जयपुर: निकटवर्ती चौंप गांव में बन रहे विश्व के तीसरे सबसे बड़े स्टेडियम का काम राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन की नई कार्यकारिणी के फेर में अटका हुआ है. लगभग 1 साल से इस क्रिकेट स्टेडियम का काम बंद पड़ा है. इस बीच एडहॉक कमेटी ने स्टेडियम के लिए बैंक से लिए गए लोन की ब्याज दर कम करवा ली है.
राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन की एडहॉक कमेटी के कन्वीनर और भाजपा विधायक जयदीप बिहानी का कहना है कि इस स्टेडियम का निर्माण हिंदुस्तान जिंक की ओर से करवाया जा रहा है. हिंदुस्तान जिंक निर्माण करवाने को लेकर अब भी उत्सुक है. उससे हमारी लगातार चर्चा चल रही है, लेकिन हम चाहते हैं कि राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन में जो नई कार्यकारिणी बने, उसके बाद ही स्टेडियम के निर्माण से जुड़ा काम शुरू हो. बिहानी ने बताया कि राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन ने भी स्टेडियम के निर्माण को लेकर करोडों रुपए का लोन ले रखा है और हाल ही में हमने लोन की ब्याज दर भी कम करवाई है. इससे आरसीए को 70 लाख रुपए का फायदा होगा.
अनिल अग्रवाल के नाम से होगा स्टेडियम: इस स्टेडियम का नाम 'अनिल अग्रवाल अन्तरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम' होगा. इसे लेकर बीते वर्ष अनिल अग्रवाल के नेतृत्व वाले वेदांता समूह और राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन के बीच एक एमओयू भी साइन किया गया था. यह स्टेडियम 100 एकड़ की भूमि पर बन रहा है. स्टेडियम की दर्शक क्षमता 75,000 होगी. इसका निर्माण कार्य 2 चरण में किया जाएगा. प्रथम चरण में 40,000 दर्शक क्षमता के वर्ल्ड क्लास स्टेडियम का निर्माण होगा. इसकी लागत 400 करोड़ रुपए होगी. इसमें से 300 करोड़ रुपए निजी कंपनी (वेदांत) और शेष राशि 100 करोड़ रुपए का वहन आरसीए करेगी.
यह भी पढ़ें: एडहॉक कमेटी की एफआईआर को आरसीए के पूर्व पदाधिकारियों ने दी हाईकोर्ट में चुनौती
बंद है स्टेडियम का काम: इस स्टेडियम का काम फिलहाल पूरी तरह से बंद है. दरअसल, राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन की पूर्ववर्ती कार्यकारिणी ने इस स्टेडियम का निर्माण शुरू किया था, लेकिन प्रदेश में जैसे ही सरकार बदली. स्टेडियम का काम रुक गया. आरसीए की एडहॉक कमेटी ने स्टेडियम के निर्माण को लेकर पूर्ववर्ती कार्यकारिणी पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाए थे, हालांकि अब माना जा रहा है कि जैसे ही राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन में नई कार्यकारिणी का गठन होगा, स्टेडियम का निर्माण कार्य फिर से शुरू हो जाएगा.