ETV Bharat / state

कोरोना की वापसी से थर्राया मध्य प्रदेश, दिग्विजय सिंह कोरोना पॉजिटिव, बुखार को हल्के में न लें - Corona hits back madhya pradesh - CORONA HITS BACK MADHYA PRADESH

बरसात के बाद भले ही वायरल बुखार फैलना आम बात है पर इस बार बुखार को हल्के में न लें. क्योंकि मध्यप्रदेश में कोरोना की फिर एंट्री हो चुकी है. पिछले दिनों इंदौर-मालवा क्षेत्र में कोरोना प़ॉजिटिव मिलने के बाद अब कई मामले सामने आने लगे हैं. मध्यप्रदेश के पूर्व सीएम और राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह भी कोरोना की चपेट में आ गए हैं.

Digvijay singh corona positive covid 19 hits back madhya pradesh
दिग्विजय सिंह भी कोरोना पॉजिटिव (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Aug 20, 2024, 12:13 PM IST

Updated : Aug 20, 2024, 12:32 PM IST

भोपाल : यदि आपको सर्दी जुकाम या बुखार आए तो इसे हल्के में लेने की भूल न करें. यह सामान्य वायरल नहीं बल्कि कोरोना भी हो सकता है. ऐसे में तुरंत डॉक्टर से संपर्क करें और कोरोना टेस्ट भी कराएं. दुनियाभर में कहर बरपाने वाले कोरोना वायरस की मध्य प्रदेश में एक बार फिर वापसी हो गई है. मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह ने खुद कोरोना पॉजिटिव होने की जानकारी दी है. उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर ये पोस्ट करते हुए ये जानकारी दी है.

दिग्विजय को 5 दिन आराम की सलाह

पूर्व मुख्यमंत्री और राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह ने लिखा, '' मेरा कोविड टेस्ट पॉजिटिव आया है. मुझे 5 दिनों के लिए आराम करने के लिए कहा गया है. इसलिए मैं कुछ समय के लिए नहीं मिल पाऊंगा, क्षमा करें. आप सभी भी कोविड से बचने के लिए अपना ख़्याल रखें.'' दिग्विजय सिंह ने आम जनता को सतर्क रहने की सलाह दी है.

Read more -

मध्यप्रदेश में कोरोना की फिर एंट्री, इंदौर में 2, नीमच में 1 संक्रमित, अलर्ट जारी

रक्षाबंधन पर कई कार्यक्रम में शामिल हुए थे दिग्विजय

गौरतलब है कि कोरोना पॉजिटिव हुए हुए दिग्विजय सिंह एक दिन पहले रक्षाबंधन के मौके पर कई कार्यक्रमों में शामिल हुए थे. वे सागर जिले के दौरे पर थे और इस दौरान वे खुरई के बरोदिया नौनागिर गांव पहुंचे थे. यहां उन्होंने मृतक अंजना और नितिन अहिरवार की मां से राखी बंधवाई थी. मई 2024 में नितिन अहिरवार की हत्या के बाद से यह मामला सुर्खियों में है. दिग्विजय सिंह इस मामले को लेकर लगातर सवाल उठा रहे हैं. उन्होंने नितिन की मां और अंजना को अपनी बहन भांजी कहा था. ऐसे में रक्षाबंधन के दिन वह बरोदिया नौनागिर गांव पहुंचे और उन्होंने दोनों से राखी बंधवाई.

भोपाल : यदि आपको सर्दी जुकाम या बुखार आए तो इसे हल्के में लेने की भूल न करें. यह सामान्य वायरल नहीं बल्कि कोरोना भी हो सकता है. ऐसे में तुरंत डॉक्टर से संपर्क करें और कोरोना टेस्ट भी कराएं. दुनियाभर में कहर बरपाने वाले कोरोना वायरस की मध्य प्रदेश में एक बार फिर वापसी हो गई है. मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह ने खुद कोरोना पॉजिटिव होने की जानकारी दी है. उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर ये पोस्ट करते हुए ये जानकारी दी है.

दिग्विजय को 5 दिन आराम की सलाह

पूर्व मुख्यमंत्री और राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह ने लिखा, '' मेरा कोविड टेस्ट पॉजिटिव आया है. मुझे 5 दिनों के लिए आराम करने के लिए कहा गया है. इसलिए मैं कुछ समय के लिए नहीं मिल पाऊंगा, क्षमा करें. आप सभी भी कोविड से बचने के लिए अपना ख़्याल रखें.'' दिग्विजय सिंह ने आम जनता को सतर्क रहने की सलाह दी है.

Read more -

मध्यप्रदेश में कोरोना की फिर एंट्री, इंदौर में 2, नीमच में 1 संक्रमित, अलर्ट जारी

रक्षाबंधन पर कई कार्यक्रम में शामिल हुए थे दिग्विजय

गौरतलब है कि कोरोना पॉजिटिव हुए हुए दिग्विजय सिंह एक दिन पहले रक्षाबंधन के मौके पर कई कार्यक्रमों में शामिल हुए थे. वे सागर जिले के दौरे पर थे और इस दौरान वे खुरई के बरोदिया नौनागिर गांव पहुंचे थे. यहां उन्होंने मृतक अंजना और नितिन अहिरवार की मां से राखी बंधवाई थी. मई 2024 में नितिन अहिरवार की हत्या के बाद से यह मामला सुर्खियों में है. दिग्विजय सिंह इस मामले को लेकर लगातर सवाल उठा रहे हैं. उन्होंने नितिन की मां और अंजना को अपनी बहन भांजी कहा था. ऐसे में रक्षाबंधन के दिन वह बरोदिया नौनागिर गांव पहुंचे और उन्होंने दोनों से राखी बंधवाई.

Last Updated : Aug 20, 2024, 12:32 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.