ETV Bharat / state

ठेकेदार है की मानता नहीं, सरकारी आदेश का भी असर नहीं, घटिया निर्माण युद्धस्तर पर जारी - Bardar Reservoir Returning Wall - BARDAR RESERVOIR RETURNING WALL

एमसीबी जिले के बरदर जलाशय में रिटर्निंग वॉल निर्माण को रोकने के निर्देश पीएचई विभाग ने दिए हैं.बावजूद इसके ठेकेदार मनमाने तरीके से रिटर्निंग वॉल का निर्माण करवा रहा है.

Bardar Reservoir Returning Wall
बरदर जलाशय के रिटर्निंग वॉल में घटिया निर्माण का आरोप (ETV Bharat Chhattisgarh)
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Jun 25, 2024, 4:00 PM IST

मनेन्द्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर : एमसीबी जिले के बरदर जलाशय में रिटर्निंग वॉल निर्माण में भारी भ्रष्टाचार की शिकायत मिली है.जिस पर जल संसाधन विभाग ने कड़ी आपत्ति जताई है. विभाग ने रिटर्निंग वॉल निर्माण पर तत्काल रोक लगाने के लिए स्थानीय तहसीलदार और एसडीएम को पत्र लिखा है.लेकिन इसके बाद भी ठेकेदार ने रिटर्निंग वॉल का काम बंद नहीं करवाया है.ठेकेदार अब भी मनमाने तरीके से रिटर्निंग वॉल का निर्माण कर रहा है.

Bardar Reservoir Returning Wall
घटिया निर्माण युद्धस्तर पर जारी (ETV Bharat Chhattisgarh)



रिटर्निंग वॉल के निर्माण कार्य को रोकने का पत्र : आपको बता दें कि खड़गवां जनपद के ग्राम पंचायत बरदर में रिटर्निंग वॉल निर्माण के संदर्भ में खड़गवां तहसीलदार ने जल संसाधन विभाग के आपत्ति पर बयान दिया है. तहसीलदार के मुताबिक रिटर्निंग वॉल निर्माण तत्काल प्रभाव से रोका गया है.जब तक जांच नहीं होती तब तक काम रुका रहेगा.

'' रिटर्निंग वॉल निर्माण को लेकर शिकायत मिली थी.जिसे लेकर जल संसाधन विभाग ने काम रोकने के लिए पत्र संबंधित निर्माण एजेंसी को भेजा है. जांच पूरी होने के बाद भी काम शुरु होगा.''- शशि शेखर मिश्रा, तहसीलदार

लेकिन तहसीलदार के बयान के इतर ठेकेदार पर किसी भी तरह का कोई असर नहीं हो रहा है.क्योंकि ठेकेदार को नोटिस मिलने के बाद भी काम नहीं बंद हुआ है.जिसके बाद ऐसा लग रहा है कि ठेकेदार का रुतबा प्रशासनिक आदेश से भी ऊपर है.

ठेकेदार पर कोई असर नहीं : मनरेगा विभाग के प्रोग्रामिंग ऑफिसर के मुताबिक रिटर्निंग वॉल के काम को रोकने के लिए जल संसाधन विभाग ने पत्र जारी किया है.फिर भी ठेकेदार मनमाने तरीके से रिटर्निंग वॉल का निर्माण करवा रहा है.ऐसे में रिटर्निंग वॉल के निर्माण संबंधी बिल के लिए ठेकेदार खुद जिम्मेदार होगा. इन सबके बाद भी रिटर्निंग वॉल बनाने वाले ठेकेदार पर कोई असर नहीं हो रहा है.ऐसे में देखना होगा कि ठेकेदार का बिल भविष्य में रुकता है या फिर राजनीतिक दम दिखाकर वो आसानी से अपना पैसा प्रशासन से निकलवाने में कामयाब रहता है.

संकट में सरोवर, कोरिया में करोड़ खर्च लेकिन तालाब बदहाल, कौन जिम्मेदार?

मनेन्द्रगढ़ में जंगली हाथी की आमद से ग्रामीणों में दहशत, वन विभाग अलर्ट - Elephant In Manendragarh
छत्तीसगढ़ में किसानों की बढ़ी परेशानी, खेती किसानी हुई महंगी, मजदूरी दर बढ़ने से अन्नदाता परेशान - Farming expensive in Chhattisgarh

मनेन्द्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर : एमसीबी जिले के बरदर जलाशय में रिटर्निंग वॉल निर्माण में भारी भ्रष्टाचार की शिकायत मिली है.जिस पर जल संसाधन विभाग ने कड़ी आपत्ति जताई है. विभाग ने रिटर्निंग वॉल निर्माण पर तत्काल रोक लगाने के लिए स्थानीय तहसीलदार और एसडीएम को पत्र लिखा है.लेकिन इसके बाद भी ठेकेदार ने रिटर्निंग वॉल का काम बंद नहीं करवाया है.ठेकेदार अब भी मनमाने तरीके से रिटर्निंग वॉल का निर्माण कर रहा है.

Bardar Reservoir Returning Wall
घटिया निर्माण युद्धस्तर पर जारी (ETV Bharat Chhattisgarh)



रिटर्निंग वॉल के निर्माण कार्य को रोकने का पत्र : आपको बता दें कि खड़गवां जनपद के ग्राम पंचायत बरदर में रिटर्निंग वॉल निर्माण के संदर्भ में खड़गवां तहसीलदार ने जल संसाधन विभाग के आपत्ति पर बयान दिया है. तहसीलदार के मुताबिक रिटर्निंग वॉल निर्माण तत्काल प्रभाव से रोका गया है.जब तक जांच नहीं होती तब तक काम रुका रहेगा.

'' रिटर्निंग वॉल निर्माण को लेकर शिकायत मिली थी.जिसे लेकर जल संसाधन विभाग ने काम रोकने के लिए पत्र संबंधित निर्माण एजेंसी को भेजा है. जांच पूरी होने के बाद भी काम शुरु होगा.''- शशि शेखर मिश्रा, तहसीलदार

लेकिन तहसीलदार के बयान के इतर ठेकेदार पर किसी भी तरह का कोई असर नहीं हो रहा है.क्योंकि ठेकेदार को नोटिस मिलने के बाद भी काम नहीं बंद हुआ है.जिसके बाद ऐसा लग रहा है कि ठेकेदार का रुतबा प्रशासनिक आदेश से भी ऊपर है.

ठेकेदार पर कोई असर नहीं : मनरेगा विभाग के प्रोग्रामिंग ऑफिसर के मुताबिक रिटर्निंग वॉल के काम को रोकने के लिए जल संसाधन विभाग ने पत्र जारी किया है.फिर भी ठेकेदार मनमाने तरीके से रिटर्निंग वॉल का निर्माण करवा रहा है.ऐसे में रिटर्निंग वॉल के निर्माण संबंधी बिल के लिए ठेकेदार खुद जिम्मेदार होगा. इन सबके बाद भी रिटर्निंग वॉल बनाने वाले ठेकेदार पर कोई असर नहीं हो रहा है.ऐसे में देखना होगा कि ठेकेदार का बिल भविष्य में रुकता है या फिर राजनीतिक दम दिखाकर वो आसानी से अपना पैसा प्रशासन से निकलवाने में कामयाब रहता है.

संकट में सरोवर, कोरिया में करोड़ खर्च लेकिन तालाब बदहाल, कौन जिम्मेदार?

मनेन्द्रगढ़ में जंगली हाथी की आमद से ग्रामीणों में दहशत, वन विभाग अलर्ट - Elephant In Manendragarh
छत्तीसगढ़ में किसानों की बढ़ी परेशानी, खेती किसानी हुई महंगी, मजदूरी दर बढ़ने से अन्नदाता परेशान - Farming expensive in Chhattisgarh
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.