शाहजहांपुर: जिले में पैसों के लेनदेन को लेकर जल निगम के ठेकेदार ने निजी कंपनी के जेई को गोली मार दी. गोली लगने से जेई की हालत गंभीर बनी हुई है. घटना के बाद से आरोपी ठेकेदार फरार है. फिलहाल, पुलिस आरोपी की तलाश में जुट गई है.
घटना थाना जलालाबाद क्षेत्र के फाजिलपुर गांव की है. जहां जल जीवन मिशन के अंतर्गत एक निजी फॉर्म का जेई दीपक गांव में पाइप लाइन बिछाने के काम की जांच करने गया था. बताया जा रहा है कि इसी बीच ठेकेदार अजय और जेई दीपक के बीच में बिल और पैसों के लेनदेन को लेकर विवाद हो गया. आरोप है कि इसी दौरान ठेकेदार ने गोट से तमंचा निकालकर जेई को गोली मार दी. गोली हाथ में लगाते हुए पेट में जा लगी. घटना के बाद मौके पर अफरा तफरी मच गई. घायल जेई को इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है. जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है. फिलहाल, पुलिस ने फरार ठेकेदार की तलाश शुरू कर दी है.
एसपी सिटी संजय कुमार का कहना है, कि थाना मदनापुर के ग्राम फाजिलपुर में पानी की टंकी निर्माण और पाइपलाइन बिछाने का काम नागार्जुन कंस्ट्रक्शन कंपनी द्वारा कराया जा रहा है. इस कंपनी के जूनियर इंजीनियर के पद पर तैनात और ठेकेदार के बीच बिल पेमेंट और पैसों के लेनदेन को लेकर विवाद हुआ था. इसके बाद जेई दीपक वर्मा और ठेकेदार अजय कुमार के बीच बातचीत बढ़ गई. इसी दौरान अजय ठेकेदार ने अवैध तमंचे से जेई को गोली मार दी. गोली सीधा जेई के पेट में जा लगी. आनन फानन में जेई को सीएससी पर लाया गया. जहां से उन्हें मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया. ठेकेदार की गिरफ्तारी के लिए सीओ सदर के नेतृत्व में एक टीम गठित कर दी गई है. जल्द ही ठेकेदार को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.
यह भी पढ़े-दारू पार्टी में एक साथ छलकाये जाम, फिर दोस्त के सिर में गोली मारकर उतार दिया मौत के घाट - Murder in Lucknow