लक्सर: बालावाली से भोगपुर होते हुए हरिद्वार गंगा तटबंध पर सड़क निर्माण कार्य शासन से स्वीकृति मिलने के दो वर्ष बाद भी शुरू नहीं हो सका है. सड़क निर्माण के लिए शासन ने करीब 32 करोड़र रुपए का बजट स्वीकृत किया गया था. पहली किश्त में 97.50 लाख रुपए की धनराशि भी जारी कर दी गई थी. लेकिन इसके बावजूद कार्य शुरू नहीं होने से लोग मायूस हैं.
हरिद्वार से भोगपुर होते हुए बालावाली तक गंगा पर बने तटबंध पर सड़क का निर्माण कराए जाने की मांग लंबे समय से की जा रही थी. विधानसभा चुनाव से पूर्व लक्सर पहुंचे मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के समक्ष भाजपा विधायक संजय गुप्ता ने पुरजोर तरीके से यह मांग उठाई थी. विधायक के प्रस्ताव पर मुख्यमंत्री ने इसकी घोषणा की थी. मुख्यमंत्री की घोषणा के बाद शासन ने इसके लिए बजट स्वीकृत करते हुए आदेश जारी कर दिया था. उस समय पूर्व विधायक संजय गुप्ता ने बताया था कि हरिद्वार से भोगपुर होते हुए बालावाली तक तटबंध पर करीब 32 किमी सड़क के निर्माण पर लगभग 32 करोड़ रुपये का खर्च आएगा.
पढ़ें-ग्रामीणों ने रोड नहीं तो वोट नहीं का किया ऐलान, लंबे समय से कर रहे मार्ग की मांग
सड़क निर्माण और बजट को स्वीकृति देने के साथ ही सड़क निर्माण के लिए प्रमुख सचिव की ओर से 97.50 लाख रुपए की प्रथम किश्त भी जारी कर दी गयी है. इस सड़क के बनने से रायसी, बालावाली, सुल्तानपुर, भोगपुर क्षेत्र के दर्जनों गांवों के हजारों ग्रामीणों को हरिद्वार आवागमन में सुविधा मिलेगी. लेकिन दो वर्ष से अधिक का समय बीत जाने के बाद भी सड़क का निर्माण कार्य शुरू नहीं हुआ है.
पूर्व विधायक संजय गुप्ता का कहना है कि विधानसभा चुनाव से पूर्व उनके आग्रह पर सड़क निर्माण को स्वीकृति मिल गई थी. लेकिन चुनाव में उनकी पराजय के बाद मामले को लेकर कोई पैरवी न होने पर सड़क निर्माण नहीं हो सका है.