ETV Bharat / state

यमुनोत्री धाम के लिए रोपवे परियोजना का निर्माण कार्य शुरू, यात्रियों का सफर होगा आसान - ROPEWAY PROJECT IN YAMUNOTRI DHAM

यात्रियों के लिए जल्द यमुनोत्री धाम का सफर आसान होने वाला है. निर्माण कंपनी ने रोपवे का कार्य शुरू कर दिया है.

Yamunotri Dham Ropeway
यमुनोत्री धाम रोपवे का किया भूमि पूजन (Photo-ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Nov 17, 2024, 8:59 AM IST

उत्तरकाशी: यमुनोत्री धाम के लिए रोपवे परियोजना का स्थल पर निर्माण कार्य शुरू हो गया है. यमुनोत्री स्काई कार प्रा.लि. द्वारा इस रोपवे के लिए खरसाली में प्रस्तावित लोअर टर्मिनल पर भूमि-पूजन के साथ निर्माण कार्य की शुरू किया गया. राज्य सरकार के द्वारा यमुनोत्री धाम के लिए रोपवे के निर्माण का जिम्मा पब्लिक प्राइवेट पार्टनरशिप मोड पर एक निजी कंपनी यमुनोत्री स्काई कार प्रा.लि. को सौंपा गया है.

यमुनोत्री धाम के लिए इस बहुप्रतीक्षित रोपवे परियोजना की कुल लंबाई 3.9 किमी होगी और इसकी क्षमता प्रति एक घंटे में एक तरफ 580 लोगों को परिवहन करने की होगी. लगभग 170 करोड़ की लागत की इस रोपवे परियोजना मे खरसाली से यमुनोत्री धाम के बीच कुल 10 टावर बनाए जाएंगे. इस परियोजना का सबसे निचला टर्मिनल खरसाली में बनाया जाएगा और सबसे ऊपरी टर्मिनल यमुनोत्री धाम में पुलिस चौकी के निकट बनेगा. यह रोपवे छः मीटर प्रति सेकेंड की गति से संचालित करने के लिए डिजाइन किया गया है और इसके खरसाली स्थित निचले टर्मिनल से यमुनोत्री धाम के ऊपरी टर्मिनल तक 15 मिनट के भीतर पहुंचा जा सकेगा.

यमुनोत्री स्काई कार प्रा.लि. के सीईओ अविरल जैन ने जिलाधिकारी डॉ. मेहरबान सिंह बिष्ट को परियोजना का कार्य प्रारंभ करने की जानकारी देते हुए बताया कि सबसे पहले खरसाली स्थित निचले टर्मिनल को बनाया जा रहा है. इस टर्मिनल पर 250 कारों, 30 बाइक और 40 ट्रेवलर वैन की क्षमता की पार्किंग का निर्माण भी किया जाएगा. जिलाधिकारी डॉ. मेहरबान सिंह बिष्ट ने कंपनी को रोपवे का कार्य प्रारंभ करने पर शुभकामनाएं देते हुए निर्माण कार्य निरंतर जारी रख समय से परियोजना पूरी करने को कहा है.
पढ़ें-यमुनोत्री हाईवे पर एक साल से शोपीस बनी स्ट्रीट लाइटें, शाम होते ही अंधेरे में डूब जाता है हाईवे

उत्तरकाशी: यमुनोत्री धाम के लिए रोपवे परियोजना का स्थल पर निर्माण कार्य शुरू हो गया है. यमुनोत्री स्काई कार प्रा.लि. द्वारा इस रोपवे के लिए खरसाली में प्रस्तावित लोअर टर्मिनल पर भूमि-पूजन के साथ निर्माण कार्य की शुरू किया गया. राज्य सरकार के द्वारा यमुनोत्री धाम के लिए रोपवे के निर्माण का जिम्मा पब्लिक प्राइवेट पार्टनरशिप मोड पर एक निजी कंपनी यमुनोत्री स्काई कार प्रा.लि. को सौंपा गया है.

यमुनोत्री धाम के लिए इस बहुप्रतीक्षित रोपवे परियोजना की कुल लंबाई 3.9 किमी होगी और इसकी क्षमता प्रति एक घंटे में एक तरफ 580 लोगों को परिवहन करने की होगी. लगभग 170 करोड़ की लागत की इस रोपवे परियोजना मे खरसाली से यमुनोत्री धाम के बीच कुल 10 टावर बनाए जाएंगे. इस परियोजना का सबसे निचला टर्मिनल खरसाली में बनाया जाएगा और सबसे ऊपरी टर्मिनल यमुनोत्री धाम में पुलिस चौकी के निकट बनेगा. यह रोपवे छः मीटर प्रति सेकेंड की गति से संचालित करने के लिए डिजाइन किया गया है और इसके खरसाली स्थित निचले टर्मिनल से यमुनोत्री धाम के ऊपरी टर्मिनल तक 15 मिनट के भीतर पहुंचा जा सकेगा.

यमुनोत्री स्काई कार प्रा.लि. के सीईओ अविरल जैन ने जिलाधिकारी डॉ. मेहरबान सिंह बिष्ट को परियोजना का कार्य प्रारंभ करने की जानकारी देते हुए बताया कि सबसे पहले खरसाली स्थित निचले टर्मिनल को बनाया जा रहा है. इस टर्मिनल पर 250 कारों, 30 बाइक और 40 ट्रेवलर वैन की क्षमता की पार्किंग का निर्माण भी किया जाएगा. जिलाधिकारी डॉ. मेहरबान सिंह बिष्ट ने कंपनी को रोपवे का कार्य प्रारंभ करने पर शुभकामनाएं देते हुए निर्माण कार्य निरंतर जारी रख समय से परियोजना पूरी करने को कहा है.
पढ़ें-यमुनोत्री हाईवे पर एक साल से शोपीस बनी स्ट्रीट लाइटें, शाम होते ही अंधेरे में डूब जाता है हाईवे

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.