ETV Bharat / state

अमित शाह के बयान पर सियासत गर्म, कांग्रेस ने किया प्रदर्शन, सौंपा ज्ञापन - CONGRESS PROTESTED IN DHOLPUR

अमित शाह के संसद में अंबेडकर पर दिए गए बयान के विरोध में धौलपुर में कांग्रेस ने प्रदर्शन किया और कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा.

Congress Protested in Dholpur
धौलपुर में कांग्रेस ने किया प्रदर्शन (Etv Bharat Dholpur)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Dec 24, 2024, 4:54 PM IST

धौलपुर: देश के गृहमंत्री अमित शाह द्वारा संसद में डॉक्टर भीमराव अंबेडकर को लेकर दिए गए बयान के विरोध में मंगलवार को जिला कांग्रेस ने शहर में विरोध प्रदर्शन किया. इस दौरान शहर में जुलूस निकाला गया. यह शहर के मुख्यमार्गों से होकर गुजरा. इसमें बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता शामिल हुए. बाद में कलेक्ट्रेट पहुंचकर प्रदर्शन किया और कलेक्टर को प्रधानमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा.

राजाखेड़ा के विधायक रोहित बोहरा ने बताया कि जिला कांग्रेस कमेटी के नेतृत्व में गांधी पार्क में बैठक का आयोजन किया. यहां गृहमंत्री शाह की ओर से अंबेडकर पर की गई कथित टिप्पणी की निंदा की गई. बोहरा ने कहा कि संसद में गृहमंत्री ने तुष्टिकरण की राजनीति की है.

धौलपुर में कांग्रेस ने किया प्रदर्शन (Etv Bharat Dholpur)

पढ़ें: गृह मंत्री शाह के इस्तीफे की मांग को लेकर जोधपुर में सड़कों पर उतरे कांग्रेस कार्यकर्ता

बोहरा ने बताया कि अंबेडकर का अपमान किया है. उन्होंने कहा कि भाजपा की मंशा संविधान के खिलाफ रही है. भाजपा सरकार जब से सत्ता में आई है. संविधान की विपरीत दिशा में काम कर रही है. बीजेपी कभी भी संविधान की विचारधारा पर नहीं चलती है. कांग्रेस गृह मंत्री शाह के बयान की निंदा करती है. बैठक के बाद कांग्रेस के नेता एवं कार्यकर्ताओं ने आधा घंटा तक कलेक्ट्रेट कार्यालय पर बीजेपी के खिलाफ प्रदर्शन किया. जिला कलेक्टर श्रीनिधि बीटी को प्रधानमंत्री के नाम ज्ञापन दिया.

धौलपुर: देश के गृहमंत्री अमित शाह द्वारा संसद में डॉक्टर भीमराव अंबेडकर को लेकर दिए गए बयान के विरोध में मंगलवार को जिला कांग्रेस ने शहर में विरोध प्रदर्शन किया. इस दौरान शहर में जुलूस निकाला गया. यह शहर के मुख्यमार्गों से होकर गुजरा. इसमें बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता शामिल हुए. बाद में कलेक्ट्रेट पहुंचकर प्रदर्शन किया और कलेक्टर को प्रधानमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा.

राजाखेड़ा के विधायक रोहित बोहरा ने बताया कि जिला कांग्रेस कमेटी के नेतृत्व में गांधी पार्क में बैठक का आयोजन किया. यहां गृहमंत्री शाह की ओर से अंबेडकर पर की गई कथित टिप्पणी की निंदा की गई. बोहरा ने कहा कि संसद में गृहमंत्री ने तुष्टिकरण की राजनीति की है.

धौलपुर में कांग्रेस ने किया प्रदर्शन (Etv Bharat Dholpur)

पढ़ें: गृह मंत्री शाह के इस्तीफे की मांग को लेकर जोधपुर में सड़कों पर उतरे कांग्रेस कार्यकर्ता

बोहरा ने बताया कि अंबेडकर का अपमान किया है. उन्होंने कहा कि भाजपा की मंशा संविधान के खिलाफ रही है. भाजपा सरकार जब से सत्ता में आई है. संविधान की विपरीत दिशा में काम कर रही है. बीजेपी कभी भी संविधान की विचारधारा पर नहीं चलती है. कांग्रेस गृह मंत्री शाह के बयान की निंदा करती है. बैठक के बाद कांग्रेस के नेता एवं कार्यकर्ताओं ने आधा घंटा तक कलेक्ट्रेट कार्यालय पर बीजेपी के खिलाफ प्रदर्शन किया. जिला कलेक्टर श्रीनिधि बीटी को प्रधानमंत्री के नाम ज्ञापन दिया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.