ETV Bharat / state

कुकर्मी आरक्षक ने की सारी हदें पार, दो साल तक महिला को नोंचा - Constable physically abused - CONSTABLE PHYSICALLY ABUSED

Constable physically abused जांजगीर चांपा में आरक्षक ने महिला के साथ दुष्कर्म किया है.महिला को पिछले दो साल से आरक्षक अपनी बातों की जाल में फंसाता रहा.आखिरकार महिला ने आरक्षक से तंग आकर पुलिस में इसकी शिकायत कर दी. physically abused woman in Janjgir Champa

Constable physically abused
कुकर्मी आरक्षक ने की सारी हदें पार (ETV Bharat Chhattisgarh)
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Jul 19, 2024, 12:22 PM IST

जांजगीर चांपा : जांजगीर चांपा में खाकी को कलंकित करने का मामला सामने आया है. जिस खाकी पर सुरक्षा की जिम्मेदारी होती है,उसी के एक सिपाही ने अपना फर्ज भुलाकर ऐसा कर्म किया जिसकी माफी शायद ही मिले. आरोपी आरक्षक ने पुलिस में होने का रौब दिखाकर एक महिला को कहीं का नहीं छोड़ा. महिला जब भी विरोध करती तो उसे झूठे केस में फंसाने की धमकी देकर आरोपी अपनी मनमानी करता रहा.

2 साल तक सहा सितम : महिला ने डर के मारे पहले तो किसी से कुछ नहीं कहा.लेकिन दिन ब दिन आरक्षक का वहशीपन बढ़ने लगा.आखिरकार पूरे दो साल तक आरक्षक ने महिला को नोंचा.इसके बाद महिला की हिम्मत नहीं बची तो उनसे आरोपी की शिकायत करने की ठानी. अपना सबकुछ लुटा चुकी पीड़ित महिला ने जिला कोतवाली जाकर पापी आरक्षक का पाप से भरा सारा घड़ा फोड़ दिया.जांजगीर एसडीओपी विजय पैकरा ने बताया कि सिटी कोतवाली थाना में महिला ने रिपोर्ट दर्ज कराई है.

कुकर्मी आरक्षक ने की सारी हदें पार (ETV Bharat Chhattisgarh)

महिला और उसके पति के बीच 2 साल पहले विवाद होने पर परिवार परामर्श केंद्र में प्रकरण चल रहा था. परिवार परामर्श केंद्र में ही आरक्षक तैनात था. उसने महिला को भरोसा दिलाया कि वो केस को और भी मजबूत बना देगा.इस तरह वो महिला के संपर्क में आया.फिर फोन पर बातें शुरु हुई.आखिरकार आरक्षक ने महिला को झांसे में लेकर कई बार शारीरिक संबंध बना लिए.पिछले दो साल से आरक्षक महिला के साथ दुष्कर्म कर रहा था.'' विजय पैकरा,एसडीओपी

आरोपी आरक्षक भेजा गया जेल : पीड़िता की शिकायत पर कोतवाली पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 376(2)n,506 के तहत मामला दर्ज किया और आरोपी की गिरफ्तारी भी कर ली है.आरोपी गिरफ्तारी के समय चांपा थाने में तैनात था.विवेचना के दौरान आरक्षक अशोक भारती ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है. जिसे न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है.

दरभा में पकड़ा गया कातिल शौहर, दो बीवियां रखना हुजूर को पड़ा भारी - Husband murdered his wife
सक्ती में सस्ती हो गई इंसान की जान, कोई शक में बना कातिल,तो किसी को खाना के बदले मिली मौत - Sakti Crime Case
नाजायज रिश्तों ने बीवी को बनाया किलर, लवर के साथ मिलकर किया पति का मर्डर - Journalist Raees Ahmad Murder

जांजगीर चांपा : जांजगीर चांपा में खाकी को कलंकित करने का मामला सामने आया है. जिस खाकी पर सुरक्षा की जिम्मेदारी होती है,उसी के एक सिपाही ने अपना फर्ज भुलाकर ऐसा कर्म किया जिसकी माफी शायद ही मिले. आरोपी आरक्षक ने पुलिस में होने का रौब दिखाकर एक महिला को कहीं का नहीं छोड़ा. महिला जब भी विरोध करती तो उसे झूठे केस में फंसाने की धमकी देकर आरोपी अपनी मनमानी करता रहा.

2 साल तक सहा सितम : महिला ने डर के मारे पहले तो किसी से कुछ नहीं कहा.लेकिन दिन ब दिन आरक्षक का वहशीपन बढ़ने लगा.आखिरकार पूरे दो साल तक आरक्षक ने महिला को नोंचा.इसके बाद महिला की हिम्मत नहीं बची तो उनसे आरोपी की शिकायत करने की ठानी. अपना सबकुछ लुटा चुकी पीड़ित महिला ने जिला कोतवाली जाकर पापी आरक्षक का पाप से भरा सारा घड़ा फोड़ दिया.जांजगीर एसडीओपी विजय पैकरा ने बताया कि सिटी कोतवाली थाना में महिला ने रिपोर्ट दर्ज कराई है.

कुकर्मी आरक्षक ने की सारी हदें पार (ETV Bharat Chhattisgarh)

महिला और उसके पति के बीच 2 साल पहले विवाद होने पर परिवार परामर्श केंद्र में प्रकरण चल रहा था. परिवार परामर्श केंद्र में ही आरक्षक तैनात था. उसने महिला को भरोसा दिलाया कि वो केस को और भी मजबूत बना देगा.इस तरह वो महिला के संपर्क में आया.फिर फोन पर बातें शुरु हुई.आखिरकार आरक्षक ने महिला को झांसे में लेकर कई बार शारीरिक संबंध बना लिए.पिछले दो साल से आरक्षक महिला के साथ दुष्कर्म कर रहा था.'' विजय पैकरा,एसडीओपी

आरोपी आरक्षक भेजा गया जेल : पीड़िता की शिकायत पर कोतवाली पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 376(2)n,506 के तहत मामला दर्ज किया और आरोपी की गिरफ्तारी भी कर ली है.आरोपी गिरफ्तारी के समय चांपा थाने में तैनात था.विवेचना के दौरान आरक्षक अशोक भारती ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है. जिसे न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है.

दरभा में पकड़ा गया कातिल शौहर, दो बीवियां रखना हुजूर को पड़ा भारी - Husband murdered his wife
सक्ती में सस्ती हो गई इंसान की जान, कोई शक में बना कातिल,तो किसी को खाना के बदले मिली मौत - Sakti Crime Case
नाजायज रिश्तों ने बीवी को बनाया किलर, लवर के साथ मिलकर किया पति का मर्डर - Journalist Raees Ahmad Murder
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.