ETV Bharat / state

निकाय चुनाव को लेकर एक्टिव कांग्रेस, शुरू की जन संवाद कार्यक्रम की तैयारी - Congress public dialogue program

author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : May 3, 2024, 8:31 PM IST

Uttarakhand municipal elections, Congress public dialogue program कांग्रेस ने नगर निकाय चुनाव की तैयारियां शुरू कर दी हैं. निकाय चुनाव को लेकर कांग्रेस जल्द ही जन संवाद कार्यक्रम शुरू करने जा रही है.

Etv Bharat
निकाय चुनाव को लेकर एक्टिव कांग्रेस (Etv Bharat)

देहरादून: उत्तराखंड में हाल ही में लोकसभा चुनाव संपन्न हो चुके हैं. उसके बाद अब राज्य में होने जा रहे नगर निकाय चुनावों की तैयारी में कांग्रेस पार्टी जुट गई है. इसी कड़ी में कांग्रेस ने देहरादून के सभी 100 वॉर्डों में जन संवाद कार्यक्रम चलाने का निर्णय लिया है.

शुक्रवार को कांग्रेस प्रदेश मुख्यालय में पार्टी के प्रदेश महामंत्री और वॉर रूम अध्यक्ष नवीन जोशी ने बताया जनसंवाद कार्यक्रम के जरिए कांग्रेस पार्टी भाजपा के जन विरोधी कामों को जनता तक पहुंचाएगी. उन्होंने कहा देहरादून के निवर्तमान मेयर के कार्यकाल का जिक्र करते हुए कहा कि मेयर पर आय से अधिक संपत्ति के आरोप लगे, लेकिन इसकी जांच सरकार ने आज तक नहीं कराई है. उन्होंने आरोप लगाया कि स्मार्ट सिटी के नाम पर करोड़ों रुपए ठिकाने लगा दिए गए. इन्वेस्टर्स समिट के दौरान चकराता रोड पर स्थित एलआईसी की गिरासू बिल्डिंग में साज सज्जा के नाम पर लाखों रुपए खर्च कर दिए गए.

इस बिल्डिंग की खिड़कियों के शीशा टूट चुके हैं. इस भवन को गिरासू भवन घोषित किया गया है. इस पर इन्वेस्टर्स समिट के दौरान इतनी धनराशि खर्च की गई है, जो समझ से बाहर है. नवीन जोशी ने कहा जो नए 10 वॉर्ड नगर निगम में सम्मिलित किए गए थे, उन वार्डों में 10 वर्षों तक कोई भी टैक्स नहीं लिए जाने की बात की गई थी, लेकिन लोगों से आज वहां पर व्यावसायिक टैक्स लिया जा रहा है. यह घोषणा मात्र जुमला बनकर रह गई.

इस दौरान उन्होंने डेंगू और चिकनगुनिया के मामलों को लेकर भी सरकार को घेरा. उन्होंने कहा सरकार की ओर से डेंगू और चिकनगुनिया की रोकथाम को लेकर कोई भी समुचित व्यवस्था नहीं की गई है. उन्होंने कहा इन्हीं सभी मुद्दों को लेकर कांग्रेस पार्टी जनता के बीच जाकर जनसंवाद कार्यक्रम करने जा रही है.

पढ़ें- उत्तराखंड में 93 निकायों में होंगे चुनाव, जून के आखिर में हो सकती है घोषणा, एक क्लिक में जानें स्टैटिक्स - Civic Election Statistics

देहरादून: उत्तराखंड में हाल ही में लोकसभा चुनाव संपन्न हो चुके हैं. उसके बाद अब राज्य में होने जा रहे नगर निकाय चुनावों की तैयारी में कांग्रेस पार्टी जुट गई है. इसी कड़ी में कांग्रेस ने देहरादून के सभी 100 वॉर्डों में जन संवाद कार्यक्रम चलाने का निर्णय लिया है.

शुक्रवार को कांग्रेस प्रदेश मुख्यालय में पार्टी के प्रदेश महामंत्री और वॉर रूम अध्यक्ष नवीन जोशी ने बताया जनसंवाद कार्यक्रम के जरिए कांग्रेस पार्टी भाजपा के जन विरोधी कामों को जनता तक पहुंचाएगी. उन्होंने कहा देहरादून के निवर्तमान मेयर के कार्यकाल का जिक्र करते हुए कहा कि मेयर पर आय से अधिक संपत्ति के आरोप लगे, लेकिन इसकी जांच सरकार ने आज तक नहीं कराई है. उन्होंने आरोप लगाया कि स्मार्ट सिटी के नाम पर करोड़ों रुपए ठिकाने लगा दिए गए. इन्वेस्टर्स समिट के दौरान चकराता रोड पर स्थित एलआईसी की गिरासू बिल्डिंग में साज सज्जा के नाम पर लाखों रुपए खर्च कर दिए गए.

इस बिल्डिंग की खिड़कियों के शीशा टूट चुके हैं. इस भवन को गिरासू भवन घोषित किया गया है. इस पर इन्वेस्टर्स समिट के दौरान इतनी धनराशि खर्च की गई है, जो समझ से बाहर है. नवीन जोशी ने कहा जो नए 10 वॉर्ड नगर निगम में सम्मिलित किए गए थे, उन वार्डों में 10 वर्षों तक कोई भी टैक्स नहीं लिए जाने की बात की गई थी, लेकिन लोगों से आज वहां पर व्यावसायिक टैक्स लिया जा रहा है. यह घोषणा मात्र जुमला बनकर रह गई.

इस दौरान उन्होंने डेंगू और चिकनगुनिया के मामलों को लेकर भी सरकार को घेरा. उन्होंने कहा सरकार की ओर से डेंगू और चिकनगुनिया की रोकथाम को लेकर कोई भी समुचित व्यवस्था नहीं की गई है. उन्होंने कहा इन्हीं सभी मुद्दों को लेकर कांग्रेस पार्टी जनता के बीच जाकर जनसंवाद कार्यक्रम करने जा रही है.

पढ़ें- उत्तराखंड में 93 निकायों में होंगे चुनाव, जून के आखिर में हो सकती है घोषणा, एक क्लिक में जानें स्टैटिक्स - Civic Election Statistics

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.