उदयपुर. विधानसभा चुनाव में हार का सामना कर चुकी कांग्रेस पार्टी लोकसभा चुनाव की तैयारी में जुट गई है. इसी कड़ी में उदयपुर जिले के प्रभारी और पूर्व मंत्री रामलाल जाट शुक्रवार को उदयपुर पहुंचे. कार्यकर्ताओं की बैठक में उपेक्षा का मुद्दा उठा और नौबत नोकझोंक तक आ गई. इस दौरान उनके साथ विधायक रोहित बोहरा भी रहे. प्रभारी रामलाल जाट ने उदयपुर शहर और देहात कांग्रेस की संयुक्त बैठक भी ली, जिसमें जिले भर से कांग्रेस के पदाधिकारी शामिल होने पहुंचे.
बैठक के दौरान कांग्रेसी कार्यकर्ताओं को एकजुट करने की कोशिश की गई, लेकिन कार्यकर्ताओं की उपेक्षा का आरोप लगाते हुए बैठक में कई बार नोंकझोंक की नौबत भी आई. इस दौरान रामलाल जाट ने सभी से एकजुट होकर लोकसभा चुनाव की तैयारी करने का आह्वान किया. रामलाल जाट ने कहा कि सोशल मीडिया के मार्फत युवाओं को गुमराह कर वोट बटोरे जा रहे हैं और इसीलिए कांग्रेस चुनाव से पहले युवाओं को समझाने की कोशिश में जुटी है. दूसरी और विधायक रोहित बोहरा ने भाजपा नेता राजेंद्र राठौड़ पर बड़ा बयान दिया और कहा कि गोविंद सिंह डोटासरा पर लगातार सवाल खड़े करने वाले राजेंद्र राठौड़ को अपने गिरेबान में भी झांक कर देखना चाहिए.
इस कार्यक्रम में भी किया शिरकत: प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महासचिव लालसिंह झाला के जन्मदिन के मौके पर आज उदयपुर में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया. इसी क्रम में चेटक स्थित पहाड़ी बस स्टैंड पर रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया. जिसमें पूर्व मंत्री रामलाल जाट, विधायक रोहित बोहरा और इंटक प्रदेशाध्यक्ष जगदीश राज श्रीमाली सहित कई वरिष्ठ नेता मौजूद रहे. शिविर में बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने रक्तदान कर महासचिव झाला को जन्मदिन की शुभकामनाएं दी.