पलामूः कांग्रेस स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक 31 अगस्त और एक सितंबर को रांची में होगी. इस बैठक में विधानसभा चुनाव के प्रत्याशियों के नामों की समीक्षा होगी. स्क्रीनिंग कमेटी अलग-अलग कैटेगरी में प्रत्याशियों के नामों की समीक्षा करेगी. इस दौरान कांग्रेस के जिला अध्यक्ष, पूर्व विधायक और मंत्री भी मौजूद रहेंगे. कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष केशव महतो कमलेश बुधवार को पलामू में संवाद कार्यक्रम में ये बातें बताई हैं.
प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि 28 अगस्त प्रत्याशियों के आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि थी. प्रत्याशी अपना आवेदन जिला अध्यक्ष के समक्ष जमा कर सकते थे. जिला अध्यक्ष प्रत्याशियों के आवेदन को स्क्रीनिंग कमेटी के समक्ष जमा करेंगे. प्रदेश अध्यक्ष केशव महतो कमलेश ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि गठबंधन का फैसला आलाकमान करेगी. उन्होंने कहा कि कार्यकर्ता पहले कांग्रेसी बने बाद में व्यक्तिवादी सोच रखें.
व्यक्तिवादी सोच रखने से कार्यकर्ताओं को दुख होगा. सभी को एकजुट होकर पार्टी को मजबूत बनाने की जरूरत है. प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि एक बार सोचने की जरूरत है कि आखिर कौन सी मजबूरी में गठबंधन करना पड़ रहा है. कार्यकर्ता खुद को मजबूत करें. प्रत्याशी का फैसला आलाकमान करेगी लेकिन जो भी प्रत्याशी होगा कार्यकर्ताओं के बीच का होगा.
कांग्रेस ने तैयार की है दो रणनीति, एक एक सीट पर 70 से 80 आवेदन मिले
संवाद कार्यक्रम में बोलते हुए झारखंड सरकार के वित्त मंत्री रामेश्वर उरांव ने कहा कि एक-एक विधानसभा सीट पर 70 से 80 आवेदन मिले हैं. आवेदन बता रहा है कि पार्टी कितनी मजबूत हुई है. रामेश्वर उरांव ने कहा कि पार्टी ने विधानसभा चुनाव को लेकर दो रणनीति तैयार की है. 18 विधानसभा सीट पर विधायक हैं, इसके अलावा 16, 17 अन्य सीटों को जीत जाए. पलामू में कार्यकर्ताओं के भावनाओं का ध्यान रखा जाएगा. इस बार अधिक से अधिक सीटों पर चुनाव लड़ेगी पार्टी.
पलामू के सभी विधानसभा सीट पर चुनाव लड़ने की उठी मांग
संवाद कार्यक्रम में संबोधित करते हुए कार्यकर्ताओं ने पलामू की सभी पांच विधानसभा सीटों पर चुनाव लड़ने की मांग की. पार्टी कार्यकर्ताओं ने कहा कि छतरपुर और हुसैनाबाद विधानसभा सीट पर लंबे वक्त से पार्टी चुनाव नहीं लड़ी है. लोकसभा चुनाव के दौरान भी कांग्रेस को समझौता करना पड़ा था लेकिन अब समझौता करने की जरूरत नहीं है. संवाद कार्यक्रम को पूर्व मंत्री ददई दुबे, केएन त्रिपाठी, पूर्व विधायक देवेंद्र कुमार सिंह उर्फ बिट्टू सिंह, कांग्रेस प्रवक्ता मोहम्मद तौसीफ, जिला अध्यक्ष जैश रंजन पाठक उर्फ बिट्टू पाठक ने संबोधित किया.
ये भी पढ़ेंः