अल्मोड़ा: लोकसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस की बैठक में बूथ स्तर तक संगठन को मजबूत करने पर जोर दिया गया. जिसमें एआईसीसी की ओर से नियुक्त अल्मोड़ा लोकसभा चुनाव प्रभारी डॉ. जीतराम और लोकसभा कॉर्डिनेटर महेश शर्मा ने कार्यकर्ताओं से जिला कांग्रेस कमेटी की सभी बूथ कमेटी और ब्लॉक जिला कार्यकारिणी की सक्रियता का जायजा लिया.
अल्मोड़ा लोकसभा चुनाव प्रभारी ने कार्यकर्ताओं से लिए सुझाव: अल्मोड़ा लोकसभा प्रभारी डॉ. जीतराम ने कहा कि लोकसभा चुनाव नजदीक है. जिससे पार्टी के सभी घटकों को लोकसभा चुनाव के लिए तैयार किया जा रहा है और कांग्रेस के बूथ स्तर से जिला स्तर तक कमेटियों पर चर्चा की जा रही है. साथ ही संगठन को मजबूत करने के लिए कार्यकर्ताओं से सुझाव भी लिए जा रहे हैं.
नाराज कार्यकर्ताओं को मनाएगी कांग्रेस: डॉ. जीतराम ने कहा कि पार्टी से नाराज कार्यकर्ताओं के लिए कमेटी गठित की गई है और संगठन की कमियों को दूर किया जाएगा. उन्होंने कहा कि संगठन की मजबूती के बाद कांग्रेस अपने प्रत्याशी तय करेगी, जो मजबूती से आएगा संगठन उसे चुनाव मैदान में उतारेगी.
एजेंट को कांग्रेस देरी प्रशिक्षण: कांग्रेस के वरिष्ट नेता गोविंद सिंह कुंजवाल ने कहा कि लोकसभा चुनाव के लिए बनाए जाने वाले एजेंट को पार्टी प्रशिक्षण देकर तैयार करेगी. कॉर्डिनेटर को तीन चरण के काम दिए गए हैं. पहले चरण में संगठन कमियों को दूर करना है. दूसरे चरण का कार्य प्रत्याशी तय होने के बाद का है, जबकि तीसरे चरण में मतदान के दिन आने वाली परेशानियों को दूर करना है. उन्होंने कहा कि चुनाव की प्रक्रिया वही होगी जो कर्नाटक के चुनाव में अपनाई गई थी.
ये भी पढ़ें:जूम मीटिंग में जुड़े कांग्रेस के जिला और महानगर अध्यक्ष, करन माहरा ने दिये निर्देश
चुनाव आयोग प्रधानमंत्री के हाथों की कठपुतली: गोविंद सिंह कुंजवाल ने भाजपा पर आरोप लगाते हुए कहा कि चुनाव आयोग प्रधानमंत्री के हाथों की कठपुतली बन गया है. वह जो निर्देश देते हैं, वह हो जाता है उन्होंने कहा कि देश का लोकतंत्र बहुत खतरे में है. इसे लोगों को समझना होगा.
ये भी पढ़ें: 'अबकी बार चार सौ पार' नारे पर कांग्रेस का तंज, EVM को बताया जीत की वजह, बैलेट बॉक्स की वकालत