जयपुर: राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड की ओर से 22 से 24 अक्टूबर को समान पात्रता परीक्षा (सीनियर सैकण्डरी स्तर)-2024 का आयोजन किया जाएगा. परीक्षा का आयोजन जयपुर शहर के 150 केन्द्रों पर होगा. यह छह पारियों में होगी और इसमें कुल 3 लाख 11 हजार 333 अभ्यर्थी पंजीकृत हैं. पहली पारी सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे एवं दूसरी पारी दोपहर 3 बजे से शाम 6 बजे तक होगी. परीक्षा के लिए कलेक्ट्रेट में नियंत्रण कक्ष बनाया गया है.
जिला कलेक्टर डॉ. जितेन्द्र कुमार सोनी ने बताया कि परीक्षा के सुचारू एवं सफल संचालन के लिए कलेक्ट्रेट के कमरा नंबर 116 में एक नियंत्रण कक्ष की स्थापना की गई है. इसका संचालन 20 अक्टूबर से 24 अक्टूबर तक किया जाएगा. नियंत्रण कक्ष 20 अक्टूबर एवं 21 अक्टूबर तक सुबह 10 बजे से शाम 6 बजे तक कार्य करेगा. वहीं, 22 अक्टूबर से 24 अक्टूबर को सुबह 7 बजे से परीक्षा का सारा काम पूरा होने तक नियंत्रण कक्ष कार्य करेगा.
उड़नदस्ते बनाए: परीक्षा के लिए प्रत्येक पारी में 77 उप समन्वयक एवं 29 उड़नदस्तों का तैनाती की गई है. उन्होंने बताया कि जयपुर स्थित परीक्षा केन्द्रों के लिए नियंत्रण कक्ष का दूरभाष नम्बर 0141-2206699 रहेगा. नियंत्रण कक्ष पर जयपुर में स्थापित किये गए परीक्षा केन्द्रों से संबंधित जानकारियां दी जाएंगी और शिकायतों का निपटारा होगा. कलेक्टर सोनी ने बताया कि राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड की ओर से आवेदन प्रक्रिया पूर्ण करने के बाद भर्ती परीक्षा का आयोजन किया जा रहा है. परीक्षा के आयोजन के लिए पुलिस, नगर निगम, यातायात पुलिस, शिक्षा विभाग, चिकित्सा विभाग, नागरिक सुरक्षा विभाग, विद्युत विभाग, रोडवेज, जेसीटीसीएल सहित अन्य संबंधित विभागों के अधिकारियों को जिम्मेदारियां सौंपी गई है.