देहरादून/मसूरी: हिंडनबर्ग की रिपोर्ट आने के बाद कांग्रेस लगातार सरकार पर हमलावर है. रिपोर्ट पर संयुक्त संसदीय समिति जेपीसी से जांच कराए जाने की मांग उठा रही है. इसी कड़ी में कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता सुरेंद्र राजपूत देहरादून पहुंचे. जहां उन्होंने केंद्र सरकार पर तीखा हमला बोला. उन्होंने कहा कि विपक्ष के तमाम नेताओं और अन्य कंपनियों पर ईडी व सीबीआई का डर दिखाया जा रहा है. इसके बाद वे मसूरी भी गए.
कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता सुरेंद्र राजपूत ने आरोप लगाते हुए कहा कि देशभर में चल रही कई अन्य बड़ी कंपनियों को केंद्रीय एजेंसियों का डर दिखाकर, उन कंपनियों को चंद उद्योगपतियों के नाम पर किया जा रहा है. साथ ही आरोप लगाया कि विदेश नीति को भी दांव पर लगाया जा रहा है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस लगातार हिंडनबर्ग की रिपोर्ट पर जेपीसी यानी ज्वाइंट पार्लियामेंट्री कमेटी की ओर से जांच कराए जाने की मांग कर रही है. यह मांग किसी द्वेष की भावना से नहीं उठाई जा रही है.
AICC प्रवक्ता श्री सुरेन्द्र राजपूत ने देहरादून में आयोजित प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए कहा कि मोदी-अडानी-सेबी के रिश्तों और कृत्यों की जांच JPC द्वारा ही होनी चाहिए।
— Uttarakhand Congress (@INCUttarakhand) August 23, 2024
पीसीसी अध्यक्ष करन माहरा ने कहा कि कांग्रेस पार्टी केंद्रीय जांच एजेंसियों के दबाव को कतई बर्दाश्त नहीं करेगी pic.twitter.com/qcIQwibTUz
मसूरी में बोले सुरेंद्र राजपूत- उत्तर प्रदेश उपचुनाव में बीजेपी को मिलेगी करारी हार: मसूरी पहुंचे अखिल भारतीय कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता सुरेंद्र राजपूत ने मोदी सरकार पर तीखा हमला बोला. उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश के 10 विधानसभा में होने वाले उपचुनाव में बीजेपी को करारी हार का सामना करना पड़ेगा. जिस तरीके से बीजेपी धर्म के नाम पर लोगों को बांटने के काम कर रही है, उसका खामियाजा उसे भुगतना पड़ेगा.
उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने एक पाकिस्तान के दो पाकिस्तान किए हैं. कांग्रेस ने आजादी की आंदोलन में अपनी अग्रणी भूमिका निभाई है, लेकिन बीजेपी के नेताओं ने क्या किया? देश की जनता जाग चुकी है, वो भ्रष्टाचार, महंगाई और बेरोजगारी की बात करने लगी है. जनता अब भारतीय जनता पार्टी के बहकावे में नहीं आने वाली है.
ये भी पढ़ें-