डूंगरपुर. चौरासी विधानसभा उपचुनाव को लेकर कांग्रेस ने तैयारियां शुरू कर दी है. प्रत्याशी चयन को लेकर कांग्रेस की गठित कमेटी के मेंबर और मावली विधायक पुष्कर डांगी, प्रतापगढ़ के पूर्व विधायक रामलाल मीणा ने सीमलवाड़ा में कांग्रेस कार्यकर्ताओं की बैठक ली. बैठक में कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने एक स्वर में उपचुनाव में किसी तरह का गठबंधन नहीं करने की मांग उठाई. कार्यकर्ताओं ने युवा प्रत्याशी बनाने की बात पर भी जोर दिया.
सांसद राजकुमार रोत का जिक्र : कार्यकर्ताओं ने कहा कि लोकसभा चुनाव में कांग्रेस से भाजपा में गए महेंद्र जीत सिंह मालवीया को हराने कांग्रेस ने बीएपी से गठबंधन कर दिया. ऊपर लेवल से गठबंधन कर स्थानीय कार्यकर्ताओं पर थोप दिया. इससे कांग्रेस को नुकसान हुआ. कांग्रेस के समर्थन से जीतने के बाद सांसद राजकुमार रोत अब अपने बलबूते पर जीतने और स्वतंत्र होने की बात कर रहे हैं, जिससे कांग्रेस को शर्मसार होना पड़ रहा है.
कांग्रेस आज भी मजबूत : कार्यकर्ताओं ने कहा कि लोकसभा और विधानसभा चुनावों में कांग्रेस छोड़कर दूसरी पार्टी में जाने वाले कार्यकर्ताओं को भी वापस लाने की कोई जरूरत नहीं है. वहीं, मावली विधायक और प्रभारी पुष्कर डांगी ने कहा कि कांग्रेस पार्टी की नीतियों की वजह से आज देश में मजबूत विपक्ष खड़ा है, जो किसान, महिला, बेरोजगार, युवाओं के साथ खड़ा है. पूर्व सांसद ताराचंद भगोरा ने कहा कि कांग्रेस आज भी मजबूत है. इस दौरान विनोद कटारा भादर, घुवेड सरपंच मुकेश खांट, बेड़ा सरपंच दिलीप रोत, सेवादल के प्रदेश प्रतिनिधि बच्चूलाल खराड़ी ने आवेदन दिया. कांग्रेस का प्रत्येक कार्यकर्ता पार्टी के उम्मीदवार को जीताने के लिए जी जान से जुट जाएगा.