ETV Bharat / state

Jharkhand Election 2024: आंतरिक सर्वे में बीजेपी को मिल रही सिर्फ 22 सीटें, जानें कांग्रेस प्रदेश प्रभारी ने और क्या कहा

झारखंड विधानसभा चुनाव में कांग्रेस और इंडिया ब्लॉक की रणनीति को लेकर ईटीवी भारत ने कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी गुलाम अहमद मीर से बात की.

Ghulam Ahmed Mir
ईटीवी भारत ग्राफिक्स इमेज (ईटीवी भारत)
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : 2 hours ago

रांची: झारखंड विधानसभा चुनाव 2024 में कांग्रेस और इंडिया ब्लॉक की क्या रणनीति होने वाली है, गठबंधन में अनबन क्यों हुई और इस चुनाव में इंडिया ब्लॉक कितनी सीटों पर जीत दर्ज करेगा, वहीं भाजपा द्वारा सरकार पर लगाए जा रहे आरोपों पर कांग्रेस का क्या स्टैंड है, इन सभी बातों को लेकर ईटीवी भारत संवाददाता ने कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी गुलाम अहमद मीर से खास बातचीत की.

कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी गुलाम अहमद मीर ने कहा कि हमने राष्ट्रीय मापदंडों पर मूल्यांकन करने के बाद उम्मीदवारों को मैदान में उतारा है, उम्मीदवारों का चयन थर्ड पार्टी ऑब्जर्वर, स्क्रीनिंग, स्थानीय नेताओं की राय के बाद किया गया है. अब तक चुनाव प्रचार चरम पर होता लेकिन त्योहार की वजह से इसमें थोड़ी देरी हुई है. उन्होंने कहा कि पार्टी जल्द ही अपना घोषणापत्र और गारंटी जारी करेगी.

कांग्रेस प्रदेश प्रभारी गुलाम अहमद मीर से बात करते संवाददाता उपेंद्र कुमार (ईटीवी भारत)

गुलाम अहमद मीर ने कहा कि हम बहुत खूबसूरती से परफेक्ट सीट बंटवारे की ओर आगे बढ़े थे लेकिन आरजेडी और कांग्रेस के बीच कुछ उलझन की वजह से ऐसा हुआ कि दोनों पार्टियों के उम्मीदवार मैदान में हैं. कांग्रेस ने बिश्रामपुर से अपने उम्मीदवार को वापस लेने की तैयारी भी कर ली थी, लेकिन राजद की ओर से कुछ तकनीकी कारणों से ऐसा नहीं कर सका.

'धनवार सीट पर सीएम को मिला था इनपुट'

ईटीवी भारत से खास बातचीत में गुलाम अहमद मीर ने कहा कि बिश्रामपुर, छतरपुर और धनवार तीनों विधानसभा सीटों पर भले ही फ्रेंडली फाइट जैसी स्थिति दिख रही हो, लेकिन उनकी कोशिश रहेगी कि भाजपा विरोधी वोट न बंटें और मतदान नजदीक आने पर जो उम्मीदवार भाजपा को हराने में सक्षम दिख रहे हैं, उनका समर्थन किया जाए. उन्होंने कहा कि धनवार में मुख्यमंत्री अपने इनपुट के आधार पर सीट अपने पास रखना चाहते थे, जिसे भाकपा माले को स्वीकार कर लेना चाहिए था.

गुलाम अहमद मीर ने कहा कि झारखंड में बांग्लादेशी घुसपैठ की बात करके हिमंता बिस्वा सरमा केंद्र सरकार की विफलता को सार्वजनिक कर रहे हैं, क्योंकि घुसपैठ को रोकना केंद्र का काम है. गुलाम अहमद मीर ने कहा कि उन्होंने डॉ. इरफान अंसारी का वीडियो देखा है, कहीं भी उन्होंने सीता सोरेन के बारे में कुछ नहीं कहा है.

'आंतरिक सर्वे में भाजपा को मिल रही हैं 22 सीटें'

उन्होंने कहा कि भाजपा के आंतरिक सर्वे में उन्हें सिर्फ 22 सीटें मिल रही हैं, लेकिन वह यह नहीं कहेंगे. उन्होंने कहा कि इंडिया ब्लॉक को कितनी सीटें मिलेंगी, यह तो मतदान के दिन ही स्पष्ट होगा, लेकिन यह तय है कि हम 2019 से 10-15 सीटें ज्यादा लाकर सरकार बनाएंगे.

यह भी पढ़ें:

Jharkhand Election 2024: कांग्रेस प्रभारी और प्रदेश अध्यक्ष की कोशिश रही सफल, बागियों ने वापस लिया अपना नामांकन

Jharkhand Election 2024: कांग्रेस प्रत्याशी इरफान अंसारी बन गये गायक! देखिए, अनोखे अंदाज में उनका चुनाव प्रचार

Jharkhand Election 2024: बोकारो विधानसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी श्वेता सिंह ने किया नामांकन, कहा- परिवर्तन के मूड में जनता

रांची: झारखंड विधानसभा चुनाव 2024 में कांग्रेस और इंडिया ब्लॉक की क्या रणनीति होने वाली है, गठबंधन में अनबन क्यों हुई और इस चुनाव में इंडिया ब्लॉक कितनी सीटों पर जीत दर्ज करेगा, वहीं भाजपा द्वारा सरकार पर लगाए जा रहे आरोपों पर कांग्रेस का क्या स्टैंड है, इन सभी बातों को लेकर ईटीवी भारत संवाददाता ने कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी गुलाम अहमद मीर से खास बातचीत की.

कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी गुलाम अहमद मीर ने कहा कि हमने राष्ट्रीय मापदंडों पर मूल्यांकन करने के बाद उम्मीदवारों को मैदान में उतारा है, उम्मीदवारों का चयन थर्ड पार्टी ऑब्जर्वर, स्क्रीनिंग, स्थानीय नेताओं की राय के बाद किया गया है. अब तक चुनाव प्रचार चरम पर होता लेकिन त्योहार की वजह से इसमें थोड़ी देरी हुई है. उन्होंने कहा कि पार्टी जल्द ही अपना घोषणापत्र और गारंटी जारी करेगी.

कांग्रेस प्रदेश प्रभारी गुलाम अहमद मीर से बात करते संवाददाता उपेंद्र कुमार (ईटीवी भारत)

गुलाम अहमद मीर ने कहा कि हम बहुत खूबसूरती से परफेक्ट सीट बंटवारे की ओर आगे बढ़े थे लेकिन आरजेडी और कांग्रेस के बीच कुछ उलझन की वजह से ऐसा हुआ कि दोनों पार्टियों के उम्मीदवार मैदान में हैं. कांग्रेस ने बिश्रामपुर से अपने उम्मीदवार को वापस लेने की तैयारी भी कर ली थी, लेकिन राजद की ओर से कुछ तकनीकी कारणों से ऐसा नहीं कर सका.

'धनवार सीट पर सीएम को मिला था इनपुट'

ईटीवी भारत से खास बातचीत में गुलाम अहमद मीर ने कहा कि बिश्रामपुर, छतरपुर और धनवार तीनों विधानसभा सीटों पर भले ही फ्रेंडली फाइट जैसी स्थिति दिख रही हो, लेकिन उनकी कोशिश रहेगी कि भाजपा विरोधी वोट न बंटें और मतदान नजदीक आने पर जो उम्मीदवार भाजपा को हराने में सक्षम दिख रहे हैं, उनका समर्थन किया जाए. उन्होंने कहा कि धनवार में मुख्यमंत्री अपने इनपुट के आधार पर सीट अपने पास रखना चाहते थे, जिसे भाकपा माले को स्वीकार कर लेना चाहिए था.

गुलाम अहमद मीर ने कहा कि झारखंड में बांग्लादेशी घुसपैठ की बात करके हिमंता बिस्वा सरमा केंद्र सरकार की विफलता को सार्वजनिक कर रहे हैं, क्योंकि घुसपैठ को रोकना केंद्र का काम है. गुलाम अहमद मीर ने कहा कि उन्होंने डॉ. इरफान अंसारी का वीडियो देखा है, कहीं भी उन्होंने सीता सोरेन के बारे में कुछ नहीं कहा है.

'आंतरिक सर्वे में भाजपा को मिल रही हैं 22 सीटें'

उन्होंने कहा कि भाजपा के आंतरिक सर्वे में उन्हें सिर्फ 22 सीटें मिल रही हैं, लेकिन वह यह नहीं कहेंगे. उन्होंने कहा कि इंडिया ब्लॉक को कितनी सीटें मिलेंगी, यह तो मतदान के दिन ही स्पष्ट होगा, लेकिन यह तय है कि हम 2019 से 10-15 सीटें ज्यादा लाकर सरकार बनाएंगे.

यह भी पढ़ें:

Jharkhand Election 2024: कांग्रेस प्रभारी और प्रदेश अध्यक्ष की कोशिश रही सफल, बागियों ने वापस लिया अपना नामांकन

Jharkhand Election 2024: कांग्रेस प्रत्याशी इरफान अंसारी बन गये गायक! देखिए, अनोखे अंदाज में उनका चुनाव प्रचार

Jharkhand Election 2024: बोकारो विधानसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी श्वेता सिंह ने किया नामांकन, कहा- परिवर्तन के मूड में जनता

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.