जामताड़ा: चुनावी बॉन्ड पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले से कांग्रेस नेताओं और कार्यकर्ताओं में काफी खुशी है. साथ ही चुनावी बॉन्ड के लिए मोदी सरकार का विरोध भी कर रहे हैं. जामताड़ा में भी कांग्रेस कार्यकर्ता काफी खुश हैं. उन्होंने चुनावी बॉन्ड रद्द करने के सुप्रीम कोर्ट के फैसले का स्वागत किया है, वहीं केंद्र की बीजेपी सरकार और प्रधानमंत्री मोदी के प्रति विरोध जताया है.
पीएम मोदी का फूंका पुतला
जामताड़ा में कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ताओं ने केंद्र की बीजेपी सरकार और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पुतला जलाकर विरोध प्रदर्शन किया. कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ताओं ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट के फैसले के तहत चुनावी बॉन्ड को रद्द करना मतदाताओं और लोकतंत्र की जीत है. चुनावी बॉन्ड मतदाताओं के सूचना के अधिकार का उल्लंघन करता है. सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद अब सभी मतदाताओं को उनका अधिकार मिलेगा और उन्हें अपने अधिकारों से वंचित नहीं होना पड़ेगा. भाजपा सरकार यह नया कानून लाकर मतदाताओं को उनके अधिकार से वंचित करना चाहती थी.
सर्वोच्च न्यायालय ने बताया असंवैधानिक
बता दें कि चुनावी बॉन्ड को असंवैधानिक बताते हुए सुप्रीम कोर्ट की संवैधानिक बेंच ने इस कानून को रद्द कर दिया. सुप्रीम कोर्ट ने इसे सूचना के अधिकार का उल्लंघन बताया है. केंद्र सरकार द्वारा लाए गए इस कानून के तहत कोई भी जो राजनीतिक दलों को चंदा देना चाहता है, उसे बस बैंक से एक बॉन्ड खरीद कर पार्टी को देना होता है, इसके जरिए चंदा देने वाले का नाम सार्वजनिक नहीं होता है. कोर्ट ने इसे ही रद्द किया है, साथ ही बैंक को चुनावी बॉन्ड के जरिए दिए गए चंदे के बारे में पूरी डिटेल चुनाव आयोग को देने को कहा गया है.
यह भी पढ़ें: सुप्रीम कोर्ट ने चुनावी बांड योजना को रद्द कर दिया