देहरादून: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज टिहरी, गढ़वाल और हरिद्वार लोकसभा सीट के केंद्र बिंदु ऋषिकेश आईडीपीएल मैदान में एक विशाल चुनावी जनसभा को संबोधित किया. कांग्रेस ने इस पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि जहां पीएम मोदी ने आज रैली की, उससे कुछ ही दूर उत्तराखंड की बेटी अंकिता भंडारी का जघन्य हत्याकांड हुआ था, लेकिन पीएम मोदी ने एक शब्द तक नहीं बोला.
कांग्रेस नेता शूरवीर सिंह सजवाण बोले- 10 साल में 10 रुपए का काम नहीं किया: कांग्रेस नेता शूरवीर सिंह सजवाण ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रैली को लेकर तीखी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि पौड़ी, हरिद्वार और टिहरी के लिए पीएम मोदी ने पिछले 10 साल में 10 रुपए तक का काम नहीं किया है. अगर उनमें थोड़ी जमीर होती तो उनके पास में ही जघन्य अंकिता भंडारी हत्याकांड हुआ था, उस पर कुछ बोलते. अपराधियों पर भी कुछ बोलते और उन्हें पकड़ने का काम करते.
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता शूरवीर सिंह सजवाण ने पीएम मोदी की रैली पर पलटवार करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के भाषणों का असर अब देश में कम होने लगा है. भारतीय जनता पार्टी राम मंदिर की बात करती है, लेकिन उत्तराखंड में कई ऐसे पौराणिक मंदिर हैं, जो आज दुर्दशा का आलम झेल रहे हैं. उन्होंने कहा कि देवभूमि के लोग सच कहते हैं और सच सुनना भी चाहते हैं, लेकिन बीजेपी ढोंग और झूठ की राजनीति करना चाहती है.
अनिल बलूनी के चुनाव लड़ने पर कसा तंज: शूरवीर सिंह सजवाण ने तंज कसते हुए कहा कि अब उत्तराखंड की जनता उनकी बातों में नहीं आने वाली है. काठ की हांडी कितने दिन चलेगी? साथ ही कहा कि नरेंद्र मोदी ऋषिकेश में इसलिए आए हैं. क्योंकि, अनिल बलूनी गढ़वाल से चुनाव लड़ रहे हैं, जो कि पिछले 10 सालों से कभी अपने गांव तक नहीं आए. वो आज चुनावी मैदान में है. ऐसे में उनकी हार को देखते हुए पूरी बीजेपी उन्हें जिताने में लगी हुई है.
ये भी पढ़ें-
- पीएम मोदी ने उत्तराखंड की जनता को सौंपे अपने दो पर्सनल काम, कहा- घर-घर जाकर जरूर करना...
- अंकिता भंडारी गांव में बनानी चाहती थी घर, हैवानों ने उसके सपनों के साथ मार डाला
- अंकिता भंडारी हत्याकांड के मुख्य आरोपी पुलकित आर्य की जमानत खारिज, HC ने बताया संगीन अपराध
- अंकिता हत्याकांड मामले में JCB ऑपरेटर ने खोले 'राज', कहा- विधायक रेणू बिष्ट के कहने पर तोड़ा था रिजॉर्ट