ETV Bharat / state

कांग्रेस छत्तीसगढ़ में निकालेगी पदयात्रा, पीसीसी चीफ दीपक बैज का ऐलान - Congress will take out padyatra - CONGRESS WILL TAKE OUT PADYATRA

बलौदाबाजार आगजनी कांड को लेकर कांग्रेस ने एक बार फिर मोर्चा खोल दिया है. कांग्रेस ने बलौदाबाजार मुद्दे और प्रदेश में बिगड़ती कानून व्यवस्था को लेकर पदयात्रा निकालने का ऐलान किया है.

INCREASING CRIME IN STATE
कांग्रेस ने छत्तीसगढ़ में पदयात्रा निकालने का फैसला किया (ETV BHARAT)
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Sep 13, 2024, 10:26 PM IST

कांग्रेस निकालेगी पदयात्रा (ETV BHARAT)

रायपुर: बलौदाबाजार आगजनी कांड और राज्य में बिगड़ती कानून व्यवस्था को लेकर कांग्रेस ने छत्तीसगढ़ में पदयात्रा निकालने का फैसला किया है. शुक्रवार को रायपुर में कांग्रेस कार्यकारिणी की बैठक में यह फैसला लिया गया है. रायपुर में छत्तीसगढ़ कांग्रेस कार्यालय राजीव भवन में कांग्रेस पार्टी की तरफ से मीटिंग बुलाई गई थी. इस बैठक में यह फैसला लिया गया.

पीसीसी चीफ दीपक बैज ने की अध्यक्षता: कांग्रेस के इस अहम बैठक की अध्यक्षता पीसीसी चीफ दीपक बैज ने की. इस मीटिंग में कुछ पदाधिकारियों ने बलौदाबाजार मामले में निर्दोषों की गिरफ्तारी तथा बिगड़ती कानून व्यवस्था को लेकर पदयात्रा निकालने का सुझाव दिया. जिस प्रदेश अध्यक्ष ने भी शीघ्र निर्णय लेकर यात्रा का मार्ग और तिथि घोषित करने के लिये कहा है.

"पदाधिकारियों की सक्रियता और कर्मठता से हम सरकार के जनविरोधी नीतियों के खिलाफ आंदोलन चला रहे हैं. कानून व्यवस्था की खराब स्थिति को लेकर हमने सरकार को कटघरे में खड़ा किया. मुख्यमंत्री को मजबूरन एसपी, कलेक्टर कॉन्फ्रेंस बुलाना पड़ रहा. कानून व्यवस्था सुधारने की हिदायत देनी पड़ रही है. जब तक प्रदेश का एक भी नागरिक असुरक्षित है हम शांत नहीं बैठेंगे": दीपक बैज, पीसीसी चीफ

उपचुनाव और नगरीय निकाय चुनाव पर बनी रणनीति: इस मीटिंग में नगरीय निकाय चुनाव और रायपुर दक्षिण विधानसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव को लेकर भी रणनीति पर चर्चा हुई. नगरीय निकाय चुनाव और उपचुनाव को लेकर नीति तैयार करने पर भी कांग्रेस जनों में मंथन हुआ. इसके साथ साथ लचर कानून व्यवस्था को लेकर संगठनात्मक कार्यक्रमों में गति लाने पर भी चर्चा हुई है.

बलौदाबाजार आगजनी केस, देवेंद्र यादव को जेल या बेल, 18 सितंबर को होगी सुनवाई

सीमेंट के दाम और सियासत, कांग्रेस का प्रदर्शन

बलौदाबाजार आगजनी केस: कांग्रेस प्रतिनिधिमंडल ने की राज्यपाल से मुलाकात, कानून व्यवस्था पर सौंपा ज्ञापन

कांग्रेस निकालेगी पदयात्रा (ETV BHARAT)

रायपुर: बलौदाबाजार आगजनी कांड और राज्य में बिगड़ती कानून व्यवस्था को लेकर कांग्रेस ने छत्तीसगढ़ में पदयात्रा निकालने का फैसला किया है. शुक्रवार को रायपुर में कांग्रेस कार्यकारिणी की बैठक में यह फैसला लिया गया है. रायपुर में छत्तीसगढ़ कांग्रेस कार्यालय राजीव भवन में कांग्रेस पार्टी की तरफ से मीटिंग बुलाई गई थी. इस बैठक में यह फैसला लिया गया.

पीसीसी चीफ दीपक बैज ने की अध्यक्षता: कांग्रेस के इस अहम बैठक की अध्यक्षता पीसीसी चीफ दीपक बैज ने की. इस मीटिंग में कुछ पदाधिकारियों ने बलौदाबाजार मामले में निर्दोषों की गिरफ्तारी तथा बिगड़ती कानून व्यवस्था को लेकर पदयात्रा निकालने का सुझाव दिया. जिस प्रदेश अध्यक्ष ने भी शीघ्र निर्णय लेकर यात्रा का मार्ग और तिथि घोषित करने के लिये कहा है.

"पदाधिकारियों की सक्रियता और कर्मठता से हम सरकार के जनविरोधी नीतियों के खिलाफ आंदोलन चला रहे हैं. कानून व्यवस्था की खराब स्थिति को लेकर हमने सरकार को कटघरे में खड़ा किया. मुख्यमंत्री को मजबूरन एसपी, कलेक्टर कॉन्फ्रेंस बुलाना पड़ रहा. कानून व्यवस्था सुधारने की हिदायत देनी पड़ रही है. जब तक प्रदेश का एक भी नागरिक असुरक्षित है हम शांत नहीं बैठेंगे": दीपक बैज, पीसीसी चीफ

उपचुनाव और नगरीय निकाय चुनाव पर बनी रणनीति: इस मीटिंग में नगरीय निकाय चुनाव और रायपुर दक्षिण विधानसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव को लेकर भी रणनीति पर चर्चा हुई. नगरीय निकाय चुनाव और उपचुनाव को लेकर नीति तैयार करने पर भी कांग्रेस जनों में मंथन हुआ. इसके साथ साथ लचर कानून व्यवस्था को लेकर संगठनात्मक कार्यक्रमों में गति लाने पर भी चर्चा हुई है.

बलौदाबाजार आगजनी केस, देवेंद्र यादव को जेल या बेल, 18 सितंबर को होगी सुनवाई

सीमेंट के दाम और सियासत, कांग्रेस का प्रदर्शन

बलौदाबाजार आगजनी केस: कांग्रेस प्रतिनिधिमंडल ने की राज्यपाल से मुलाकात, कानून व्यवस्था पर सौंपा ज्ञापन

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.