भीलवाड़ा: भजनलाल सरकार की कैबिनेट ने प्रदेश में नए बनाए गए जिलों में से नौ जिलों और तीन संभागों को समाप्त कर दिया है. इसमें शाहपुरा भी शामिल है. भजनलाल सरकार के निर्णय के विरोध में रविवार को जहां शाहपुरा कस्बा बंद रहा. वहीं, कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने सोमवार को शाहपुरा में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा और स्थानीय विधायक के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया.
प्रदेश कांग्रेस कमेटी सदस्य संदीप जीनगर ने बताया कि शाहपुरा में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने एसडीएम कार्यालय के बाहर प्रदर्शन किया. प्रदर्शनकारियों ने मुख्यमंत्री और विधायक के खिलाफ नारेबाजी की. प्रदर्शन के दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने एसडीएम साक्षीपुरी को राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपा और जिले का दर्जा बहाल करने की मांग की. प्रदर्शनकारियों ने कहा कि जिले को बचाने के लिए आंदोलन जारी रहेगा.
पढ़ें: 17 महीने में फिर से बदला राजस्थान का भूगोल, जानें किस संभाग में रहेंगे कौन से जिले
आमजन में रोष: प्रदेश कांग्रेस कमेटी सदस्य जीनगर ने कहा कि प्रदेश में जब गहलोत सरकार सत्ता में थी, तब शाहपुरा को नया जिला बनाया था. जिला बनने से शाहपुरा में विकास के नए आयाम स्थापित होते, लेकिन वर्तमान सरकार ने शाहपुरा से जिले का दर्जा छीन लिया. इससे आम लोगों में काफी रोष है. उन्होंने कहा कि जिला बहाली तक विरोध प्रदर्शन करते रहेंगे. विरोध प्रदर्शन के दौरान मंडल अध्यक्ष कैलाश फामड़ा, पूर्व ब्लॉक अध्यक्ष अशोक भारद्वाज, पीसीसी सदस्य संदीप जीनगर, पूर्व पीसीसी सदस्य राजकुमार बैरवा, गांधी दर्शन समिति के अविनाश शर्मा, पूर्व पालिका उपाध्यक्ष नमन ओझा और पूर्व नगर अध्यक्ष राजेंद्र चौधरी सहित कई कार्यकर्ता मौजूद थे.