रायपुर: अपने दो दिनों के चुनावी दौरे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी छत्तीसगढ़ में हैं. तय कार्यक्रम के मुताबिक पीएम मोदी चुनावी सभा के बाद रात्रि विश्राम रायपुर राजभवन में करेंगे. कांग्रेस ने पीएम के राजभवन में रुकने पर आपत्ति जताई है. कांग्रेस का कहना है कि पीएम चुनाव आयोग के नियमों के मुताबिक राजभवन में नहीं रुक सकते हैं. कांग्रेस का कहना है कि आदर्श आचार संहिता इस बात की इजाजत नहीं देता है कि पीएम चुनावी कार्यक्रम के दौरान राजभवन में रुकें.
पीएम की शिकायत करने चुनाव आयोग पहुंची कांग्रेस: पीएम राजभवन में रुकेंगे इस बात की जानकारी जैसे ही कांग्रेस को लगी, पार्टी का एक प्रतिनिधि मंडल रायपुर चुनाव आयोग के दफ्तर पहुंच गया. पार्टी ने शिकायत दर्ज कराते हुए कहा कि पीएम राजभवन में कैसे रुक सकते हैं. कांग्रेस का कहना है कि पीएम अगर राजभवन में रुकते हैं तो ये सीधा सीधा आचार संहिता का उल्लंघन होगा. कांग्रेस के नेताओं का कहना है कि पीएम के राजभवन में रुकने पर चुनाव आयोग रोक लगाए.
''प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी चुनाव प्रचार के लिए छत्तीसगढ़ आ रहे हैं. इस दौरान वो राज भवन में रुकेंगे जो चुनाव आयोग के निर्देशों के मुताबिक आपत्तिजनक है. यह आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन होगा. हमारी निर्वाचन आयोग से मांग है कि प्रधानमंत्री के राज भवन में रुकने पर रोक लगाई जाए. - सुशील आनंद शुक्ला, अध्यक्ष, कांग्रेस मीडिया विभाग
दो दिवसीय चुनाव प्रचार पर पीएम पहुंचे हैं छत्तीसगढ़: छत्तीसगढ़ में दूसरे चरण पर तीन सीटों पर मतदान होना है. प्रधानमंत्री मोदी दूसरे चरण में वोटिंग से पहले प्रचार के लिए पहुंचे हैं. मोदी की सबसे पहली सभा सक्ती में हुई. पीएम की दूसरी सभा धमतरी के श्यामतराई में हो रही है. 24 अप्रैल को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की विशाल आमसभा अंबिकापुर में होनी है.