रांची: भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस ने रविवार को झारखंड में 20 मई को होने वाले पांचवें चरण के मतदान के लिए अपने स्टार प्रचारकों की सूची जारी कर दी है. अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के राष्ट्रीय महासचिव केसी वेणुगोपाल के हस्ताक्षर से जारी झारखंड प्रदेश के लिए जारी स्टार प्रचारकों की सूची में कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, कांग्रेस संसदीय बोर्ड की चेयरपर्सन और पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी, पूर्व अध्यक्ष और सांसद राहुल गांधी, पार्टी की महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा का भी नाम शामिल है. इस सूची में झारखंड कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर, कांग्रेस विधायक दल के नेता आलमगीर आलम और अन्य नेताओं के नाम शामिल हैं.
आइये ! जानें किन-किन नेताओं के नाम हैं कांग्रेस के स्टार प्रचारकों की सूची में
कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, सोनिया गांधी, राहुल गांधी, प्रियंका गांधी वाड्रा, केसी वेणुगोपाल, गुलाम अहमद मीर, राजेश ठाकुर, भूपेश बघेल, हिमाचल प्रदेश के सीएम सुखविंदर सिंह सुक्कू, तेलांगना के मुख्यमंत्री ए रेवंत रेड्डी, सलमान खुर्शीद, जयराम रमेश, तारिक अनवर, डॉ अजय कुमार, सुबोध कांत सहाय, राणा केपी सिंह, आलमगीर आलम, बादल पत्रलेख, बन्ना गुप्ता, इमरान प्रतापगढ़ी, सुप्रिया श्रीनेत, दीपिका पांडेय सिंह, पूर्व सांसद फुरकान अंसारी, पूर्व मंत्री चंद्रशेखर दुबे उर्फ ददई दुबे, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष प्रदीप कुमार बालमुचू, बंधु तिर्की, जलेश्वर महतो, शहजाद अनवर, रामचंद्र सिंह, विधायक अंबा प्रसाद, उमाशंकर अकेला, पूर्व मंत्री योगेंद्र साव, पूर्व विधायक ममता देवी, अशोक चौधरी, हिन्दू धार्मिक न्यास बोर्ड के अध्यक्ष जयशंकर पाठक, कांग्रेस के संगठन महासचिव अमूल्य नीरज खालखो, केदार पासवान, महिला कांग्रेस की प्रदेश अध्यक्ष गुंजन सिंह, युवा कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अभिजीत राज का नाम शामिल हैं.
जिन क्षेत्रों में मतदान होना है उन क्षेत्रों के विधायकों के भी हैं सूची में नाम
झारखंड कांग्रेस के संगठन महासचिव अमूल्य नीरज खालखो ने बताया कि पांचवें चरण के मतदान के लिए जारी स्टार प्रचारकों की सूची में राष्ट्रीय और राज्य स्तरीय नेताओं के साथ-साथ जिस-जिस लोकसभा क्षेत्र में मतदान होना हैं उस क्षेत्र या आसपास के कांग्रेस विधायक को भी स्टार प्रचारक बनाया गया है.
राहुल गांधी की सभा के बाद चुनाव प्रचार में आएगी तेजी
झारखंड में कांग्रेस के चुनाव प्रचार का मोमेंटम नहीं पकड़ने के सवाल पर अमूल्य नीरज खालखो ने कहा कि अभी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी झूठ बोलकर राज्य से गए हैं. ऐसे में ऐसा लगता होगा कि कांग्रेस का चुनाव प्रचार मोमेंटम नहीं पकड़ रहा है, लेकिन यह सही नहीं है. हमारे प्रदेश प्रभारी और अन्य नेता लगातार जनता के बीच हैं. राहुल गांधी की 07 मई की चुनावी सभा से चुनाव प्रचार में और तेजी आएगी.
ये भी पढ़ें-