ETV Bharat / state

भाजपा नेता मनोज सिंह के गनर की गोली लगने से मौत; बंदूक साफ करते समय हुई घटना - Constable Shot with Own Gun - CONSTABLE SHOT WITH OWN GUN

सिपाही रत्नेश प्रजापति अलीनगर थाना सराय लाखंसी जनपद मऊ का रहने वाला था. 2018 में वह पुलिस में भर्ती हुआ था. जौनपुर जिले के बरसठी की थाना क्षेत्र से बबुरीगांव निवासी भाजपा नेता मनोज सिंह की सुरक्षा में दो पुलिसकर्मी तैनात थे. इनमें से एक रत्नेश प्रजापति था. दोनों भाजपा नेता के फार्म हाउस पर थे. वहीं पर रत्नेश प्रजापति की अपनी ही सरकारी बंदूक से सिर में गोली लगने से मौत हुई है.

Etv Bharat
भाजपा नेता मनोज सिंह के फार्म हाउस पर गनर रत्नेश प्रजापति की गोली लगने से मौत. (Photo Credit; ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Sep 8, 2024, 9:57 AM IST

Updated : Sep 8, 2024, 1:31 PM IST

जौनपुर: भाजपा नेता मनोज सिंह की सुरक्षा में तैनात सिपाही गनर रत्नेश प्रजापति की अपनी ही सरकारी बंदूक से गोली लगने से मौत हो गई. जौनपुर जिले के बरसठी की थाना क्षेत्र से बबुरीगांव निवासी मनोज सिंह भाजपा नेता हैं जिनकी सुरक्षा में तैनात दो पुलिसकर्मी उनके फार्म हाउस पर तैनात थे. रविवार सुबह फार्म हाउस पर सिपाही रजत पांडेय और रत्नेश प्रजापति मनोज सिंह की ड्यूटी थी.

घटना के बारे में बताते एसपी ग्रामीण डॉ. शैलेंद्र कुमार सिंह. (Video Credit; ETV Bharat)

सुबह रत्नेश अपना असलहा साफ कर रहे थे, इसी दौरान गोली चल गई. रत्नेश मऊ जिले के सरायलखंशी थाना के समाधेपुर का रहने वाला है. फिलहाल इस घटना से पूरे पुलिस महकमे में हड़कंप मचा हुआ है. घटना के समय भाजपा नेता मनोज सिंह गांव में नहीं थे. इसकी जानकारी मनोज सिंह के कुक और रजत पांडेय ने पुलिस को दी, जिसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर रत्नेश को जिला अस्पताल भेजा जहां उसको देखते ही डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया.

रत्नेश के सिर में गोली लगने की बात भी सामने आई है. रत्नेश के परिजन भी जानकारी मिलते ही अस्पताल पहुंच गए. एसपी ग्रामीण डॉ. शैलेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि भाजपा नेता मनोज सिंह के यहां दो गनर रत्नेश प्रजापति और रजत पांडेय को सुरक्षा में लगाया गया था. आज सुबह करीब 6:00 बजे मनोज सिंह के कुक अवनीश शुक्ला और दूसरे सिपाही रजत पांडे के द्वारा सूचना दी गई कि रत्नेश प्रजापति को असलहा साफ करते समय गोली लग गई है.

मृतक के परिजन ने बताया कि आज सुबह मऊ के कंट्रोल रूम से सूचना मिली कि रत्नेश प्रजापति आत्महत्या कर लिया है. रत्नेश इसके पूर्व एक विधायक के यहां यहां तैनात थे और एक सप्ताह पूर्व वह भाजपा नेता मनोज सिंह के यहां उनकी तैनाती की गई थी. रत्नेश को कोई समस्या नहीं थी. इस तरह की घटना अचानक क्यों कर ली यह बात समझ में नहीं आ रही है.

ये भी पढ़ेंः कुशीनगर में 50 के अंकल ने 6 साल की बच्ची के साथ की गंदी बात, ग्रामीणों ने पकड़कर धुना

जौनपुर: भाजपा नेता मनोज सिंह की सुरक्षा में तैनात सिपाही गनर रत्नेश प्रजापति की अपनी ही सरकारी बंदूक से गोली लगने से मौत हो गई. जौनपुर जिले के बरसठी की थाना क्षेत्र से बबुरीगांव निवासी मनोज सिंह भाजपा नेता हैं जिनकी सुरक्षा में तैनात दो पुलिसकर्मी उनके फार्म हाउस पर तैनात थे. रविवार सुबह फार्म हाउस पर सिपाही रजत पांडेय और रत्नेश प्रजापति मनोज सिंह की ड्यूटी थी.

घटना के बारे में बताते एसपी ग्रामीण डॉ. शैलेंद्र कुमार सिंह. (Video Credit; ETV Bharat)

सुबह रत्नेश अपना असलहा साफ कर रहे थे, इसी दौरान गोली चल गई. रत्नेश मऊ जिले के सरायलखंशी थाना के समाधेपुर का रहने वाला है. फिलहाल इस घटना से पूरे पुलिस महकमे में हड़कंप मचा हुआ है. घटना के समय भाजपा नेता मनोज सिंह गांव में नहीं थे. इसकी जानकारी मनोज सिंह के कुक और रजत पांडेय ने पुलिस को दी, जिसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर रत्नेश को जिला अस्पताल भेजा जहां उसको देखते ही डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया.

रत्नेश के सिर में गोली लगने की बात भी सामने आई है. रत्नेश के परिजन भी जानकारी मिलते ही अस्पताल पहुंच गए. एसपी ग्रामीण डॉ. शैलेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि भाजपा नेता मनोज सिंह के यहां दो गनर रत्नेश प्रजापति और रजत पांडेय को सुरक्षा में लगाया गया था. आज सुबह करीब 6:00 बजे मनोज सिंह के कुक अवनीश शुक्ला और दूसरे सिपाही रजत पांडे के द्वारा सूचना दी गई कि रत्नेश प्रजापति को असलहा साफ करते समय गोली लग गई है.

मृतक के परिजन ने बताया कि आज सुबह मऊ के कंट्रोल रूम से सूचना मिली कि रत्नेश प्रजापति आत्महत्या कर लिया है. रत्नेश इसके पूर्व एक विधायक के यहां यहां तैनात थे और एक सप्ताह पूर्व वह भाजपा नेता मनोज सिंह के यहां उनकी तैनाती की गई थी. रत्नेश को कोई समस्या नहीं थी. इस तरह की घटना अचानक क्यों कर ली यह बात समझ में नहीं आ रही है.

ये भी पढ़ेंः कुशीनगर में 50 के अंकल ने 6 साल की बच्ची के साथ की गंदी बात, ग्रामीणों ने पकड़कर धुना

Last Updated : Sep 8, 2024, 1:31 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.