मसूरीः टिहरी लोकसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी जोत सिंह गुनसोला के मसूरी पहुंचने पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने जोरदार स्वागत किया. प्रत्याशी गुनसोला ने सबसे पहले मसूरी के शहीद स्थल पहुंचकर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की और चुनाव में अपनी जीत का दम भरा. मसूरी कांग्रेस भवन पर आयोजित सभा में ने सभी कार्यकर्ताओं से मुलाकात की और एकजुट होकर पार्टी को जीत दिलाने के लिए लिए तन मन धन से कार्य करने की अपील की.
प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए गुनसोला ने कहा, देश में परिवर्तन की लहर है. इस बार देश में कांग्रेस और उसके सहयोगी दलों की सरकार बनने जा रही है. परिवर्तन के रूप में टिहरी लोकसभा से कांग्रेस भारी मतों से विजय होगी. उन्होंने कहा कि उनको जनता का अपार समर्थन मिल रहा है. उनका पूरा विश्वास है कि टिहरी लोकसभा से जनता कांग्रेस को वोट करके उनको भारी मतों से विजय बनाएंगी.
उन्होंने कहा कि केंद्र की भाजपा सरकार पूरी तरीके से फेल साबित हुई है. आज केंद्र की गलत नीतियों के कारण देश में बेरोजगारी, महंगाई, भ्रष्टाचार चरम पर है. मोदी सरकार द्वारा किए गए वादे पूरे नहीं किए गए हैं. आज भी देश में बेरोजगारी से नौजवानों का हाल बेहाल है. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी और कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे द्वारा देश का भ्रमण कर लोगों को मोदी सरकार की असफलताओं को बताने का काम कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि अगर देश का विकास संभव है तो वह कांग्रेस और उसके सहयोगी दलों के हाथों में है. उन्हें पूरा विश्वास है कि 2024 में कांग्रेस और उसके सहयोगी दलों को जनता समर्थन देकर भारी मतों से विजय बनाएगी.
ये भी पढ़ेंः लोकसभा चुनाव 2024: दिल्ली में CWC की बैठक, उत्तराखंड की दो सीटों पर पार्टी कर सकती है नामों की घोषणा