नई दिल्ली/गाजियाबाद: उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य सोमवार को गाजियाबाद के दौरे पर रहे. डिप्टी सीएम ने गाजियाबाद में भाजपा प्रत्याशी अतुल गर्ग के साथ संयुक्त प्रेस वार्ता की. उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि 2014 में हमने दावा किया था कि 272 से अधिक लोकसभा सीटें जीतेंगे. उस समय भाजपा ने पूर्ण बहुमत से अधिक सीटें जीती थीं. 2017 में उत्तर प्रदेश में 300 पर का नारा दिया और भाजपा ने 325 विधानसभा सीटों पर जीत
दर्ज की.
केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि 2019 में सपा, बसपा और राष्ट्रीय लोकदल का गठबंधन था. विपक्षी गठबंधन के बावजूद हमने 64 लोकसभा सीटों पर जीत दर्ज की थी. उत्तर प्रदेश में 2022 के विधानसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी ने अहंकारपूर्ण दावे किए थे लेकिन भाजपा ने प्रदेश में दोबारा सरकार बनाई. मौर्य ने कहा कि 2024 में 300 पार भाजपा और एनडीए गठबंधन 400 का आंकड़ा पार करेगा.
ये भी पढ़ें: गाजियाबाद लोकसभा सीट पर कांग्रेस ने डॉली शर्मा पर फिर जताया भरोसा, टिकट देकर चला 'ब्राह्मण कार्ड'
केशव प्रसाद मौर्य ने दावा करते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश की सभी 80 सीटों पर भाजपा जीत रही है. मौर्य ने कहा कि जब देश आजादी का शताब्दी वर्ष मनाएगा तब तक देश और प्रदेश में कमल खिला रहेगा. विपक्षी पार्टियों पर निशाना साधते हुए केशव प्रसाद मौर्य ने कहा प्रधानमंत्री बनने का विपक्षी नेताओं का जो सपना है वह साकार होता नहीं दिख रहा है.
केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि गाजियाबाद में अतुल गर्ग ऐतिहासिक वोटो से जीत दर्ज करेंगे. वहीं कांग्रेस प्रत्याशी को लेकर उन्होंने कहा कि गाजियाबाद की जनता एक बार फिर भाजपा को वोट देने का मन बना चुकी है. गाजियाबाद में कांग्रेस की जमानत जब्त होना तय है.