देहरादून: कांग्रेस प्रदेश प्रवक्ता गरिमा दसौनी ने कांग्रेस प्रदेश मुख्यालय देहरादून में प्रेस वार्ता आयोजित की. इस दौरान उन्होंने कैबिनेट मंत्री सौरभ बहुगुणा के बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि सौरभ बहुगुणा की ओर से उन पर सुर्खियों में बने रहने के बे बुनियाद आरोप लगाए गए हैं. उन्हें सुर्खियों में रहने का कोई शौक नहीं है, लेकिन सौरभ बहुगुणा के दुग्ध संघ में चल रहे भ्रष्टाचार को उजागर करना विपक्ष का कार्य है.
भ्रष्टाचार पर लगाम लगाएं पशुपालन मंत्री सौरभ बहुगुणा: कांग्रेस प्रदेश प्रवक्ता गरिमा दसौनी ने बताया कि दुग्ध संघ में भ्रष्टाचार चरम पर है, लेकिन दुग्ध और पशुपालन मंत्री सौरभ बहुगुणा को विपक्ष को कोसने की बजाय विभाग में चल रहे भ्रष्टाचार पर लगाम लगानी चाहिए. आज दुग्ध संघ मुट्ठी भर लोगों की व्यक्तिगत संपत्ति बन चुका है. उन्होंने संघ में अधिकारी जयदीप अरोड़ा को घेरते हुए कहा कि उनके खिलाफ 2006 में उत्तर प्रदेश में गंभीर धाराओं में केस दर्ज हैं ,लेकिन उन्होंने भ्रामक सूचना देकर अपनी पदोन्नति कर ली, जो अवैधानिक है.
गरिमा दसौनी ने जयदीप अरोड़ा पर साधा निशाना: गरिमा दसौनी ने बताया कि जयदीप अरोड़ा वर्तमान में चार प्रमुख पदों पर नियुक्त हैं. वह जॉइंट डायरेक्टर डेयरी विकास विभाग, भारत सरकार की एनटीडीसी योजना के डायरेक्टर, प्रधान निदेशक डेयरी फेडरेशन और देहरादून दुग्ध संघ के प्रधान प्रबंधक भी हैं. उन्होंने सवाल उठाया कि यह अधिकारी खुद ही आदेश दे रहे हैं और खुद ही ले रहे हैं.
ये भी पढ़ें: भाजपा MLA ने ही खोली स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट की पोल, कामों पर उठाये सवाल, कांग्रेस ने दी 'बधाई'
कांग्रेस ने मेलामाइन युक्त दूध परोसने का लगाया आरोप: कांग्रेस प्रदेश प्रवक्ता गरिमा दसौनी ने आरोप लगाया कि मिलावटी दूध का मामला जन सरोकारों से जुड़ा हुआ है और उत्तराखंड की जनता पहले से ही कोरोना, डेंगू जैसी बीमारियों से जूझ रही है. ऐसे में आम जनमानस को इलाज कराना प्रतिदिन महंगा होता जा रहा है. ऊपर से भारी मात्रा में मेलामाइन युक्त दूध उत्तराखंड की जनता को परोसा जा रहा है. ऐसे में विभागीय मंत्री सबूत देने के बाद भी इनके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं कर रहे हैं, जो कि गंभीर हैं.
ये भी पढ़ें: Uttarakhand Global Investors Summit को लेकर सियासत, BJP के दावे पर कांग्रेस बोली- परोस रही झूठ