ETV Bharat / state

मंडी में भाजपा ने कारगिल हीरो को किया शहीद- प्रेम कौशल - Prem Kaushal on Kangana Ranaut

कांग्रेस प्रदेश प्रवक्ता प्रेम कौशल ने कहा कि बीजेपी ने मंडी लोकसभा सीट से कंगना रनौत को टिकट दिया ये उनका फैसला है. उन्होंने कहा कि अगर कंगना चुनाव जीत जाती है या हार जाती है, दोनों स्थति में वो मंडी में नजर नहीं आएंगी. इसके कई उदाहरण है जो बॉलीवुड से राजनीति में आए हैं, उन्होंने क्षेत्र में काम नहीं किया है. चाहे गोविंदा हो या सन्नी देओल.

PREM KAUSHAL ON KANGANA RANAUT
कांग्रेस प्रदेश प्रवक्ता प्रेम कौशल प्रेम कौशल बयान देते हुए
author img

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Mar 27, 2024, 6:53 PM IST

कांग्रेस प्रदेश प्रवक्ता प्रेम कौशल बयान देते हुए

बिलासपुर: कांग्रेस प्रदेश प्रवक्ता प्रेम कौशल ने कहा कि मंडी लोकसभा सीट पर भाजपा ने अभिनेत्री कंगना रनौत को टिकट देकर कारगिल हीरो को शहीद कर दिया है. पिछले लोकसभा के चुनावों की बात करें तो कारगिल हीरो खुशाल सिंह को टिकट देकर बीजेपी बड़े बड़े दावे कर रही थी. अभिनेत्री को टिकट देकर भाजपा ने कारगिल हीरो के साथ मजाक किया है. बिलासपुर में प्रेसवार्ता करते हुए कांग्रेस के वरिष्ठ प्रवक्ता प्रेम कौशल ने कहा कि भाजपा जो पार्टी विद डिफरेंस की बात करती थी या चाल चरित्र और चेहरे की बात करती थी, आज उसकी कोई विचारधारा ही नहीं है.

उन्होंने कहा कि बीजेपी की सिर्फ एक विचारधारा है कि जितना विपक्ष है उसे समाप्त कैसे किया जाए. इस पार्टी ने लोकतांत्रिक व्यवस्था को तहस नहस करके रख दिया है. उन्होंने कहा कि जिस तरह से यह पार्टी वन नेशन वन इलेक्शन की बात करती है, उससे उसका तात्पर्य यह है कि एक नेता एक विचारधारा एक पार्टी देश में रहे और विपक्ष को पूरी तरह से खत्म कर दिया जाए.

प्रेम कौशल ने कहा कि विरोधी दलों के नेताओं को ईडी सीबीआई और इनकम टैक्स का भय दिखाकर भाजपा में शामिल करवाया जा रहा है. उन्होंने कहा कि झारखंड और दिल्ली के मुख्यमंत्री को जेल में डालना दुर्भाग्यपूर्ण है. उन्होंने कहा कि जो भी विपक्ष में इस सरकार की जन विरोधी नीतियों को उजागर करता है, उसे या तो जेल में डाल दिया जाता है या भाजपा में शामिल करा दिया जाता है. छह निष्कासित किए गए विधायकों को भाजपा में शामिल करके टिकट भी दे दिया तो इसमें क्या उनकी भूमिका नजर नहीं आती. अब भाजपा का असली कैडर निराशा और हताशा में चल रहा है. उन्होंने कहा कि अगर यही स्थिति रही तो देश को बहुत बड़ा नुकसान पहुंच सकता है.

उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश के लोग समझदार हैं, वह भाजपा की साजिश का शिकार नहीं होंगे तथा प्रदेश की चारों लोकसभा की सीटें कांग्रेस पार्टी के खाते में जाएंगी और उपचुनाव में भी कांग्रेस की ही जीत होगी. उन्होंने कहा कि मंडी सीट से अब भाजपा बॉलीवुड की अभिनेत्री को लेकर आई है. आज पूर्व सैनिक और कारगिल हीरो दर किनार कर दिए गए. उन्होंने ने कहा कि इससे घबराने की आवश्यकता नहीं है. प्रदेश के मतदाताओं को पूरी तरह से कांग्रेस पार्टी पर विश्वास है. प्रेम कौशल ने बताया कि एक सप्ताह के भीतर कांग्रेस अपने उम्मीदवारों की घोषणा कर देगी.

ये भी पढ़ें:'BJP का कंगना रनौत को टिकट देने का फैसला सही नहीं, जनता तय करे वे राजनेता चुनेंगे या स्टारडम के नाम पर देंगे वोट' - VIKRAMADITYA ON KANGANA RANAUT

कांग्रेस प्रदेश प्रवक्ता प्रेम कौशल बयान देते हुए

बिलासपुर: कांग्रेस प्रदेश प्रवक्ता प्रेम कौशल ने कहा कि मंडी लोकसभा सीट पर भाजपा ने अभिनेत्री कंगना रनौत को टिकट देकर कारगिल हीरो को शहीद कर दिया है. पिछले लोकसभा के चुनावों की बात करें तो कारगिल हीरो खुशाल सिंह को टिकट देकर बीजेपी बड़े बड़े दावे कर रही थी. अभिनेत्री को टिकट देकर भाजपा ने कारगिल हीरो के साथ मजाक किया है. बिलासपुर में प्रेसवार्ता करते हुए कांग्रेस के वरिष्ठ प्रवक्ता प्रेम कौशल ने कहा कि भाजपा जो पार्टी विद डिफरेंस की बात करती थी या चाल चरित्र और चेहरे की बात करती थी, आज उसकी कोई विचारधारा ही नहीं है.

उन्होंने कहा कि बीजेपी की सिर्फ एक विचारधारा है कि जितना विपक्ष है उसे समाप्त कैसे किया जाए. इस पार्टी ने लोकतांत्रिक व्यवस्था को तहस नहस करके रख दिया है. उन्होंने कहा कि जिस तरह से यह पार्टी वन नेशन वन इलेक्शन की बात करती है, उससे उसका तात्पर्य यह है कि एक नेता एक विचारधारा एक पार्टी देश में रहे और विपक्ष को पूरी तरह से खत्म कर दिया जाए.

प्रेम कौशल ने कहा कि विरोधी दलों के नेताओं को ईडी सीबीआई और इनकम टैक्स का भय दिखाकर भाजपा में शामिल करवाया जा रहा है. उन्होंने कहा कि झारखंड और दिल्ली के मुख्यमंत्री को जेल में डालना दुर्भाग्यपूर्ण है. उन्होंने कहा कि जो भी विपक्ष में इस सरकार की जन विरोधी नीतियों को उजागर करता है, उसे या तो जेल में डाल दिया जाता है या भाजपा में शामिल करा दिया जाता है. छह निष्कासित किए गए विधायकों को भाजपा में शामिल करके टिकट भी दे दिया तो इसमें क्या उनकी भूमिका नजर नहीं आती. अब भाजपा का असली कैडर निराशा और हताशा में चल रहा है. उन्होंने कहा कि अगर यही स्थिति रही तो देश को बहुत बड़ा नुकसान पहुंच सकता है.

उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश के लोग समझदार हैं, वह भाजपा की साजिश का शिकार नहीं होंगे तथा प्रदेश की चारों लोकसभा की सीटें कांग्रेस पार्टी के खाते में जाएंगी और उपचुनाव में भी कांग्रेस की ही जीत होगी. उन्होंने कहा कि मंडी सीट से अब भाजपा बॉलीवुड की अभिनेत्री को लेकर आई है. आज पूर्व सैनिक और कारगिल हीरो दर किनार कर दिए गए. उन्होंने ने कहा कि इससे घबराने की आवश्यकता नहीं है. प्रदेश के मतदाताओं को पूरी तरह से कांग्रेस पार्टी पर विश्वास है. प्रेम कौशल ने बताया कि एक सप्ताह के भीतर कांग्रेस अपने उम्मीदवारों की घोषणा कर देगी.

ये भी पढ़ें:'BJP का कंगना रनौत को टिकट देने का फैसला सही नहीं, जनता तय करे वे राजनेता चुनेंगे या स्टारडम के नाम पर देंगे वोट' - VIKRAMADITYA ON KANGANA RANAUT

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.