मथुरा : नौहझील थाना क्षेत्र के गांव तिलका गढ़ी में छुट्टी पर आए सिपाही (Constable) का शव कमरे में मिला. सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. आशंका है कि सिपाही ने आत्महत्या की है. पुलिस मौत की असल वजह जानने के लिए जांच-पड़ताल कर रही है.
25 वर्षीय रवि कुमार पुत्र कुमरपाल 2021 में यूपी पुलिस में भर्ती हुआ था. वह आरक्षी (Constable) के पद पर तैनात था. इस समय उसकी ड्यूटी अमरोहा के थाना सैद नगली में थी. परिजनों के अनुसार बुधवार को रवि छुट्टी लेकर अपने घर आया था. गुरुवार को वह शादी के लिए अपने परिजनों के साथ लड़की देखने जाने वाला था. शाम को खाना खाने के बाद रवि घर के दूसरी मंजिल पर बने अपने कमरे में सोने के लिए गया था. देर रात जब परिजनों ने रवि को आवाज दी तो कोई जवाब नहीं आया.
इसके बाद जब परिजन कमरे में पहुंचे तो उनके होश उड़ गए. कमरे में रवि बेहोश पड़ा था. आनंन फानन में परिजन रवि को उपचार के लिए अस्पताल लेकर पहुंचे. यहां डॉक्टरों ने रवि को मृत घोषित कर दिया. फिलहाल पुलिस रवि के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज कर मामले की जांच में जुट गई है.
थाना प्रभारी शैलेंद्र सिंह ने बताया कि 25 वर्षीय रवि वर्ष 2021 में सिपाही के पद पर भर्ती हुए थे. बुधवार को वह छुट्टी लेकर घर आए थे. पूरे मामले की जांच की जा रही है.
यह भी पढ़ें: मथुरा में बच्ची के साथ दुष्कर्म, हत्या कर फेंका शव
यह भी पढ़ें: गैंगरेप के दोषियों को उम्रकैद की सजा; फतेहपुर में 2 नाबालिग सहेलियों के साथ की थी हैवानियत