अमरोहा: अमरोहा में सिपाही ने खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली. उसकी पोस्टिंग बागपत में थी. वह ट्रेन के इंतजार में अमरोहा रेलवे स्टेशन पर बैठा था. सिपाही का नाम तय्यब था और वह अमरोहा के जोया कस्बे में रहता था. सुसाइड करने से पहले सिपाही तय्यब ने अपने स्टेटस में लिखा कि मुझा माफ करना. इसे मेरी बुजदिली न समझना. सिपाही की आत्महत्या की जानकारी मिलते ही पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया.
अमरोहा रेलवे स्टेशन पर शुक्रवार शाम तय्यब नाम के सिपाही ने खुद को गोली मार ली. उसका शव अमरोहा रेलवे स्टेशन पर यात्रियों के लिए बनायी गयी सीमेंट की कुर्सी पर पड़ा मिला. मामले की सूचना मिलते ही जीआरपी, आरपीएफ और सिविल पुलिस मौके पर पहुंच गई. वहां पता लगा कि सिपाही अमरोहा के ही जोया कस्बे के रहने वाले था. उसकी तैनाती बागपत में थी.
सिपाही तैयब की तैनाती बागपत जिले के न्यायालय में चल रही थी. वह चुनाव ड्यूटी के लिए जा रहा था. सुसाइड करने से कुछ मिनट पहले व्हाट्सएप पर स्टेटस लगाया जिसमें लिखा- ''जो मैं करने जा रहा हूं उसके लिए मुझे माफ करना, इसे मेरी बुझदिली मत समझना. बस इसके अलावा कोई रास्ता नहीं है.
डिडौली थाना इलाके के जोया कस्बे के रहने वाले सिपाही तैय्यब के सुसाइड करने की सूचना मिलते ही पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंच गये. सुसाइड का कारण अब तक पता नहीं चल सका है. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. मौजूद अधिकारियों ने सिपाही तैय्यब के घर वालों को भी सूचना दे दी. पुलिस ने इस मामले में कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है.
अलीगढ़ में तैनात कांस्टेबल ने की खुदकुशी: अलीगढ़ में तैनात कांस्टेबल ने रेलवे ट्रैक पर खुदकुशी कर ली. राहगीरों की सूचना पर जीआरपी और इलाका पुलिस मौके पर पहुंची शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया. सिपाही शिवम राणा बागपत का रहने वाला था. वह 2021 में भर्ती हुआ था. शहर के छर्रा बसअड्डा पुल के पास गांधीपार्क थाने में तैनात बागपत के रहने वाले सिपाही शिवम राणा (26 वर्ष) ने शुक्रवार देर शाम रेलवे ट्रैक पर खुदकुशी कर ली.
ये भी पढ़ें- सपा कार्यालय से जारी पर्ची पर वोटर्स को ठेके से मिल रही थी शराब, जानें फिर क्या हुआ