रांची : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के रांची में रोड शो के बाद शुक्रवार को गृह मंत्री अमित शाह का रोड शो रांची के चुटिया इलाके में हुआ. पहले पीएम नरेंद्र मोदी और फिर गृह मंत्री अमित शाह के रोड शो पर झारखंड कांग्रेस ने तंज कसा है.
कांग्रेस के प्रदेश महासचिव राकेश सिन्हा ने कहा कि दरअसल, कांग्रेस की लोकप्रियता और हमारे नेता राहुल गांधी की पांच न्याय-25 गारंटी ने पीएम-एचएम यानी प्रधानमंत्री, गृह मंत्री को बेचैन कर दिया है, इसीलिए अब गृह मंत्री अमित शाह इलाकों और गलियों में रोड शो कर रहे हैं.
राकेश सिन्हा ने कहा कि अब प्रधानमंत्री और गृह मंत्री वार्ड-वार्ड जाकर रोड शो करने लगें तो किसी को आश्चर्य नहीं होना चाहिए. उन्होंने रोड शो पर सवाल उठाते हुए कहा कि 2014 और 2019 के विधानसभा-लोकसभा चुनाव में बीजेपी को इस इलाके में बढ़त मिली थी, बावजूद इसके, अमित शाह को उस इलाके में रोड शो दिया गया. ऐसा उन्हें इसलिए करना पड़ रहा है क्योंकि उन्हें डर है कि कहीं उनके समर्थक और कोर वोटर भी राहुल गांधी के 05 न्याय और 25 गारंटी की ओर आकर्षित न हो जाएं.
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के चुटिया इलाके में रोड शो करने पर कांग्रेस के तंज का जवाब देते हुए प्रदेश बीजेपी के मीडिया प्रभारी शिवपूजन पाठक ने कहा कि हमें एक लोकसभा क्षेत्र में दो नहीं बल्कि दस रोड शो करें, इससे कांग्रेस नेताओं को परेशानी क्यों हो रही है?
शिवपूजन पाठक ने कहा कि कांग्रेस की डूबती नैया के कारण कांग्रेस नेता और कार्यकर्ता ईर्ष्या, हताशा और निराशा में इस तरह के बयान दे रहे हैं. कांग्रेस में ऐसे नेताओं की कमी नहीं है जो सेल्फ गोल करने में माहिर हैं.