ETV Bharat / state

कांग्रेस ने धामी सरकार की योजनाओं पर साधा निशाना, कहा-धरातल पर नहीं उतर पा रही योजनाएं

author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Feb 20, 2024, 6:51 AM IST

Updated : Feb 20, 2024, 7:29 AM IST

Congress Leader Naveen Joshi कांग्रेस पार्टी के प्रदेश महामंत्री और वॉर रूम के अध्यक्ष नवीन जोशी ने धामी सरकार की योजना पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार की कोई भी योजनाएं अभी तक धरातल पर नहीं उतर पाई है. जिसका लाभ युवाओं को नहीं मिल पा रहा है. उन्होंने आगे कहा कि रोजगार के लिए सरकार को सजग होना पड़ेगा.

Etv Bharat
Etv Bharat
कांग्रेस ने धामी सरकार की योजनाओं पर साधा निशाना

देहरादून: मुख्यमंत्री सौर स्वरोजगार योजना को लेकर उत्साह जनक परिणाम नजर आ रहे हैंं, योजना शुरू होने से अभी तक 11 महीने में 839 करोड़ रुपए के निवेश के लिए आवेदन किए जा चुके हैं. इसको लेकर कांग्रेस पार्टी ने सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि प्रदेश सरकार की कोई भी योजनाएं अभी तक धरातल पर नहीं उतर पाई है. कांग्रेस पार्टी के प्रदेश महामंत्री और वॉर रूम के अध्यक्ष नवीन जोशी का कहना है कि प्रदेश में रोजगार की अपार संभावनाएं हैं, लेकिन रोजगार के लिए सरकार को सजग होना पड़ेगा.

उन्होंने कहा कि सरकार को स्वरोजगार से जोड़ने के लिए सहूलियत देनी पड़ेगी. उन्होंने कहा कि लघु उद्योगों और इंडस्ट्री को बढ़ावा देने के लिए जिस प्रकार प्रदेश के मुख्यमंत्री रहे स्वर्गीय एनडी तिवारी ने सब्सिडी देने के साथ ही इन्वेस्टर्स को जमीन उपलब्ध कराई थी, उसके बाद सकारात्मक परिणाम सामने आए, और लोगों को रोजगार उपलब्ध हुए. इसी तरह सरकार को भी रोजगार की दिशा में ऐसी योजनाएं लानी पड़ेगी. क्योंकि प्रदेश में रोजगार की अपार संभावनाएं मौजूद हैं.
पढ़ें-लोकसभा चुनाव को धार देने के लिए कांग्रेस मुख्यालय में खोला गया वॉर रूम, प्रदेश महामंत्री नवीन जोशी को मिली जिम्मेदारी

नवीन जोशी का कहना है कि सरकार की कोई भी योजनाएं अभी तक धरातल पर नहीं उतर पाई है और युवाओं को प्रभावित करने के लिए जो योजनाएं बनाई जाती हैं, उसके बाद युवा उत्साहित हो जाते हैं. लेकिन बाद में फिर उन्हें कुछ भी हासिल नहीं हो पाता है. उनका कहना है कि आज एनडी तिवारी शासनकाल के समय में आई इंडस्ट्रीज उत्तराखंड से पलायन करने को मजबूर हो गई हैं. ऐसे में बेहतर होता कि सरकार उनको सुविधाएं मुहैया कराती, यदि सरकार लोगों को स्वरोजगार से जोड़ती है, तो फिर यहां से पलायन भी रुकेगा और उद्योग धंधे भी लगेंगे, तभी प्रदेश का विकास संभव है.

कांग्रेस ने धामी सरकार की योजनाओं पर साधा निशाना

देहरादून: मुख्यमंत्री सौर स्वरोजगार योजना को लेकर उत्साह जनक परिणाम नजर आ रहे हैंं, योजना शुरू होने से अभी तक 11 महीने में 839 करोड़ रुपए के निवेश के लिए आवेदन किए जा चुके हैं. इसको लेकर कांग्रेस पार्टी ने सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि प्रदेश सरकार की कोई भी योजनाएं अभी तक धरातल पर नहीं उतर पाई है. कांग्रेस पार्टी के प्रदेश महामंत्री और वॉर रूम के अध्यक्ष नवीन जोशी का कहना है कि प्रदेश में रोजगार की अपार संभावनाएं हैं, लेकिन रोजगार के लिए सरकार को सजग होना पड़ेगा.

उन्होंने कहा कि सरकार को स्वरोजगार से जोड़ने के लिए सहूलियत देनी पड़ेगी. उन्होंने कहा कि लघु उद्योगों और इंडस्ट्री को बढ़ावा देने के लिए जिस प्रकार प्रदेश के मुख्यमंत्री रहे स्वर्गीय एनडी तिवारी ने सब्सिडी देने के साथ ही इन्वेस्टर्स को जमीन उपलब्ध कराई थी, उसके बाद सकारात्मक परिणाम सामने आए, और लोगों को रोजगार उपलब्ध हुए. इसी तरह सरकार को भी रोजगार की दिशा में ऐसी योजनाएं लानी पड़ेगी. क्योंकि प्रदेश में रोजगार की अपार संभावनाएं मौजूद हैं.
पढ़ें-लोकसभा चुनाव को धार देने के लिए कांग्रेस मुख्यालय में खोला गया वॉर रूम, प्रदेश महामंत्री नवीन जोशी को मिली जिम्मेदारी

नवीन जोशी का कहना है कि सरकार की कोई भी योजनाएं अभी तक धरातल पर नहीं उतर पाई है और युवाओं को प्रभावित करने के लिए जो योजनाएं बनाई जाती हैं, उसके बाद युवा उत्साहित हो जाते हैं. लेकिन बाद में फिर उन्हें कुछ भी हासिल नहीं हो पाता है. उनका कहना है कि आज एनडी तिवारी शासनकाल के समय में आई इंडस्ट्रीज उत्तराखंड से पलायन करने को मजबूर हो गई हैं. ऐसे में बेहतर होता कि सरकार उनको सुविधाएं मुहैया कराती, यदि सरकार लोगों को स्वरोजगार से जोड़ती है, तो फिर यहां से पलायन भी रुकेगा और उद्योग धंधे भी लगेंगे, तभी प्रदेश का विकास संभव है.

Last Updated : Feb 20, 2024, 7:29 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.