ETV Bharat / state

आम बजट 2024-25: यह बजट अमीरों के लिए रिबेट और मध्यम वर्ग के लिए डिबेट वाला है: डॉ अजय कुमार - Union Budget 2024

Union Budget 2024. केंद्र सरकार द्वारा 2024-25 के लिए पेश किए गए बजट पर कांग्रेस ने तीखी प्रतिक्रिया दी है. जमशेदपुर के पूर्व सांसद और राष्ट्रीय पार्टी कांग्रेस के प्रवक्ता डॉ अजय कुमार ने इस बजट को निराशाजनक बताया है.

congress-spokesperson-dr-ajay-kumar-described-budget-as-disappointing
कांग्रेस प्रवक्ता डॉ अजय कुमार (ETV BHARAT)
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Jul 23, 2024, 6:19 PM IST

जमशेदपुर: केंद्र सरकार द्वारा लोकसभा में 2024-25 के लिए बजट पेश किया गया, जिसे विपक्ष ने निराशाजनक बजट बताया है. राष्ट्रीय पार्टी कांग्रेस ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की नई सरकार में पेश बजट पर तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की है. जमशेदपुर के पूर्व सांसद सह कांग्रेस के प्रवक्ता डॉ अजय कुमार ने केंद्रीय बजट 2024-25 पर कहा कि मोदी सरकार ने देश के करोड़ों युवाओं और किसानों को फिर एक बार ठगने का काम किया है.

बजट को लेकर जानकारी देते कांग्रेस प्रवक्ता (ETV BHARAT)

बजट में कांग्रेस की गांरटी का किया नकल: अजय कुमार

उन्होंने साफ तौर पर कहा कि मोदी सरकार ने युवाओं और किसानों को इस बजट के माध्यम से लॉलीपॉप देने का काम किया है. यह बजट अमीरों के लिए रिबेट और मध्यम वर्ग के लिए डिबेट वाला बजट है. डॉ अजय कुमार ने कहा कि कांग्रेस ने अपने घोषणापत्र में युवाओं से सबसे पहले नौकरी पक्की करने की गारंटी का वादा किया था. मोदी सरकार ने इस बजट में उसका नकल किया है, लेकिन नौकरी किसे मिलेगी यह सरकार तय करेगी. इसमें प्रावधान क्या होंगे यह साफ नहीं किया गया है. जबकि कांग्रेस ने अपने घोषणापत्र में सभी युवाओं को नौकरी देने की बात कही थी. डॉ. अजय कुमार का कहना है कि इस बजट से जमीनी स्तर पर किसानों को कोई लाभ नहीं पहुंचेगा.

किसानों को नहीं मिला कोई खास फायदा

किसानों को जैविक खेती सिखाने वाली कंपनियों को इससे फायदा होने वाला है और किसानों के हाथ कुछ भी लगने वाला नहीं है. सरकार को फसलों की कीमत देनी चाहिए, मुफ्त बिजली, सस्ती खाद देनी चाहिए, खेती के उपकरणों पर जीएसटी कम करना चाहिए जो कि बजट में ऐसा कुछ भी नहीं दिखा. डॉ. अजय ने कहा कि बजट में मनरेगा का कोई जिक्र नहीं किया गया, जिससे ग्रामीण क्षेत्रों में प्रति वर्ष लाखों रोजगारों का सृजन होता है. वहीं, स्वास्थय और शिक्षा पर कोई विशेष फोकस नहीं है. इनकम टैक्स में नौकरी पेशा वाले लोगों के लिए भी कोइ खास छूट नहीं दी गई. जबकि पूंजीपतियों को राहत देने की बात कही गई है. इससे साफ पता चलता है कि अमीरों को रिबेट और मध्यम वर्ग के लिए डिबेट वाला बजट है. यह एक निराशाजनक बजट है.

ये भी पढ़ें: आम बजट 2024: सीपी सिंह ने की मुद्रा लोन की राशि बढ़ाए जाने की सराहना, कहा- इससे साफ पता चलता है केंद्र सरकार की सोच क्या है

ये भी पढ़ें: केंद्रीय बजट में क्या मिला झारखंड को? आर्थिक मामलों के जानकार, आदिवासी संगठन और राजनीतिक दलों की मिलीजुली प्रतिक्रिया

जमशेदपुर: केंद्र सरकार द्वारा लोकसभा में 2024-25 के लिए बजट पेश किया गया, जिसे विपक्ष ने निराशाजनक बजट बताया है. राष्ट्रीय पार्टी कांग्रेस ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की नई सरकार में पेश बजट पर तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की है. जमशेदपुर के पूर्व सांसद सह कांग्रेस के प्रवक्ता डॉ अजय कुमार ने केंद्रीय बजट 2024-25 पर कहा कि मोदी सरकार ने देश के करोड़ों युवाओं और किसानों को फिर एक बार ठगने का काम किया है.

बजट को लेकर जानकारी देते कांग्रेस प्रवक्ता (ETV BHARAT)

बजट में कांग्रेस की गांरटी का किया नकल: अजय कुमार

उन्होंने साफ तौर पर कहा कि मोदी सरकार ने युवाओं और किसानों को इस बजट के माध्यम से लॉलीपॉप देने का काम किया है. यह बजट अमीरों के लिए रिबेट और मध्यम वर्ग के लिए डिबेट वाला बजट है. डॉ अजय कुमार ने कहा कि कांग्रेस ने अपने घोषणापत्र में युवाओं से सबसे पहले नौकरी पक्की करने की गारंटी का वादा किया था. मोदी सरकार ने इस बजट में उसका नकल किया है, लेकिन नौकरी किसे मिलेगी यह सरकार तय करेगी. इसमें प्रावधान क्या होंगे यह साफ नहीं किया गया है. जबकि कांग्रेस ने अपने घोषणापत्र में सभी युवाओं को नौकरी देने की बात कही थी. डॉ. अजय कुमार का कहना है कि इस बजट से जमीनी स्तर पर किसानों को कोई लाभ नहीं पहुंचेगा.

किसानों को नहीं मिला कोई खास फायदा

किसानों को जैविक खेती सिखाने वाली कंपनियों को इससे फायदा होने वाला है और किसानों के हाथ कुछ भी लगने वाला नहीं है. सरकार को फसलों की कीमत देनी चाहिए, मुफ्त बिजली, सस्ती खाद देनी चाहिए, खेती के उपकरणों पर जीएसटी कम करना चाहिए जो कि बजट में ऐसा कुछ भी नहीं दिखा. डॉ. अजय ने कहा कि बजट में मनरेगा का कोई जिक्र नहीं किया गया, जिससे ग्रामीण क्षेत्रों में प्रति वर्ष लाखों रोजगारों का सृजन होता है. वहीं, स्वास्थय और शिक्षा पर कोई विशेष फोकस नहीं है. इनकम टैक्स में नौकरी पेशा वाले लोगों के लिए भी कोइ खास छूट नहीं दी गई. जबकि पूंजीपतियों को राहत देने की बात कही गई है. इससे साफ पता चलता है कि अमीरों को रिबेट और मध्यम वर्ग के लिए डिबेट वाला बजट है. यह एक निराशाजनक बजट है.

ये भी पढ़ें: आम बजट 2024: सीपी सिंह ने की मुद्रा लोन की राशि बढ़ाए जाने की सराहना, कहा- इससे साफ पता चलता है केंद्र सरकार की सोच क्या है

ये भी पढ़ें: केंद्रीय बजट में क्या मिला झारखंड को? आर्थिक मामलों के जानकार, आदिवासी संगठन और राजनीतिक दलों की मिलीजुली प्रतिक्रिया

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.