ETV Bharat / state

रांची में अमित शाह के रोड शो पर कांग्रेस ने खड़े किए सवाल, पूछा - जिन इलाकों में बीजेपी मजबूत वहां रोड शो क्यों? - Amit Shah road show in Ranchi

Amit Shah road show in Ranchi. रांची में गृह मंत्री अमित शाह के रोड शो को लेकर कांग्रेस नेताओं ने तंज कसा है. कांग्रेस के प्रदेश महासचिव ने कहा कि राहुल गांधी के पांच न्याय और 25 गारंटी से घबराकर पीएम और गृह मंत्री रोड शो कर रहे हैं. वहीं कांग्रेस के इस तंज पर भाजपा की ओर से जवाब दिया गया है.

Amit Shah road show in Ranchi
राकेश सिन्हा और शिवपूजन पाठक (फाइल फोटो) (ईटीवी भारत)
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : May 18, 2024, 6:45 AM IST

अमित शाह के रोड शो पर नेताओं के बयान (ईटीवी भारत)

रांची : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के रांची में रोड शो के बाद शुक्रवार को गृह मंत्री अमित शाह का रोड शो रांची के चुटिया इलाके में हुआ. पहले पीएम नरेंद्र मोदी और फिर गृह मंत्री अमित शाह के रोड शो पर झारखंड कांग्रेस ने तंज कसा है.

कांग्रेस के प्रदेश महासचिव राकेश सिन्हा ने कहा कि दरअसल, कांग्रेस की लोकप्रियता और हमारे नेता राहुल गांधी की पांच न्याय-25 गारंटी ने पीएम-एचएम यानी प्रधानमंत्री, गृह मंत्री को बेचैन कर दिया है, इसीलिए अब गृह मंत्री अमित शाह इलाकों और गलियों में रोड शो कर रहे हैं.

राकेश सिन्हा ने कहा कि अब प्रधानमंत्री और गृह मंत्री वार्ड-वार्ड जाकर रोड शो करने लगें तो किसी को आश्चर्य नहीं होना चाहिए. उन्होंने रोड शो पर सवाल उठाते हुए कहा कि 2014 और 2019 के विधानसभा-लोकसभा चुनाव में बीजेपी को इस इलाके में बढ़त मिली थी, बावजूद इसके, अमित शाह को उस इलाके में रोड शो दिया गया. ऐसा उन्हें इसलिए करना पड़ रहा है क्योंकि उन्हें डर है कि कहीं उनके समर्थक और कोर वोटर भी राहुल गांधी के 05 न्याय और 25 गारंटी की ओर आकर्षित न हो जाएं.

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के चुटिया इलाके में रोड शो करने पर कांग्रेस के तंज का जवाब देते हुए प्रदेश बीजेपी के मीडिया प्रभारी शिवपूजन पाठक ने कहा कि हमें एक लोकसभा क्षेत्र में दो नहीं बल्कि दस रोड शो करें, इससे कांग्रेस नेताओं को परेशानी क्यों हो रही है?

शिवपूजन पाठक ने कहा कि कांग्रेस की डूबती नैया के कारण कांग्रेस नेता और कार्यकर्ता ईर्ष्या, हताशा और निराशा में इस तरह के बयान दे रहे हैं. कांग्रेस में ऐसे नेताओं की कमी नहीं है जो सेल्फ गोल करने में माहिर हैं.

यह भी पढ़ें: केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह का रांची में रोड शो, 1300 मीटर की दूरी एक घंटे में की तय, लोगों से मांगा वोट - AMIT SHAH ROAD SHOW

यह भी पढ़ें: बीजेपी की सरकार बनी को संविधान बदल कर आदिवासियों का हक छीन लेगी सरकार, आदिवासियों को नहीं देखना चाहते खुशहाल: कल्पना सोरेन - Lok Sabha Election 2024

यह भी पढ़ें: राहुल गांधी पर झारखंड हाईकोर्ट ने लगाया जुर्माना, गृह मंत्री अमित शाह से जुड़े मामले पर कार्रवाई - Fine on Rahul Gandhi

अमित शाह के रोड शो पर नेताओं के बयान (ईटीवी भारत)

रांची : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के रांची में रोड शो के बाद शुक्रवार को गृह मंत्री अमित शाह का रोड शो रांची के चुटिया इलाके में हुआ. पहले पीएम नरेंद्र मोदी और फिर गृह मंत्री अमित शाह के रोड शो पर झारखंड कांग्रेस ने तंज कसा है.

कांग्रेस के प्रदेश महासचिव राकेश सिन्हा ने कहा कि दरअसल, कांग्रेस की लोकप्रियता और हमारे नेता राहुल गांधी की पांच न्याय-25 गारंटी ने पीएम-एचएम यानी प्रधानमंत्री, गृह मंत्री को बेचैन कर दिया है, इसीलिए अब गृह मंत्री अमित शाह इलाकों और गलियों में रोड शो कर रहे हैं.

राकेश सिन्हा ने कहा कि अब प्रधानमंत्री और गृह मंत्री वार्ड-वार्ड जाकर रोड शो करने लगें तो किसी को आश्चर्य नहीं होना चाहिए. उन्होंने रोड शो पर सवाल उठाते हुए कहा कि 2014 और 2019 के विधानसभा-लोकसभा चुनाव में बीजेपी को इस इलाके में बढ़त मिली थी, बावजूद इसके, अमित शाह को उस इलाके में रोड शो दिया गया. ऐसा उन्हें इसलिए करना पड़ रहा है क्योंकि उन्हें डर है कि कहीं उनके समर्थक और कोर वोटर भी राहुल गांधी के 05 न्याय और 25 गारंटी की ओर आकर्षित न हो जाएं.

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के चुटिया इलाके में रोड शो करने पर कांग्रेस के तंज का जवाब देते हुए प्रदेश बीजेपी के मीडिया प्रभारी शिवपूजन पाठक ने कहा कि हमें एक लोकसभा क्षेत्र में दो नहीं बल्कि दस रोड शो करें, इससे कांग्रेस नेताओं को परेशानी क्यों हो रही है?

शिवपूजन पाठक ने कहा कि कांग्रेस की डूबती नैया के कारण कांग्रेस नेता और कार्यकर्ता ईर्ष्या, हताशा और निराशा में इस तरह के बयान दे रहे हैं. कांग्रेस में ऐसे नेताओं की कमी नहीं है जो सेल्फ गोल करने में माहिर हैं.

यह भी पढ़ें: केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह का रांची में रोड शो, 1300 मीटर की दूरी एक घंटे में की तय, लोगों से मांगा वोट - AMIT SHAH ROAD SHOW

यह भी पढ़ें: बीजेपी की सरकार बनी को संविधान बदल कर आदिवासियों का हक छीन लेगी सरकार, आदिवासियों को नहीं देखना चाहते खुशहाल: कल्पना सोरेन - Lok Sabha Election 2024

यह भी पढ़ें: राहुल गांधी पर झारखंड हाईकोर्ट ने लगाया जुर्माना, गृह मंत्री अमित शाह से जुड़े मामले पर कार्रवाई - Fine on Rahul Gandhi

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.