ETV Bharat / state

लोकसभा चुनाव 2024: कांग्रेस का दावा- दिल्ली की सातों सीटों पर जीत दर्ज करेगा इंडिया गठबंधन - AAP और कांग्रेस सीट बंटवारा

Loksabha Election 2024: लोकसभा चुनाव के लिए दिल्ली में AAP-कांग्रेस के बीच गठबंधन पर बात बन गई है. दोनों पार्टियों के बीच दिल्ली में 4-3 फॉर्मूले पर सहमति बनी है.

दिल्ली कांग्रेस अध्यक्ष अरविंदर सिंह लवली
दिल्ली कांग्रेस अध्यक्ष अरविंदर सिंह लवली
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Feb 24, 2024, 5:32 PM IST

लोकसभा चुनाव 2024

नई दिल्ली: लोकसभा चुनाव में बीजेपी को मात देने के लिए आम आदमी पार्टी और कांग्रेस के बीच दिल्ली समेत कई अन्य राज्यों में सीट शेयरिंग को लेकर समझौता हो गया है. दिल्ली में दोनों पार्टियों के बीच 4-3 के फॉर्मूले पर बात बनी है. सात लोकसभा सीटों वाली दिल्ली में चार सीटों पर आम आदमी पार्टी तो तीन सीटों पर कांग्रेस चुनाव लड़ेगी. वहीं, कांग्रेस का कहना है कि इस बार इंडिया गठबंधन दिल्ली की सातों सीटों पर जीत दर्ज करेगा.

दिल्ली की सात लोकसभा सीटों में से चार पश्चिमी दिल्ली, दक्षिणी दिल्ली, नई दिल्ली और पूर्वी दिल्ली पर आम आदमी पार्टी चुनाव लड़ेगी. वहीं कांग्रेस चांदनी चौक, उत्तर पूर्वी दिल्ली और उत्तर पश्चिमी दिल्ली सीट से चुनाव लड़ेगी. लेकिन, इस बार नई दिल्ली की वीवीआईपी लोकसभा सीट आप के खाते में गई है. इस लिहाज से कांग्रेस नेता सोनिया गांधी, राहुल गांधी, प्रियंका गांधी, पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह समेत कई वीवीआईपी नेता आप पार्टी को वोट देते हुए नज़र आएंगे.

ईटीवी भारत से बातचीत करते हुए दिल्ली कांग्रेस अध्यक्ष अरविंदर सिंह लवली ने कहा कि दिल्ली के अलावा कई राज्यों में आप और कांग्रेस की सीटों को लेकर सहमति बन गई है. दोनों ही पार्टियों के कार्यकर्ता एक साथ एक-दूसरे का प्रचार भी करेंगे, क्योंकि सवाल लोकतंत्र को बचाने का है. बीजेपी लोकतंत्र की हत्या कर रही है. दिल्ली में हम लोग मजबूती के साथ चुनाव लड़ेंगे.

वहीं, पंजाब में साथ ना होने के सवाल पर लवली ने कहा कि वहां के समीकरण अलग है, इसलिए वहां साथ नहीं है. लेकिन अन्य जगहों पर सहमति के साथ मिलकर चुनाव लड़ेंगे. ईडी और सीबीआई के सवाल पर उन्होंने कहा कि वह कभी भ्रष्टाचार और घोटाले के पक्ष में नहीं है. लेकिन विपक्ष के लोगों पर जब जांच एजेंसियों के द्वारा अटैक किया जायेगा तो चुप नहीं बैठेंगे.

वहीं, हरियाणा और दिल्ली कांग्रेस के प्रभारी दीपक बावरिया ने कहा कि लोकतंत्र को बचाने के लिए आज हम एक साथ आए हैं. बीजेपी किसान विरोधी, युवा विरोधी, महिला विरोधी, सरकारी नौकरी विरोधी सरकार है. देश के अंदर किस तरह से केंद्र की बीजेपी सरकार जनरल डायर की तरह अत्याचार कर रही है. युवाओं को नौकरी की जगह लाठियों से स्वागत किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि इस बार इंडिया गठबंधन दिल्ली की सातों सीटों पर जीत दर्ज करेगी.

लोकसभा चुनाव 2024

नई दिल्ली: लोकसभा चुनाव में बीजेपी को मात देने के लिए आम आदमी पार्टी और कांग्रेस के बीच दिल्ली समेत कई अन्य राज्यों में सीट शेयरिंग को लेकर समझौता हो गया है. दिल्ली में दोनों पार्टियों के बीच 4-3 के फॉर्मूले पर बात बनी है. सात लोकसभा सीटों वाली दिल्ली में चार सीटों पर आम आदमी पार्टी तो तीन सीटों पर कांग्रेस चुनाव लड़ेगी. वहीं, कांग्रेस का कहना है कि इस बार इंडिया गठबंधन दिल्ली की सातों सीटों पर जीत दर्ज करेगा.

दिल्ली की सात लोकसभा सीटों में से चार पश्चिमी दिल्ली, दक्षिणी दिल्ली, नई दिल्ली और पूर्वी दिल्ली पर आम आदमी पार्टी चुनाव लड़ेगी. वहीं कांग्रेस चांदनी चौक, उत्तर पूर्वी दिल्ली और उत्तर पश्चिमी दिल्ली सीट से चुनाव लड़ेगी. लेकिन, इस बार नई दिल्ली की वीवीआईपी लोकसभा सीट आप के खाते में गई है. इस लिहाज से कांग्रेस नेता सोनिया गांधी, राहुल गांधी, प्रियंका गांधी, पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह समेत कई वीवीआईपी नेता आप पार्टी को वोट देते हुए नज़र आएंगे.

ईटीवी भारत से बातचीत करते हुए दिल्ली कांग्रेस अध्यक्ष अरविंदर सिंह लवली ने कहा कि दिल्ली के अलावा कई राज्यों में आप और कांग्रेस की सीटों को लेकर सहमति बन गई है. दोनों ही पार्टियों के कार्यकर्ता एक साथ एक-दूसरे का प्रचार भी करेंगे, क्योंकि सवाल लोकतंत्र को बचाने का है. बीजेपी लोकतंत्र की हत्या कर रही है. दिल्ली में हम लोग मजबूती के साथ चुनाव लड़ेंगे.

वहीं, पंजाब में साथ ना होने के सवाल पर लवली ने कहा कि वहां के समीकरण अलग है, इसलिए वहां साथ नहीं है. लेकिन अन्य जगहों पर सहमति के साथ मिलकर चुनाव लड़ेंगे. ईडी और सीबीआई के सवाल पर उन्होंने कहा कि वह कभी भ्रष्टाचार और घोटाले के पक्ष में नहीं है. लेकिन विपक्ष के लोगों पर जब जांच एजेंसियों के द्वारा अटैक किया जायेगा तो चुप नहीं बैठेंगे.

वहीं, हरियाणा और दिल्ली कांग्रेस के प्रभारी दीपक बावरिया ने कहा कि लोकतंत्र को बचाने के लिए आज हम एक साथ आए हैं. बीजेपी किसान विरोधी, युवा विरोधी, महिला विरोधी, सरकारी नौकरी विरोधी सरकार है. देश के अंदर किस तरह से केंद्र की बीजेपी सरकार जनरल डायर की तरह अत्याचार कर रही है. युवाओं को नौकरी की जगह लाठियों से स्वागत किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि इस बार इंडिया गठबंधन दिल्ली की सातों सीटों पर जीत दर्ज करेगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.