ETV Bharat / state

यूपी विधानसभा उपचुनाव में कांग्रेस ने मांगीं 5 सीटें, अजय राय बोले- 10 सीटों पर इंडिया गठबंधन की होगी जीत - UP Assembly by elections - UP ASSEMBLY BY ELECTIONS

कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय राय मंगलवार को अयोध्या पहुंचे. इस दौरान उन्होंने बताया कि (Congress State President Ajay Rai) विधानसभा उपचुनाव में कांग्रेस ने 10 में 5 सीटें मांगी हैं.

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय
कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय (Photo credit: ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Sep 3, 2024, 5:23 PM IST

Updated : Sep 3, 2024, 9:20 PM IST

अयोध्या/बस्ती : कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय राय मंगलवार को अयोध्या पहुंचे. इस दौरान कार्यकर्ताओं ने उनका जोरदार स्वागत किया. उत्तर प्रदेश में होने वाले 10 सीटों पर उपचुनाव को लेकर कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने बताया कि विधानसभा उपचुनाव में कांग्रेस ने 10 में 5 सीटें मांगी हैं. पांच सीटों पर कांग्रेस ने चुनाव लड़ने का दावा किया है. अजय राय ने कहा कि सभी सीटों पर इंडिया गठबंधन के दल मिलकर चुनाव लडे़ंगे, 10 की 10 सीटों पर इंडिया गठबंधन की जीत होगी.



'अजय राय बोले- भाजपा का दावा हवा हवाई' : कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने कहा कि भाजपा का दावा हवा हवाई है. लोकसभा चुनाव में भी भाजपा ने 80 की 80 सीटों पर दावा किया था, उसका हश्र क्या हुआ. उसी तरह से भाजपा का फैसला राष्ट्रीय नेतृत्व करेगा. कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय राय बस्ती में आयोजित पार्टी के कार्यक्रम में जाते समय अयोध्या में रुके थे, जहां कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने स्वागत किया. बताते चलें कि 10 सीटों पर होने वाले उपचुनाव में कांग्रेस पार्टी समाजवादी पार्टी के साथ मिलकर चुनाव लडे़गी, जिसको लेकर तैयारियां शुरू हो गई हैं.

अयोध्या के मिल्कीपुर विधानसभा के उपचुनाव में समाजवादी पार्टी ने अजीत सिंह पासी और बहुजन समाज पार्टी से रामगोपाल को प्रत्याशी बनाया है. जल्द ही कांग्रेस पार्टी भी समाजवादी पार्टी के साथ चुनाव मैदान होगी, लेकिन भारतीय जनता पार्टी ने अभी अपने प्रत्याशियों की घोषणा नहीं की है. उत्तर प्रदेश के 10 सीटों पर होने वाले उपचुनाव में मिल्कीपुर विधानसभा भारतीय जनता पार्टी के लिए अहम माना जा रहा है और इसकी जिम्मेदारी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के पास है.

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय का सीएम योगी को लेकर बयान : कांग्रेस कमेटी के यूपी अध्यक्ष अजय राय मंगलवार को बस्ती पहुंचे. जहां उन्होंने कार्यकर्ताओं को सम्मेलन में संबोधित किया. साथ ही आगामी चुनाव से पहले कांग्रेस की नीतियों को जन-जन तक पहुंचाने का आवाहन भी किया. इस दौरान उन्होंने सीएम योगी पर कटाक्ष करते हुए कहा कि सत्ता के लिए मुख्यमंत्री योगी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की गाड़ी के पीछे-पीछे दौड़ते हैं. सत्ता के बगैर नहीं जी सकते हैं. सुप्रीम कोर्ट के बुलडोजर एक्शन पर दिए गए आदेश का स्वागत करते हुए कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि उनकी पार्टी सुप्रीम कोर्ट के इस आदेश का स्वागत करती है. उन्होंने कहा कि बुलडोजर की कार्रवाई सिर्फ गरीब के घर को गिराने के लिए किया जा रहा है, जबकि अमीर और माफियाओं पर योगी सरकार फूल बरसा रही है.

यह भी पढ़ें : IIT BHU मामले में अजय राय ने BJP पर किया सियासी वार, कहा- वारदात में भाजपा के लोगों का हाथ

यह भी पढ़ें : बहन-बेटियों के लिए सुरक्षित नहीं रह गया उत्तर प्रदेशः अजय राय

अयोध्या/बस्ती : कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय राय मंगलवार को अयोध्या पहुंचे. इस दौरान कार्यकर्ताओं ने उनका जोरदार स्वागत किया. उत्तर प्रदेश में होने वाले 10 सीटों पर उपचुनाव को लेकर कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने बताया कि विधानसभा उपचुनाव में कांग्रेस ने 10 में 5 सीटें मांगी हैं. पांच सीटों पर कांग्रेस ने चुनाव लड़ने का दावा किया है. अजय राय ने कहा कि सभी सीटों पर इंडिया गठबंधन के दल मिलकर चुनाव लडे़ंगे, 10 की 10 सीटों पर इंडिया गठबंधन की जीत होगी.



'अजय राय बोले- भाजपा का दावा हवा हवाई' : कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने कहा कि भाजपा का दावा हवा हवाई है. लोकसभा चुनाव में भी भाजपा ने 80 की 80 सीटों पर दावा किया था, उसका हश्र क्या हुआ. उसी तरह से भाजपा का फैसला राष्ट्रीय नेतृत्व करेगा. कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय राय बस्ती में आयोजित पार्टी के कार्यक्रम में जाते समय अयोध्या में रुके थे, जहां कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने स्वागत किया. बताते चलें कि 10 सीटों पर होने वाले उपचुनाव में कांग्रेस पार्टी समाजवादी पार्टी के साथ मिलकर चुनाव लडे़गी, जिसको लेकर तैयारियां शुरू हो गई हैं.

अयोध्या के मिल्कीपुर विधानसभा के उपचुनाव में समाजवादी पार्टी ने अजीत सिंह पासी और बहुजन समाज पार्टी से रामगोपाल को प्रत्याशी बनाया है. जल्द ही कांग्रेस पार्टी भी समाजवादी पार्टी के साथ चुनाव मैदान होगी, लेकिन भारतीय जनता पार्टी ने अभी अपने प्रत्याशियों की घोषणा नहीं की है. उत्तर प्रदेश के 10 सीटों पर होने वाले उपचुनाव में मिल्कीपुर विधानसभा भारतीय जनता पार्टी के लिए अहम माना जा रहा है और इसकी जिम्मेदारी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के पास है.

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय का सीएम योगी को लेकर बयान : कांग्रेस कमेटी के यूपी अध्यक्ष अजय राय मंगलवार को बस्ती पहुंचे. जहां उन्होंने कार्यकर्ताओं को सम्मेलन में संबोधित किया. साथ ही आगामी चुनाव से पहले कांग्रेस की नीतियों को जन-जन तक पहुंचाने का आवाहन भी किया. इस दौरान उन्होंने सीएम योगी पर कटाक्ष करते हुए कहा कि सत्ता के लिए मुख्यमंत्री योगी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की गाड़ी के पीछे-पीछे दौड़ते हैं. सत्ता के बगैर नहीं जी सकते हैं. सुप्रीम कोर्ट के बुलडोजर एक्शन पर दिए गए आदेश का स्वागत करते हुए कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि उनकी पार्टी सुप्रीम कोर्ट के इस आदेश का स्वागत करती है. उन्होंने कहा कि बुलडोजर की कार्रवाई सिर्फ गरीब के घर को गिराने के लिए किया जा रहा है, जबकि अमीर और माफियाओं पर योगी सरकार फूल बरसा रही है.

यह भी पढ़ें : IIT BHU मामले में अजय राय ने BJP पर किया सियासी वार, कहा- वारदात में भाजपा के लोगों का हाथ

यह भी पढ़ें : बहन-बेटियों के लिए सुरक्षित नहीं रह गया उत्तर प्रदेशः अजय राय

Last Updated : Sep 3, 2024, 9:20 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.