इंदौर। राहुल गांधी पर आपत्तिजनक टिप्पणी के विरोध में कांग्रेस नेताओं ने इंदौर के चौराहों पर प्रदर्शन किया. बयान देने वाले नेताओं के चौराहे पर पुतले बनाकर लटकाए. बता दें कि राहुल गांधी के खिलाफ केंद्रीय मंत्री रवनीत सिंह बिट्टा और महाराष्ट्र के शिंदे शिवसेना के नेता संजय गायकवाड ने अपशब्दों का प्रयोग करते हुए टिप्पणी की थी. इसके बाद इंदौर शहर कांग्रेस कमेटी ने इंदौर के रीगल चौराहे पर रवनीत सिंह बिट्टा और शिंदे गुट के विधायक का पुतला टांगा.
कांग्रेस ने लगाए इंदौर के चौराहों पर पोस्टर
शहर के रीगल चौराहे पर लटकाए गए पुतले पर लिखा है "हम मानसिक रूप से विक्षिप्त हो गए हैं. हमें पागलखाने में भर्ती किया जाए." कांग्रेस नेताओं ने कहा कि इस तरह की बयानबाजी पर भाजपा अपने मानसिक दिवालियापन का प्रदर्शन कर रही है. जिस तरह से राहुल गांधी एक के बाद एक सीढ़ी चढ़कर सियासत में आगे बढ़ रहे हैं, इससे भाजपा नेताओं में खलबली मची है. इसीलिए बीजेपी नेताओं द्वारा राहुल गांधी पर विवादास्पद बयान दिए जा रहे हैं.
ALSO READ : |
राहुल गांधी की लोकप्रियता नहीं पचा पा रही कांग्रेस
कांग्रेस नेताओं का कहना है कि केंद्रीय मंत्री रवनीत सिंह बिट्टू द्वारा राहुल गांधी पर आपत्तिजनक बयान बयान देकर उन्हें आतंकी कहा. शिवसेना शिंदे गुट के विधायक संजय गायकवाड द्वारा कहा गया "राहुल गांधी की जुबान काटकर लाने वाले को 11 लाख रुपए का इनाम दिया जाएगा." इसी के विरोध में इंदौर में कांग्रेस नेताओं द्वारा प्रदर्शन किया गया. इंदौर शहर कांग्रेस प्रवक्ता विवेक खंडेलवाल का कहना है "ऐसे बयान बताते हैं कि राहुल गांधी की बढ़ती लोकप्रियता से कांग्रेस में कितनी बौखलाहट है."