सरगुजा : नगरीय निकाय चुनाव में चना बड़ा मुद्दा बन रहा है, छत्तीसगढ़ की राशन दुकानों से चना गायब है.अम्बिकापुर में भी लोगों को तीन महीने से चना नहीं मिला है. सरकार की इस कमी को कांग्रेस लोगों को बता रही है. मतदाता भी चना नहीं मिलने से नाराज हैं.
निकाय चुनाव में चना बना मुद्दा : आपको बता दें कि सरगुजा समेत पूरे राज्य में राशन दुकानों में चने की सप्लाई बंद है. आबंटन नही आने के कारण हितग्राहियों को राशन के साथ चना नहीं मिल रहा है. इस संबंध में हमने पूर्व में भी पड़ताल की थी तो पता चला था कि नए टेंडर के कारण चना नहीं आ रहा है. लेकिन टेंडर हो चुके हैं और जल्द ही चना राशन दुकानों में उपलब्ध होगा. लेकिन स्थिति वैसी ही है एक बार फिर 3 महीने से राशन दुकान से चना गायब है और कांग्रेस निकाय चुनाव में इसे मुद्दा बना रही है.
जब हम लोग जनसंपर्क में गए तो लोग खासे नाराज दिखे. बीजेपी ने गरीबों के राशन में डाका डाला है .उस पैसे से वो चुनाव का फंड इकट्ठा कर रहे हैं. लेकिन गरीबों का चना नहीं मिलने का खामियाजा बीजेपी को निकाय चुनाव में हार के रूप में देखना होगा- जेपी श्रीवास्तव, प्रदेश उपाध्यक्ष
इधर कांग्रेस के आरोपों पर पलटवार करते हुए भाजपा नेता प्रशांत त्रिपाठी ने कांग्रेस को ही चना चोर कह दिया है.
आज जो राशन दुकानों से चना गायब है वो पूर्व के कांग्रेस सरकार की देन है. उनके कारनामो के कारण चना नहीं मिल पा रहा है. जनता इस बात को समझ रही है की चना चोर तो कांग्रेस ही है. अब भाजपा आ गई है तो इन चोरों को पकड़ रही है और जेल भेज रही है. निश्चित रूप से जल्द ही चना लोगों को मिलेगा - प्रशांत त्रिपाठी, बीजेपी नेता
क्या चना करेगा खेल : कांग्रेस ने बीजेपी की सरकार पर आरोप लगाया है कि ये गरीबों के चने में डाका डालकर चुनाव के लिए फंड इकट्ठा कर रहे हैं. वहीं कांग्रेस के आरोप पर पलटवार करते हुए बीजेपी ने कांग्रेस की पूर्व सरकार को चना चोर कह दिया है. अब देखना ये होगा कि राशन दुकान से चना गायब होने का खामियाजा निकाय चुनाव में किसे भुगतना पड़ेगा. जनता चने का बदला वर्तमान की बीजेपी सरकार से लेगी या फिर पूर्व में सत्ता में बैठी कांग्रेस सरकार पर इसका ठीकरा फूटेगा.
अमेरिका से लाए गए भारतीयों के साथ दुर्व्यवहार, देश का अपमान नहीं सहेगी कांग्रेस : टीएस सिंहदेव
मीनल चौबे पर दीप्ति दुबे का पलटवार, कहा शून्य दशमलव नहीं पता और चलाएंगी निगम