ETV Bharat / state

बिजली उपभोक्ताओं के लिए खुशखबरी; तय समय पर समस्या हल न होने पर मिलेगा मुआवजा, जानिए पूरी प्रक्रिया - KESCO KANPUR - KESCO KANPUR

कानपुर इलेक्ट्रिक सिटी सप्लाई कंपनी लिमिटेड ने बिजली उपभोक्ताओं के लिए नई योजना शुरू की है. इसके तहत अगर आपकी बिजली से संबंधित समस्या तय समय पर ठीक नहीं हुआ तो विभाग मुआवजा देगा.

बिजली की समस्याओं का समाधान नहीं होने पर मिलेगा मुआवजा.
बिजली की समस्याओं का समाधान नहीं होने पर मिलेगा मुआवजा. (symbolic picture)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Jul 20, 2024, 7:12 PM IST

Updated : Jul 20, 2024, 8:13 PM IST

केस्को एमडी सैमुअल पाल. (Video Credit; ETV Bharat)

कानपुर: भले ही अभी किसी क्षेत्र में लाइट जाने पर केस्को कर्मी उपभोक्ताओं की कॉल रिसीव करना ठीक न समझते हों. लेकिन आने वाले दिनों में उन्हें इस कॉल न रिसीव करने की अब कीमत चुकानी होगी. कानपुर इलेक्ट्रिक सिटी सप्लाई कंपनी लिमिटेड (केस्को) की ओर से उपभोक्ताओं के लिए कंज्यूमर ग्रीवांस रिड्रेसल फोरम की व्यवस्था लागू की जा रही है. जिसके तहत अब उपभोक्ता केस्को से जुड़ी समस्याओं के आधार पर मुआवजा राशि के लिए क्लेम कर सकेंगे. केस्को एमडी सैमुअल पॉल ने ईटीवी भारत संवाददाता से खास बातचीत में कहा कि अब उपभोक्ता अपने अधिकारों का उपयोग करके मुआवजा राशि ले सकते हैं. कानपुर केस्को में कंज्यूमर ग्रीवांस रिड्रेसल फोरम की व्यवस्था को लागू कर दिया गया है.


कंपनसेशन कमेटी करेगी मामलों की जांच: केस्को के आला अफसरों ने बताया कि इस नई व्यवस्था के लिए बाकायदा हेल्पलाइन नंबर- 18001801912 पर उपभोक्ता चाहें तो कॉल कर सकते हैं. फोरम के सदस्य सभी उपभोक्ताओं के मामलों की सुनवाई करेंगे. उपभोक्ताओं को शिकायत करते समय दिक्कतों से संबंधित समय सीमा का भी ध्यान रखना होगा. तय समय पर समाधान न होने पर ही उपभोक्ताओं का दावा सही माना जाएगा. केस्को एमडी सैमुअल पॉल ने बताया कि आने वाले समय में उपभोक्ताओं के पास जो बिल पहुंचेंगे, उनके पीछे फोरम की पूरी जानकारी होगी. इसके साथ ही हर उपभोक्ता को एक खास नबंर दिया जाएगा. जिससे उनकी शिकायतों का संज्ञान फोरम के सदस्य ले सकेंगे.


समस्या समाधान के लिए समय सीमा तय

समस्या समय सीमा
घरेलू तार टूटना 2 घंटे
सामान्य फ्यूज उड़ना2 घंटे
केबल क्षतिग्रस्त 3 घंटे
अंडरग्राउंड फाल्ट9 घंटे
ट्रांसफार्मर जलना10 घंटे
दोबारा कनेक्शन जोड़ना 3 घंटे


समस्याओं के हिसाब से इतनी मिलेगी मुआवजा राशि

समस्यामुआवजा राशि
उपभोक्ता की कॉल न उठाना 50 रुपये
घरेलू तार न जोड़ना100 रुपये
ओवरहेड तार का टूटना100 रुपये
ट्रांसफार्मर नहीं लगना150 रुपये
वोल्टेज का उतार-चढ़ाव50 रुपये
नया कनेक्शन न देना 50 रुपये
ट्रांसफार्मर की क्षमता न बढ़ाना100 रुपये
अस्थायी कनेक्शन न देना 100 रुपये
बिजली घर न बनाना 250 रुपये
सबस्टेशन न लगाना 500 रुपये

इसे भी पढ़ें-योगी सरकार ने किसानों को दी बड़ी राहत; मुफ्त बिजली योजना का लाभ उठाने के लिए रजिस्ट्रेशन अवधि बढ़ाई

केस्को एमडी सैमुअल पाल. (Video Credit; ETV Bharat)

कानपुर: भले ही अभी किसी क्षेत्र में लाइट जाने पर केस्को कर्मी उपभोक्ताओं की कॉल रिसीव करना ठीक न समझते हों. लेकिन आने वाले दिनों में उन्हें इस कॉल न रिसीव करने की अब कीमत चुकानी होगी. कानपुर इलेक्ट्रिक सिटी सप्लाई कंपनी लिमिटेड (केस्को) की ओर से उपभोक्ताओं के लिए कंज्यूमर ग्रीवांस रिड्रेसल फोरम की व्यवस्था लागू की जा रही है. जिसके तहत अब उपभोक्ता केस्को से जुड़ी समस्याओं के आधार पर मुआवजा राशि के लिए क्लेम कर सकेंगे. केस्को एमडी सैमुअल पॉल ने ईटीवी भारत संवाददाता से खास बातचीत में कहा कि अब उपभोक्ता अपने अधिकारों का उपयोग करके मुआवजा राशि ले सकते हैं. कानपुर केस्को में कंज्यूमर ग्रीवांस रिड्रेसल फोरम की व्यवस्था को लागू कर दिया गया है.


कंपनसेशन कमेटी करेगी मामलों की जांच: केस्को के आला अफसरों ने बताया कि इस नई व्यवस्था के लिए बाकायदा हेल्पलाइन नंबर- 18001801912 पर उपभोक्ता चाहें तो कॉल कर सकते हैं. फोरम के सदस्य सभी उपभोक्ताओं के मामलों की सुनवाई करेंगे. उपभोक्ताओं को शिकायत करते समय दिक्कतों से संबंधित समय सीमा का भी ध्यान रखना होगा. तय समय पर समाधान न होने पर ही उपभोक्ताओं का दावा सही माना जाएगा. केस्को एमडी सैमुअल पॉल ने बताया कि आने वाले समय में उपभोक्ताओं के पास जो बिल पहुंचेंगे, उनके पीछे फोरम की पूरी जानकारी होगी. इसके साथ ही हर उपभोक्ता को एक खास नबंर दिया जाएगा. जिससे उनकी शिकायतों का संज्ञान फोरम के सदस्य ले सकेंगे.


समस्या समाधान के लिए समय सीमा तय

समस्या समय सीमा
घरेलू तार टूटना 2 घंटे
सामान्य फ्यूज उड़ना2 घंटे
केबल क्षतिग्रस्त 3 घंटे
अंडरग्राउंड फाल्ट9 घंटे
ट्रांसफार्मर जलना10 घंटे
दोबारा कनेक्शन जोड़ना 3 घंटे


समस्याओं के हिसाब से इतनी मिलेगी मुआवजा राशि

समस्यामुआवजा राशि
उपभोक्ता की कॉल न उठाना 50 रुपये
घरेलू तार न जोड़ना100 रुपये
ओवरहेड तार का टूटना100 रुपये
ट्रांसफार्मर नहीं लगना150 रुपये
वोल्टेज का उतार-चढ़ाव50 रुपये
नया कनेक्शन न देना 50 रुपये
ट्रांसफार्मर की क्षमता न बढ़ाना100 रुपये
अस्थायी कनेक्शन न देना 100 रुपये
बिजली घर न बनाना 250 रुपये
सबस्टेशन न लगाना 500 रुपये

इसे भी पढ़ें-योगी सरकार ने किसानों को दी बड़ी राहत; मुफ्त बिजली योजना का लाभ उठाने के लिए रजिस्ट्रेशन अवधि बढ़ाई

Last Updated : Jul 20, 2024, 8:13 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.