जांजगीर चांपा : जांजगीर चांपा में खाकी को कलंकित करने का मामला सामने आया है. जिस खाकी पर सुरक्षा की जिम्मेदारी होती है,उसी के एक सिपाही ने अपना फर्ज भुलाकर ऐसा कर्म किया जिसकी माफी शायद ही मिले. आरोपी आरक्षक ने पुलिस में होने का रौब दिखाकर एक महिला को कहीं का नहीं छोड़ा. महिला जब भी विरोध करती तो उसे झूठे केस में फंसाने की धमकी देकर आरोपी अपनी मनमानी करता रहा.
2 साल तक सहा सितम : महिला ने डर के मारे पहले तो किसी से कुछ नहीं कहा.लेकिन दिन ब दिन आरक्षक का वहशीपन बढ़ने लगा.आखिरकार पूरे दो साल तक आरक्षक ने महिला को नोंचा.इसके बाद महिला की हिम्मत नहीं बची तो उनसे आरोपी की शिकायत करने की ठानी. अपना सबकुछ लुटा चुकी पीड़ित महिला ने जिला कोतवाली जाकर पापी आरक्षक का पाप से भरा सारा घड़ा फोड़ दिया.जांजगीर एसडीओपी विजय पैकरा ने बताया कि सिटी कोतवाली थाना में महिला ने रिपोर्ट दर्ज कराई है.
महिला और उसके पति के बीच 2 साल पहले विवाद होने पर परिवार परामर्श केंद्र में प्रकरण चल रहा था. परिवार परामर्श केंद्र में ही आरक्षक तैनात था. उसने महिला को भरोसा दिलाया कि वो केस को और भी मजबूत बना देगा.इस तरह वो महिला के संपर्क में आया.फिर फोन पर बातें शुरु हुई.आखिरकार आरक्षक ने महिला को झांसे में लेकर कई बार शारीरिक संबंध बना लिए.पिछले दो साल से आरक्षक महिला के साथ दुष्कर्म कर रहा था.'' विजय पैकरा,एसडीओपी
आरोपी आरक्षक भेजा गया जेल : पीड़िता की शिकायत पर कोतवाली पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 376(2)n,506 के तहत मामला दर्ज किया और आरोपी की गिरफ्तारी भी कर ली है.आरोपी गिरफ्तारी के समय चांपा थाने में तैनात था.विवेचना के दौरान आरक्षक अशोक भारती ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है. जिसे न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है.