रायबरेली: उत्तर प्रदेश के रायबरेली जिले में लगातार धर्म परिवर्तन की खबरे मिल रही हैं. जिसको लेकर धार्मिक संगठनों की ओर से विरोध प्रदर्शन भी किया जा रहा है. साथ ही जानकारी मिलने पर पुलिस भी एक्शन ले रही है. रविवार को एक बार फिर ऐसा ही मामला सामने आया. जहां प्रार्थना सभा की आड़ में चल रहे धर्म परिवर्तन की जानकारी हिन्दू युवा वाहिनी के संगठन को लगी तो मौके पर पहुंचकर संगठन के कार्यकर्ताओं ने हंगामा काटा.
बता दें कि, शहर थाना कोतवाली की पुलिस को घटना सूचना दी गई. जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और प्रार्थना सभा करवा रहे मुख्य आयोजक को हिरासत में लेकर थाने में पूछताछ के लिए ले गई. जानकारी के मुताबिक हिंदू युवा वाहिनी के महामंत्री मारूत त्रिपाठी निवासी महानंदपुर थाना शहर कोतवाली ने पुलिस को जानकारी दी की भदोखर थाना इलाके के अंतर्गत मुंशीगंज बाईपास के पास एक मकान में सैकड़ो लोग मौजूद हैं. यहां पर कुछ आपत्तिजनक वस्तुएं भी मौजूद हैं. सूचना पाकर मौके पर पुलिस पहुंची और अपने साथ प्रार्थना सभा करवा रहे मुख्य आयोजक गोविंद गुप्ता को हिरासत में लेकर भदोखर थाना ले गई. यहां पर पुलिस गोविंद गुप्ता से इस मामले को लेकर पूछताछ कर रही है.
पूरे मामले पर थाना अध्यक्ष दयानंद तिवारी ने बताया कि, उन्हें एक संगठन ने जानकारी दी कि मुंशीगंज बाईपास के पास एक मकान में कुछ संदिग्ध गतिविधि संचालित हो रहा है. यहां आपत्तिजनक चीजें भी उन्हें मिली है. इस सम्बंध में पुलिस मौके पर गई थी. गोविंद गुप्ता नाम के शख्स को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है.