दुर्ग: दुर्ग जिला न्यायालय में शनिवार को वकील के ऊपर हमला किए जाने का मामला सामने आया. हमले के विरोध में वकीलों ने पटेल चौक पर प्रदर्शन कर नारेबाजी की. पुलिस के मुताबिक जिला न्यायालय में महिला ने एक वकील पर चप्पल से हमला कर दिया. विवाद इतना बढ़ा कि घंटों वकीलों ने प्रदर्शन किया.
जानिए पूरा मामला: दरअसल, ये पूरा मामला दुर्ग के कोतवाली थाना क्षेत्र का है. यहां जिला न्यायालय में एक महिला ने अपने ही वकील पर चप्पल से हमला कर दिया. महिला का आरोप है कि वकील ने पहले उसके ऊपर हमला किया था. साथ ही जबरदस्ती मामले में समझौता करने के लिए कह रहा था. इसी बात को लेकर दोनों पक्षों में विवाद हुआ. विवाद इतना बढ़ा कि दोनों पक्षों ने सिटी कोतवाली में शिकायत दर्ज कराई. शिकायत दर्ज होने के बाद पुलिस ने पहले महिला के पक्ष में बयान दर्ज किया था. इसके विरोध में वकीलों ने शनिवार को पुलिस के खिलाफ नारेबाजी की. साथ ही पटेल चौक पर प्रदर्शन किया.वकीलों के प्रदर्शन के दौरान काफी देर तक यातायात भी बाधित रही. वकीलों की ओर से जल्द से जल्द सिटी कोतवाली थाना प्रभारी को हटाए जाने की मांग की जा रही है.
दोनों पक्षों ने की शिकायत: इस पूरे मामले में वकील नीता जैन ने का कहना है कि, "वकील नेताम की क्लाइंट के ओर से परिवारवाद को लेकर विवाद हुआ. महिला ने वकील को थप्पड़ मार दिया. थप्पड़ मारने के बाद अपने बचाव में थाने में जाकर मामला दर्ज कराया. इसी के विरोध में वकीलों ने कोतवाली थाने के सामने चक्का जाम कर दिया." इस मामले में सीएसपी चिराग जैन का कहना है कि, "महिला और पुरुष थाने में आकर वकील के खिलाफ मामला दर्ज कराए हैं. वकील द्वारा किसी मामले को खत्म करने के लिए दबाव बनाया जा रहा था. इसी बीच वकील और महिला के बीच विवाद हो गया. फिलहाल वकील और महिला दोनों ने मामला दर्ज कराया है. मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है."
बता दें कि इस विवाद के कारण काफी देर तक सड़क जाम की स्थिति बनी रही. वहीं, दोनों पक्षों की शिकायत के बाद पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है.