ETV Bharat / state

ब्यूटी पार्लर संचालिका के झांसे में आया व्यापारी,पार्टनरशिप के नाम पर गंवाये 8 लाख - Trader cheated in Haldwani - TRADER CHEATED IN HALDWANI

Trader cheated in Haldwani, Haldwani controversial beauty parlor, haldwani crime news हल्द्वानी में व्यापार में साझेदार बनाने का झांसा देकर महिला ने व्यापारी से 8 लाख रुपये हड़प लिये. जब व्यापारी ने पैसे वापस मांगे तो महिला ने अपने भाई के साथ मिलकर व्यापारी के साथ गाली गलौच की. साथ ही उसे धमकी भी दी. ऐसा व्यापारी ने पुलिस को दी गई तहरीर में बताया है.

Etv Bharat
पार्टनरशिप के नाम पर महिला ने व्यापारी से हड़पे 8 लाख (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Jun 2, 2024, 9:27 PM IST

हल्द्वानी : शहर के जाने-माने ब्यूटी पार्लर चलने वाली एक महिला एक बार फिर से विवादों में है. ताजा मामला एक कपड़ा व्यापारी से जुड़ा है, जहां महिला ब्यूटी पार्लर संचालक ने कॉस्टमेटिक कारोबार में साझेदार बनाने के नाम पर अल्मोड़ा निवासी व्यापारी से सवा 8 लाख रुपये हड़प लिए हैं. मामला कोतवाली तक पहुंचा तो दोनों पक्षों ने एक-दूसरे के खिलाफ तहरीर दी. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है.
अल्मोड़ा निवासी कपड़ा कारोबारी ने पुलिस में तहरीर देते हुए कहा है कि उसके जानने वाले एक व्यक्ति के जरिये उसकी मुलाकात हल्द्वानी में जानी-मानी ब्यूटी पार्लर चलाने वाली एक महिला से हुई. महिला ने कपड़ा व्यापारी से कहा वह कॉस्मेटिक प्रोडक्ट बनाने जा रही है, अगर सवा 8 लाख रुपये उसके व्यापार में लगाए तो हर महीने 25 से 30 हजार रुपये कमाई के तौर पर मिलेंगे. इस दौरान महिला ने कहा व्यापार में महिला और उसका भाई 40-40 और व्यापारी 20 प्रतिशत का हिस्सेदार होगा. जब व्यापारी ने कहा की उसे इस नए कारोबार के बारे में कोई अनुभव नहीं है इस पर महिला ने कहा कि आपको केवल पैसा इन्वेस्ट करना है, आपको हर महीने घर बैठे कमाई होगी.

महिला के झांसी में आकर व्यापारी ने सवा आठ लाख रुपये करीब 10 महीने पहले दिये. पहले महीने महिला ने उसके खाते में 15 सौ रुपये डाले. फिर घाटे की बात कहकर पैसे देने बंद कर दिये. इसके बाद व्यापारी, महिला और उसके भाई से अपना पैसा मांग रहा था, लेकिन महिला ने पैसे नहीं लौटाये. मामला भोटियापड़ाव पुलिस चौकी पहुंचा. जहां हल नहीं निकला. रविवार को दोनों पक्ष कोतवाली पहुंचे. आरोपी महिला ने व्यापारी पर बदसलूकी और गाली-गलौज का आरोप लगाया. व्यापारी का कहना है कि घाटे की बात कहकर महिला ने व्यापार बंद कर दिया.

फिलहाल पुलिस दोनों तरफ से तहरीर लेते हुए मामले की जांच शुरू कर दी है. पुलिस का कहना है की जांच के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी. बताया जा रहा है कि ब्यूटी पार्लर संचालक महिला पहले भी विवादों में रह चुकी है.

पढे़ं- ऋषिकेश में चारधाम यात्रियों का हंगामा, रजिस्ट्रेशन टोकन नहीं मिलने पर बिफरे, गड़बड़ी का लगाया आरोप - Tourists Ruckus In Rishikesh

हल्द्वानी : शहर के जाने-माने ब्यूटी पार्लर चलने वाली एक महिला एक बार फिर से विवादों में है. ताजा मामला एक कपड़ा व्यापारी से जुड़ा है, जहां महिला ब्यूटी पार्लर संचालक ने कॉस्टमेटिक कारोबार में साझेदार बनाने के नाम पर अल्मोड़ा निवासी व्यापारी से सवा 8 लाख रुपये हड़प लिए हैं. मामला कोतवाली तक पहुंचा तो दोनों पक्षों ने एक-दूसरे के खिलाफ तहरीर दी. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है.
अल्मोड़ा निवासी कपड़ा कारोबारी ने पुलिस में तहरीर देते हुए कहा है कि उसके जानने वाले एक व्यक्ति के जरिये उसकी मुलाकात हल्द्वानी में जानी-मानी ब्यूटी पार्लर चलाने वाली एक महिला से हुई. महिला ने कपड़ा व्यापारी से कहा वह कॉस्मेटिक प्रोडक्ट बनाने जा रही है, अगर सवा 8 लाख रुपये उसके व्यापार में लगाए तो हर महीने 25 से 30 हजार रुपये कमाई के तौर पर मिलेंगे. इस दौरान महिला ने कहा व्यापार में महिला और उसका भाई 40-40 और व्यापारी 20 प्रतिशत का हिस्सेदार होगा. जब व्यापारी ने कहा की उसे इस नए कारोबार के बारे में कोई अनुभव नहीं है इस पर महिला ने कहा कि आपको केवल पैसा इन्वेस्ट करना है, आपको हर महीने घर बैठे कमाई होगी.

महिला के झांसी में आकर व्यापारी ने सवा आठ लाख रुपये करीब 10 महीने पहले दिये. पहले महीने महिला ने उसके खाते में 15 सौ रुपये डाले. फिर घाटे की बात कहकर पैसे देने बंद कर दिये. इसके बाद व्यापारी, महिला और उसके भाई से अपना पैसा मांग रहा था, लेकिन महिला ने पैसे नहीं लौटाये. मामला भोटियापड़ाव पुलिस चौकी पहुंचा. जहां हल नहीं निकला. रविवार को दोनों पक्ष कोतवाली पहुंचे. आरोपी महिला ने व्यापारी पर बदसलूकी और गाली-गलौज का आरोप लगाया. व्यापारी का कहना है कि घाटे की बात कहकर महिला ने व्यापार बंद कर दिया.

फिलहाल पुलिस दोनों तरफ से तहरीर लेते हुए मामले की जांच शुरू कर दी है. पुलिस का कहना है की जांच के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी. बताया जा रहा है कि ब्यूटी पार्लर संचालक महिला पहले भी विवादों में रह चुकी है.

पढे़ं- ऋषिकेश में चारधाम यात्रियों का हंगामा, रजिस्ट्रेशन टोकन नहीं मिलने पर बिफरे, गड़बड़ी का लगाया आरोप - Tourists Ruckus In Rishikesh

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.