़ें. कमर्शियल एरिया में वसूला जाएगा यूजर चार्ज, सड़क पर थूकने और खुले में शौच करने पर कट रहा चालान
एतिहासिक स्थान के पास भी कचरा पॉइंट : उन्होंने बताया कि बूंदी के आराध्य श्री रंगनाथ जी का मंदिर एवं पुरातत्व विभाग का प्राचीन लक्ष्मीनाथ जी का मंदिर, गुल्ला बावड़ी, बाबा मीरा साहब का चिल्ला एवं मस्जिद तथा बूंदी राज घराने का मोती महल का पुराना दरवाजा नाहर का चोहट्टा बूंदी में स्थित है, जिसे देखने के लिए देसी, विदेशी पर्यटक पूरे वर्ष आते हैं. इस एतिहासिक स्थान के पास ही रावला का चौक में नगर परिषद बूंदी की ओर से कचरा पॉइंट बना रखा है, जिससे जानवर कचरे को फैलाते हैं.
पार्षद ने दी ये चेतावनी : उनका आरोप है कि कचरा पॉइंट को हटाने के लिए कई बार लिखित में नगर परिषद के जिम्मेदार अधिकारियों और कर्मचारियों को अवगत करवा देने के बावजूद भी कोई ठोस कदम नहीं उठाए गए हैं. इससे बीमारियों का भी खतरा बढ़ गया है. उन्होंने कहा कि पांच दिवस के अंदर यदि कचरा पॉइंट नहीं हट जाता तो वह प्रतिदिन वाहन से कचरा लाकर नगर परिषद में डालेंगे. फिर भी समाधान नहीं हुआ तो पीपल के पेड़ में रस्सी डालकर उल्टा लटकेंगे, जिसकी जिम्मेदारी नगर परिषद की होगी.