भोपाल : यदि आपको सर्दी जुकाम या बुखार आए तो इसे हल्के में लेने की भूल न करें. यह सामान्य वायरल नहीं बल्कि कोरोना भी हो सकता है. ऐसे में तुरंत डॉक्टर से संपर्क करें और कोरोना टेस्ट भी कराएं. दुनियाभर में कहर बरपाने वाले कोरोना वायरस की मध्य प्रदेश में एक बार फिर वापसी हो गई है. मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह ने खुद कोरोना पॉजिटिव होने की जानकारी दी है. उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर ये पोस्ट करते हुए ये जानकारी दी है.
दिग्विजय को 5 दिन आराम की सलाह
पूर्व मुख्यमंत्री और राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह ने लिखा, '' मेरा कोविड टेस्ट पॉजिटिव आया है. मुझे 5 दिनों के लिए आराम करने के लिए कहा गया है. इसलिए मैं कुछ समय के लिए नहीं मिल पाऊंगा, क्षमा करें. आप सभी भी कोविड से बचने के लिए अपना ख़्याल रखें.'' दिग्विजय सिंह ने आम जनता को सतर्क रहने की सलाह दी है.
मेरा COVID test पॉजिटिव आया है। मुझे ५ दिनों के लिए आराम करने के लिये कहा गया है। इसलिए मैं कुछ समय के लिए नहीं मिल पाऊँगा। क्षमा करें। आप सभी भी COVID से बचने के लिए अपना ख़्याल रखें।
— Digvijaya Singh (@digvijaya_28) August 20, 2024
रक्षाबंधन पर कई कार्यक्रम में शामिल हुए थे दिग्विजय
गौरतलब है कि कोरोना पॉजिटिव हुए हुए दिग्विजय सिंह एक दिन पहले रक्षाबंधन के मौके पर कई कार्यक्रमों में शामिल हुए थे. वे सागर जिले के दौरे पर थे और इस दौरान वे खुरई के बरोदिया नौनागिर गांव पहुंचे थे. यहां उन्होंने मृतक अंजना और नितिन अहिरवार की मां से राखी बंधवाई थी. मई 2024 में नितिन अहिरवार की हत्या के बाद से यह मामला सुर्खियों में है. दिग्विजय सिंह इस मामले को लेकर लगातर सवाल उठा रहे हैं. उन्होंने नितिन की मां और अंजना को अपनी बहन भांजी कहा था. ऐसे में रक्षाबंधन के दिन वह बरोदिया नौनागिर गांव पहुंचे और उन्होंने दोनों से राखी बंधवाई.